• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो एन, और एक्सयूवी700 को जल्द मिलेगा नया मॉडल ईयर अपडेट

प्रकाशित: जनवरी 08, 2025 04:58 pm । सोनूमहिंद्रा थार

  • 543 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा थार में थार रॉक्स वाले कुछ फीचर दिए जा सकते हैं, जबकि स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 की फीचर लिस्ट में कई अहम बदलाव किए जा सकते हैं

Mahindra Plans To Bring Model Year Updates To Three Of Its Popular SUVs In 2025

महिंद्रा ने अपनी तीन पॉपुलर एसयूवी कार: महिंद्रा थार, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, और महिंद्रा एक्सयूवी700 को 2025 में नया मॉडल ईयर अपडेट देने की बात कही है। इस अपडेट के साथ इनकी फीचर लिस्ट को अपडेट किया जा सकता है, और इनमें हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार: बीई 6 और एक्सईवी 9ई वाले फीचर शामिल किए जा सकते हैं। यहां देखिए मॉडल ईयर अपडेट के साथ इनमें क्या कुछ शामिल हो सकता है:

महिंद्रा थार: थार रॉक्स वाले फीचर शामिल होंगे

महिंद्रा 3 डोर थार के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं करेगी, लेकिन इसकी फीचर लिस्ट को अपडेट किया जाएगा। थार में थार रॉक्स की तरह बड़ी 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं। वर्तमान में थार 3 डोर मॉडल में छोटी 7-इंच टचस्क्रीन और मैनुअल एसी दी गई है।

थार में पहले वाले इंजन ऑप्शन मिलना जारी रह सकते हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर डीजल

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

119 पीएस

152 पीएस

132 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

300 एनएम (एमटी)/320 एनएम (एटी)

300 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव, फोर-व्हील-ड्राइव

फोर-व्हील-ड्राइव

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी आई सामने

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700: फीचर अपडेट

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 को केवल मॉडल ईयर अपडेट मिलेगा, लेकिन इसकी फीचर लिस्ट में कुछ अहम बदलाव किए जा सकते हैं। 

स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में पहले से 8-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ, ड्यूल जोन एसी, और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। हालांकि 2025 मॉडल ईयर अपडेट के तहत इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडीएएस जैसे अतिरिक्त फीचर दिए जा सकते हैं।

एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 में हाल ही में लॉन्च हुई एक्सईवी 9ई वाले नए फीचर दिए जा सकते हैं, जिनमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, ऑगमेंटेड रियल्टी बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले, और ज्यादा पावरफुल 1400वॉट 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। एक्सयूवी700 में 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 12-स्पीकर सोनी स्टेरियो सेटअप और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर पहले से मिलते हैं।

दोनों एसयूवी कार के इंजन ऑप्शन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं। इनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा एक्सयूवी700

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

203 पीएस

132 पीएस

175 पीएस

200 पीएस

155 पीएस

185 पीएस

टॉर्क

380 एनएम तक

300 एनएम

400 एनएम तक

380 एनएम

360 एनएम

450 एनएम तक

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव, फोर-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

प्राइस

महिंद्रा थार

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा एक्सयूवी700

11.35 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये

13.85 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये

13.99 लाख रुपये से 26.04 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

इन एसयूवी कार को मॉडल-ईयर अपडेट मिलने के बाद इनकी कीमत में इजाफा हो सकता है। आप इन महिंद्रा कार में और कौनसे फीचर देखना चाहते हैं? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience