• English
  • Login / Register

मारुति कारों के एयरबैग कंट्रोलर में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 17,000 से ज्यादा गाड़ियां

प्रकाशित: जनवरी 18, 2023 02:16 pm । स्तुतिमारुति ग्रैंड विटारा

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

मारुति ने व्हीकल ओनर्स को ड्राइव नहीं करने की सलाह दी है जब तक कि इन कारों में प्रभावित पार्ट रिप्लेस नहीं हो जाता है।

Maruti Grand Vitara 6 Airbags

  • मारुति ने अपनी कारों की कुल 17,362 यूनिट्स वापस बुलाई हैं।
  • ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल्स प्रभावित हुए हैं।
  • इन मॉडल्स को वापस बुलाने की वजह एयरबैग कंट्रोलर में खराबी बताई गई है।
  • एयरबैग कंट्रोलर में खराबी के कारण दुर्घटना की स्थिति में कई बार एयरबैग और सीट बेल्ट प्रीटेंशनर नहीं खुल पाते हैं।
  • मारुति इंस्पेक्शन के लिए व्हीकल्स ओनर्स से भी संपर्क करेगी।

मारुति ने ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा की 17,362 यूनिट्स वापस बुलाई (रिकॉल) है। कंपनी के अनुसार इन कारों के एयरबैग कंट्रोलर में खराबी हो सकती है। इन सभी कारों को 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच मैन्युफैक्चर किया गया था।

Maruti Eeco, S-Presso, Baleno, Brezza, Grand Vitara And Alto K10

मारुति गाड़ियों की जांच करने के लिए प्रभावित व्हीकल ओनर्स से संपर्क करेगी, अगर किसी कार में समस्या मिलती है तो खराब पार्ट को फ्री में बदल दिया जाएगा। कंपनी ने व्हीकल ओनर्स को यह भी सलाह दी है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक वे अपने प्रभावित व्हीकल्स को ड्राइव ना करें।

क्या होता है एयरबैग कंट्रोलर ?

Airbags

एयरबैग कंट्रोलर या एयरबैग कंट्रोल मॉड्यूल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो आपकी कार में कई सारे सेंसर से डेटा लेता है और दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग को खोल देता है। अगर यह डिवाइस कभी ठीक से काम नहीं करती है तो हो सकता है कि आपकी कार में एयरबैग ज़रूरत पड़ने पर ना खुल पाएं।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति द्वारा शोकेस की गई सभी कारों पर डालिए एक नजर

यदि आपके पास भी इन डेट्स पर मैन्युफैक्चर किए गए यह व्हीकल्स हैं, तो ऐसे में जरूरी है कि आप व्हीकल की जल्दी से जल्दी जांच करवाएं। यह पिछले दो महीनों में मारुति का दूसरा बड़ा रिकॉल है।

यह भी देखेंः मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience