• English
  • Login / Register

नई लेक्सस एलएम एमपीवी की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: अगस्त 25, 2023 11:30 am | स्तुति | लेक्सस एलएम

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

नई लेक्सस एलएम एमपीवी टोयोटा वेलफायर पर बेस्ड होगी

2023 Lexus LM

  • लेक्सस सेकंड जनरेशन एलएम एमपीवी को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है।
  • यह गाड़ी 4-सीटर और 7-सीटर सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में आएगी।
  • इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में बड़ी स्पाइंडल ग्रिल और डैपर एलईडी लाइटिंग शामिल हैं।
  • इंटीरियर में 48-इंच टीवी, 23-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम और हीटेड ऑटोमन सीटें मिलेंगी।
  • लेक्सस एलएम एमपीवी के भारतीय वर्जन की पावरट्रेन डिटेल फिलहाल सामने आनी बाकी है।
  • इसके अंतरराष्ट्रीय वर्जन में दो पावरट्रेन ऑप्शंस: 2.4-लीटर टर्बो माइल्ड हाइब्रिड और 2.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलते हैं।

भारत के प्रीमियम लग्ज़री एमपीवी सेगमेंट में जल्द नई लेक्सस एलएम कार को लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने इस अपकमिंग एमपीवी कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है, जबकि इसकी कीमतों से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है।  सेकंड जनरेशन लेक्सस एलएम कार हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा वेलफायर पर बेस्ड होगी।

शानदार एक्सटीरियर

फ्रंट पर इसमें बड़े साइज़ की विंडशील्ड और बड़ी स्पाइंडल ग्रिल मिलेगी जो पूरी नीचे तक फैली हुई होगी। आगे की तरफ इसमें डैपर एलईडी हेडलाइट दी जाएगी जिस पर ट्राई-पीस एलईडी एलिमेंट्स लगे होंगे।

2023 Lexus LM side

लंबे व्हीलबेस के कारण इसकी साइड प्रोफाइल काफी बड़ी लगती है। साइड पर इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रॉनिक स्लाइडिंग रियर डोर दिए जाएंगे।

रियर साइड पर मिलने वाला सबसे यूनीक डिज़ाइन एलिमेंट ऊंची रियर विंडस्क्रीन के साथ कनेक्टेड और रैपअराउंड एलईडी टेललाइटें हैं।

प्रीमियम केबिन

2023 Lexus LM cabin

नई लेक्सस एलएम एमपीवी का केबिन बेहद शानदार है। इंटीरियर पर इसमें क्रीम कलर थीम अपनाई गई है, इसका डैशबोर्ड लेआउट काफी सिंपल रखा गया है और इसमें ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसके इंफोटनेमेंट सिस्टम में ऑडियो और क्लाइमेट कंट्रोल्स के लिए इंटीग्रेटेड डायल्स दिए गए हैं। यह एमपीवी कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है। भारत में इस गाड़ी के केवल 4-सीटर और 6-सीटर वेरिएंट ही उतारे जाएंगे।

2023 Lexus LM 48-inch rear TV

लेक्सस एलएम कार की सबसे बड़ी हाइलाइट इसकी सेकंड रो होगी जिसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे, जिनमें चौड़ी रिक्लाइनिंग ओटोमन सीटें, 23-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम, पिलो-स्टाइल्ड हेडरेस्ट और केबिन के फ्रंट और रियर सेक्शन के बीच में फिट किया 48 इंच टीवी आदि शामिल होंगे। इस गाड़ी में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, हीटेड व वेंटिलेटेड सीटें और कई सारे एक्टिव सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

2023 Lexus LM ottoman seats

न्यू जनरेशन एलएम कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए जाएंगे, जिनमें हीटेड आर्मरेस्ट व ऑटोमन, पावर्ड रियर डोर के लिए नए हैंडल्स और रूफ में इंटीग्रेटेड रियर क्लाइमेट कंट्रोल पैनल शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: ग्लोबल एनकैप नहीं करेगी 2024 से भारतीय कारों का क्रैश टेस्ट, एजेंसी ने दिया इस बात का हवाला

पावरट्रेन

लेक्सस एलएम कार के अंतरराष्ट्रीय वर्जन में दो पावरट्रेन ऑप्शंस: 2.4-लीटर टर्बो माइल्ड हाइब्रिड और 2.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलते हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कंपनी इसके भारतीय वर्जन में कौनसी पावरट्रेन देती है। अनुमान है कि लेक्सस एलएम कार के भारतीय वर्जन में 2.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है।

कीमत

2023 Lexus LM rear

सेकंड जनरेशन एलएम कार की कीमत वेलफायर से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में टोयोटा वेलफायर की प्राइस 1.20 करोड़ रुपये से 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में लेक्सस एलएम एमपीवी का सीधा मुकाबला टोयोटा वेलफायर से रहेगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन 3-रो लग्ज़री एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स7 और मर्सिडीज़ बेंज जीएलएस से भी होगा। अनुमान है कि भारत में मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास भी नए अवतार में फिर से वापसी कर सकती है और इसका मुकाबला भी लेक्सस एलएम से रहेगा।

यह भी पढ़ें: भारत एनकैप हुआ लॉन्च: अक्टूबर से देश में ही किया जाएगा कारों का क्रैश टेस्ट, इसकी पूरी डीटेल्स पर डालिए एक नजर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लेक्सस एलएम पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience