Login or Register for best CarDekho experience
Login

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

संशोधित: अगस्त 28, 2023 11:18 am | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी700

पिछले सप्ताह भारत की खुद की क्रैश टेस्ट एजेंसी भारत एनकैप लॉन्च हुई और इसी दौरान टाटा, टोयोटा, होंडा व वोल्वो जैसी कंपनियों के अपकमिंग प्रोडक्ट से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई। इसके अलावा कुछ अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया।

भारत के ऑटो सेक्टर में पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा खास, जानेंगे यहांः

भारत एनकैप लॉन्च

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने भारत की ऑटोमोटिव सेफ्टी टेस्टिंग और रेटिंग एजेंसी भारत एनकैप को लॉन्च कर दिया है। यहां देखिए भारत एनकैप के फ्यूचर प्लान और इसका ग्लोबल एनकैप सेफ्टी पैरामीटर कंपेरिजन

महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एक्सयूवी 400 ईवी हुई रिकॉल

महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 और एक्सयूवी400 ईवी की एक लाख से ज्यादा यूनिट्स वापस बुलाई (रिकॉल की) है। इन दोनों कारों में कुछ तकनीकी खामी मिली है जिसके चलते कंपनी ने इन्हें वापस बुलाने का फैसला लिया है।

होंडा एलिवेट लॉन्च डेट कंफर्म

होंडा एलिवेट एसयूवी की प्राइस का खुलासा 4 सितंबर को होगा। यह करीब सात साल बाद भारत में होंडा का नया प्रोडक्ट होगा।

2023 टाटा नेक्सन लॉन्च डेट कंफर्म

टाटा ने नई नेक्सन कार की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इस अपकमिंग कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई अहम बदलाव किए जाएंगे।

टोयोटा रूमियन जल्द हो सकती है लॉन्च

टोयोटा ने हाल ही में मारुति अर्टिगा बेस्ड एमपीवी रूमियन से पर्दा उठाया है। इसकी प्राइस को छोड़कर बाकी सभी जानकारी सामने आ चुकी है और अब जानकारी मिली है कि इस टोयोटा एमपीवी को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कुछ डीलर सूत्रों का कहना है कि इसकी बुकिंग लॉन्च वाले दिन से शुरू होगी।

वोल्वो सी40 रिचार्ज लॉन्च टाइमलाइन

वोल्वो सी40 रिचार्ज भारत में कंपंनी की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार है। सी40 रिचार्ज सितंबर में लॉन्च होगी और उसी दौरान इसकी बुकिंग शुरू होगी। लॉन्च के कुछ समय बाद कंपनी इसकी डिलीवरी देना शुरू करेगी। इसमें काफी सारी खूबियां एक्ससी40 रिचार्ज वाली होगी, लेकिन इसकी रेंज इससे ज्यादा होगी।

टोयोटा फ्लैक्स-फ्यूल प्रोटोटायप

टोयोटा इस महीने के आखिर तक कैमरी हाइब्रिड के फ्लैक्स-फ्यूल प्रोटोटायप मॉडल से पर्दा उठाएगी। इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे।

नई लेक्सस एलएम की बुकिंग शुरू

लेक्सस ने सेकंड जनरेशन एलएम लग्जरी एमपीवी की बुकिंग शुरू कर दी है। यह नई टोयोटा वेलफायर पर बेस्ड है, जिसे माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

टेस्टिंग मॉडल

पिछले सप्ताह टाटा की दो और किआ मोटर्स की एक कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। फेसलिफ्ट नेक्सन वीडियो शूट के दौरान नजर आई, जबकि पंच ईवी को पहली बार चार्ज होते देखा गया था। वहीं नई किया सोनेट का नया लुक भी कैमरे में कैद हुआ था।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 184 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

होंडा एलिवेट

पेट्रोल16.92 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

महिंद्रा एक्सयूवी700

पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत