मारुति कारों के एयरबैग कंट्रोलर में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 17,000 से ज्यादा गाड़ियां
प्रकाशित: जनवरी 18, 2023 02:16 pm । स्तुति । मारुति ग्रैंड विटारा
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
मारुति ने व्हीकल ओनर्स को ड्राइव नहीं करने की सलाह दी है जब तक कि इन कारों में प्रभावित पार्ट रिप्लेस नहीं हो जाता है।
- मारुति ने अपनी कारों की कुल 17,362 यूनिट्स वापस बुलाई हैं।
- ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल्स प्रभावित हुए हैं।
- इन मॉडल्स को वापस बुलाने की वजह एयरबैग कंट्रोलर में खराबी बताई गई है।
- एयरबैग कंट्रोलर में खराबी के कारण दुर्घटना की स्थिति में कई बार एयरबैग और सीट बेल्ट प्रीटेंशनर नहीं खुल पाते हैं।
- मारुति इंस्पेक्शन के लिए व्हीकल्स ओनर्स से भी संपर्क करेगी।
मारुति ने ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा की 17,362 यूनिट्स वापस बुलाई (रिकॉल) है। कंपनी के अनुसार इन कारों के एयरबैग कंट्रोलर में खराबी हो सकती है। इन सभी कारों को 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच मैन्युफैक्चर किया गया था।
मारुति गाड़ियों की जांच करने के लिए प्रभावित व्हीकल ओनर्स से संपर्क करेगी, अगर किसी कार में समस्या मिलती है तो खराब पार्ट को फ्री में बदल दिया जाएगा। कंपनी ने व्हीकल ओनर्स को यह भी सलाह दी है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक वे अपने प्रभावित व्हीकल्स को ड्राइव ना करें।
क्या होता है एयरबैग कंट्रोलर ?
एयरबैग कंट्रोलर या एयरबैग कंट्रोल मॉड्यूल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो आपकी कार में कई सारे सेंसर से डेटा लेता है और दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग को खोल देता है। अगर यह डिवाइस कभी ठीक से काम नहीं करती है तो हो सकता है कि आपकी कार में एयरबैग ज़रूरत पड़ने पर ना खुल पाएं।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति द्वारा शोकेस की गई सभी कारों पर डालिए एक नजर
यदि आपके पास भी इन डेट्स पर मैन्युफैक्चर किए गए यह व्हीकल्स हैं, तो ऐसे में जरूरी है कि आप व्हीकल की जल्दी से जल्दी जांच करवाएं। यह पिछले दो महीनों में मारुति का दूसरा बड़ा रिकॉल है।
यह भी देखेंः मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस