• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति द्वारा शोकेस की गई सभी कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: जनवरी 16, 2023 12:57 pm । भानुमारुति जिम्नी

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

मारुति के पवेलियन में जिम्नी और फ्रॉन्क्स के साथ ईवीएक्स कॉन्सेप्ट समेत कई अन्य कारों को शोकेस किया गया है।

Maruti Jimny, Fronx and eVX

2023 ऑटो एक्सपो में मारुति ने ईवीएक्स के साथ अपनी कारों को शोकेस करना शुरू किया, जिसके बाद दूसरे दिन कंपनी ने जिम्नी और बलेनो बेस्ड फ्रॉन्क्स से पर्दा उठाकर इवेंट में अपना जलवा बिखेर दिया। इसके अलावा कंपनी ने अपने कुछ मौजूदा मॉडल्स के अपडेटेड वर्जन को भी शोकेस किया और इस दौरान ही ब्रेजा का सीएनजी वर्जन भी सामने आया।

मारुति के पवेलियन में नजर आई सभी कारों पर डालिए एक नजर:

ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट

Maruti eVX Concept

ऑटो एक्सपो 2023 का रंगारंग आगाज ईवीएक्स के ग्लोबल प्रीमियर से हुआ जो कि एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट है। इसमें ड्युअल मोटर पावरट्रेन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 550 किलोमीटर है। ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है जो 2025 तक यहां लॉन्च की जा सकती है।

जिम्नी 5 डोर

Maruti Jimny

ऑटो एक्सपो में मारुति जिम्नी सबसे बड़े प्रोडक्ट शोकेसिंग के तौर पर सामने आई। 4 व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड के साथ 5 डोर अवतार में सामने आई जिम्नी 3 डोर मॉडल के मुकाबले काफी प्रैक्टिकल साबित होगी जो काफी लाइटवेटेड भी है। इसकी बुकिंग नेक्सा शोरूम्स के जरिए शुरू की जा चुकी है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है।

मारुति फ्रॉन्क्स

Maruti Fronx

ऑटो एक्सपो 2023 में जिम्नी के साथ साथ बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर एसयूवी फ्रॉन्क्स को भी शोकेस किया गया। इसका डिजाइन काफी शानदार है जिसे कंपनी के नेक्सा लाइनअप में पोजिशन किया गया है। फ्रॉन्क्स के साथ ही मारुति के 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन की भी वापसी होगी जो बंद हो चुकी बलेनो आरएस में दिया जाता था। फ्रॉन्क्स की भी बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसकी शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये रखी जा सकती है।

ब्रेजा सीएनजी

Maruti Brezza CNG

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा पहली सीएनजी कार होगी। इसमें ग्रैंड विटारा सीएनजी वाला इंजन सेटअप दिया जाएगा। रेगुलर पेट्रोल मैनुअल मॉडल के मुकाबले ब्रेजा सीएनजी की कीमत लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। जल्द ही इसकी कीमत सामने आएगी।

ग्रैंड विटारा और ब्रेजा मैट एडिशन

Maruti Grand Vitara and Brezza Matte editions

मारुति ने इस ऑटो एक्सपो में ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के मैट एडिशंस को भी शोकेस किया। मारुति ने इन्हें लॉन्च करने की तो जानकारी नहीं दी है, मगर हमारा मानना है कि किया सोनेट और सेल्टोस की तरह मारुति भी अपनी इन एसयूवी कारों के ये खास एडिशंस उतार सकती है।

फ्लेक्स फ्यूल वैगन आर

Maruti Flex-fuel Wagon R

2023 ऑटो एक्सपो में मारुति ने वैगन आर के फ्लेक्स फ्यूल वर्जन के प्रोटोटाइप को शोकेस किया। 2022 की शुरूआत में वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय मंत्री नितिन गडकरी ने पर्दा उठाया था। ये प्रोटोटाइप ई20 और ई85 ब्लैंडेड फ्यूल से चल सकता है।

अन्य मॉडल्स

Maruti Grand Vitara Black

ग्रैंड विटारा ब्लैक: मोटर शो से पहले मारुति ने नेक्सा लाइनअप की कारों के ब्लैक एडिशंस पेश किए थे। बता दें कि ग्रैंड विटारा में अब नया पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर का ऑप्शन भी दे दिया गया है।

Maruti Swift

मारुति स्विफ्ट: रेड कलर के साथ ब्लैक डेकेल्स में उपलब्ध स्विफ्ट के इस स्पोर्टी वर्जन ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस हैचबैक को आने वाले समय में माइल्ड अपडेट दिया जा सकता है।

Maruti XL6, Ertiga, Baleno and Ciaz

मारुति एक्सएल6, अर्टिगा, बलेनो और सियाज

इस मोटर शो में मारुति ने अपनी एक्सएल6, अर्टिगा, बलेनो और सियाज जैसी कारों को भी शोकेस किया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience