• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च: फुल चार्ज में 456 किलोमीटर की देगी रेंज, कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 16, 2023 07:37 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • 780 Views
  • Write a कमेंट

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैकः 34.5केडब्ल्यूएच (375 किलोमीटर) और 39.4केडब्ल्यूएच (456 किलोमीटर) का ऑप्शन रखा गया है।

Mahindra XUV400

  • महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) तक जाती है।
  • यह दो वेरिएंट्सः ईसी और ईएल में उपलब्ध है।
  • इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस हर वेरिएंट की पहली 5,000 बुकिंग पर मान्य है।
  • इसकी बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी और कार की डिलीवरी मार्च से मिलेगी।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी (Mahindra XUV400 EV) भारत में लॉन्च हो गई है। यह महिंद्रा की पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी प्राइस 15.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी जबकि कार की डिलीवरी मार्च से मिलेगी।

महिंद्रा एक्सयूवी400 प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

कीमत (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम)

ईसी (3.3किलोवॉट चार्जर के साथ)

15.99 लाख रुपये

ईसी (7.2किलोवॉट चार्जर के साथ)

16.49 लाख रुपये

ईएल (7.2किलोवॉट चार्जर के साथ)

18.99 लाख रुपये

Mahindra XUV400 EV

एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक को एक्सयूवी300 पर तैयार किया गया है, हालांकि इसकी साइज को बढ़ाकर 4.2 मीटर किया गया है। एक्सयूवी400 की फोटो पर गौर करें तो इसका डिजाइन और फीचर एक्सयूवी300 वाले ही हैं, लेकिन इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट किए गए हैं जिनमें क्लोज्ड ग्रिल और एक्सटीरियर व इंटीरियर में कूपर हाइलाइट शामिल है।

एक्सयूवी 400 चार कलर शेडः आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू में उपलब्ध है। कुछ पेंट के साथ इसमें कूपर कलर रूफ का ऑप्शन भी रखा गया है।

Mahindra XUV400 EV cabin

इसके केबिन में सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर भी कूपर हाइलाइट देखा जा सकता है। महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में अपडेट ईवी स्पेसिफिक एमआईडी और ईवी रिलेटेड 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी है। इसके अलवा इसमें मैनुअल एसी, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और कई एक्टिव सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

Mahindra XUV400 instrument cluster

एक्सयूवी400 ईवी में दो बैटरी पैकः 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच का विकल्प मिलता है, जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगी मोटर 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। एक्सयूवी400 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.3 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें फन, फास्ट और फीयरलेस ड्राइव मोड दिए गए हैं।

7.2 किलोवॉट एसी वॉलबॉक्स चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट लगते हैं। 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 13 घंटा लेती है। एक्सयूवी400 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी को चार्ज होने में आधा घंटा से भी कम समय लगता है।

Mahindra XUV400 EV rear

महिंद्रा एक्सयूवी300 की डिलीवरी मार्च से शुरू होगी। महिंद्रा की योजना एक साल के अंदर इसकी 20,000 यूनिट डिलीवर करने की है। इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स से रहेगा। यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से एक अफोर्डेबल ऑप्शन है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ऑन रोड प्राइस

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैकः 34.5केडब्ल्यूएच (375 किलोमीटर) और 39.4केडब्ल्यूएच (456 किलोमीटर) का ऑप्शन रखा गया है।

Mahindra XUV400

  • महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) तक जाती है।
  • यह दो वेरिएंट्सः ईसी और ईएल में उपलब्ध है।
  • इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस हर वेरिएंट की पहली 5,000 बुकिंग पर मान्य है।
  • इसकी बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी और कार की डिलीवरी मार्च से मिलेगी।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी (Mahindra XUV400 EV) भारत में लॉन्च हो गई है। यह महिंद्रा की पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी प्राइस 15.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी जबकि कार की डिलीवरी मार्च से मिलेगी।

महिंद्रा एक्सयूवी400 प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

कीमत (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम)

ईसी (3.3किलोवॉट चार्जर के साथ)

15.99 लाख रुपये

ईसी (7.2किलोवॉट चार्जर के साथ)

16.49 लाख रुपये

ईएल (7.2किलोवॉट चार्जर के साथ)

18.99 लाख रुपये

Mahindra XUV400 EV

एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक को एक्सयूवी300 पर तैयार किया गया है, हालांकि इसकी साइज को बढ़ाकर 4.2 मीटर किया गया है। एक्सयूवी400 की फोटो पर गौर करें तो इसका डिजाइन और फीचर एक्सयूवी300 वाले ही हैं, लेकिन इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट किए गए हैं जिनमें क्लोज्ड ग्रिल और एक्सटीरियर व इंटीरियर में कूपर हाइलाइट शामिल है।

एक्सयूवी 400 चार कलर शेडः आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू में उपलब्ध है। कुछ पेंट के साथ इसमें कूपर कलर रूफ का ऑप्शन भी रखा गया है।

Mahindra XUV400 EV cabin

इसके केबिन में सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर भी कूपर हाइलाइट देखा जा सकता है। महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में अपडेट ईवी स्पेसिफिक एमआईडी और ईवी रिलेटेड 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी है। इसके अलवा इसमें मैनुअल एसी, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और कई एक्टिव सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

Mahindra XUV400 instrument cluster

एक्सयूवी400 ईवी में दो बैटरी पैकः 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच का विकल्प मिलता है, जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगी मोटर 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। एक्सयूवी400 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.3 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें फन, फास्ट और फीयरलेस ड्राइव मोड दिए गए हैं।

7.2 किलोवॉट एसी वॉलबॉक्स चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट लगते हैं। 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 13 घंटा लेती है। एक्सयूवी400 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी को चार्ज होने में आधा घंटा से भी कम समय लगता है।

Mahindra XUV400 EV rear

महिंद्रा एक्सयूवी300 की डिलीवरी मार्च से शुरू होगी। महिंद्रा की योजना एक साल के अंदर इसकी 20,000 यूनिट डिलीवर करने की है। इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स से रहेगा। यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से एक अफोर्डेबल ऑप्शन है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience