वोल्वो सी40 रिचार्ज भारत में 4 सितंबर को ह ोगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा इस इलेक्ट्रिक कार में खास
प्रकाशित: अगस्त 23, 2023 02:57 pm । सोनू । वोल्वो सी40 रिचार्ज
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
सी40 रिचार्ज भारत में वोल्वो की दूसरी प्योर इलेक्ट्रिक कार होगी जिसकी फुल चार्ज में रेंज 530 किलोमीटर तक होगी
- सी40 रिचार्ज एक्ससी40 रिचार्ज का एसयूवी-कूपे वर्जन है।
- इसमें 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा जिसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर तक होगी।
- इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 4.7 सेकंड लगेंगे।
- इसके केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन, ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जाएंगे।
- इसकी कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
जून 2023 में वोल्वो ने भारत आने वाली सी40 रिचार्ज से पर्दा उठाया था, जो एक्ससी40 रिचार्ज का ही एसयूवी-कूपे वर्जन है। भारत में यह कंपनी की दूसरी प्योर इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे एक्ससी40 रिचार्ज वाले कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह सी40 रिचार्ज की प्राइस का खुलासा 4 सितंबर को करेगी और इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की बुकिंग भी उसी दिन से शुरू होगी, जबकि कार की डिलीवरी ग्राहकों को 5 सितंबर से मिलेगी। यहां देखिए इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा खासः
स्पोर्टी डिजाइन
वोल्वो सी40 रिचार्ज देखने में काफी हद तक एक्ससी40 रिचार्ज जैसी है, और खासकर आगे से तो यह इसी जैसी नजर आती है। इसमें क्लोज्ड ग्रिल, थोर के हेमर स्टाइल वाले डीआरएल और बंपर डिजाइन, और 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, यही चीजें एक्ससी40 रिचार्ज में भी मिलती है।
साइड प्रोफाइल पर ध्यान दें तो यहां सी40 रिचार्ज में स्लोपिंग रूफलाइन मिलती है जो इसे कूपे स्टाइल लुक देती है और इसे एक्ससी40 रिचार्ज से ज्यादा स्टाइलिश बनाती है।
यह भी पढ़ें: 2023 मर्सिडीज बेंज जीएलसी Vs ऑडी क्यू5 Vs बीएमडब्ल्यू एक्स3 Vs वोल्वो एक्ससी60: प्राइस कंपेरिजन
फीचर लोडेड केबिन
सी40 रिचार्ज की फीचर लिस्ट काफी हद तक एक्ससी40 रिचार्ज जैसी होगी। इसमें 9-इंच इंच वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट (हीटेड और कूलिंग फंक्शन के साथ), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए वोल्वो सी40 रिचार्ज में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कोलिशन अवॉइडेंस और मिटिगेशन, लैन कीपिंग एआईडी, पोस्ट इंपेक्ट ब्रेकिंग, ड्राइवर अलर्ट और रन-ऑफ मिटिगेशन जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इसके अलावा इसमें सात एयरबैग, हिल असिस्ट फंक्शन, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
वोल्वो सी40 रिचार्ज में एक्ससी40 रिचार्ज वाला ही 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा। हालांकि इसमें नए सेल सप्लायर और कार का डिजाइन ज्यादा एयरोडायनामिक होने से इसकी रेंज में सुधार देखने को मिलेगा। सी40 रिचार्ज फुल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की रेंज देगी जो एक्ससी40 रिचार्ज से 112 किलोमीटर ज्यादा होगी।
इसमें ड्यूल मोटर सेटअप दिया जाएगा और इसका पावर आउटपुट 408पीएस/660एनएम होगा। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे 4.7 सेकंड लगेंगे। सी40 रिचार्ज 150 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जिससे इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 27 मिनट लगेंगे।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
वोल्वो सी40 रिचार्ज की कीमत करीब 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और ये एक्ससी40 रिचार्ज से से महंगी होगी। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किया ईवी6 और बीएमडब्ल्यू आई4 से होगा।