महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी आई सामने
प्रकाशित: जनवरी 08, 2025 03:07 pm । सोनू । महिंद्रा बीई 6
- 622 Views
- Write a कमेंट
बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये जबकि एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है
-
दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट: पैक वन, पैक टू, और पैक थ्री में उपलब्ध है।
-
इनमें 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है, और सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है।
-
अभी केवल ये सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप में उपलब्ध है।
-
इनमें मल्टीपल स्क्रीन, सेल्फी कैमरा, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई को भारत में कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार के तौर पर नवंबर 2024 में पेश किया गया था। हाल ही में महिंद्रा ने दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी के 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाले टॉप मॉडल ‘पैक थ्री’ की प्राइस का खुलासा किया है। अब कंपनी ने इन दोनों की बुकिंग और डिलीवरी टाइमलाइन की भी घोषणा की है।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: टेस्ट ड्राइव
बीई 6 और एक्सईवी 9ई की टेस्ट ड्राइव फेज वाइज 14 जनवरी से शुरू होगी, जिनकी डिटेल्स नीचे दी गई है।
फेज |
तारीख |
शहर |
फेज 1 |
जनवरी 14, 2025 |
दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, पुणे, चेन्नई |
फेज 2 |
जनवरी 24, 2025 |
फेज 1 के शहर + अहमदाबाद, भोपाल, कोच्ची, कोयम्बटूर, गोवा, हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जालंधर, लखनऊ, कोलकाता, लुधियाना, सूरत, वडोदरा, चंडीगढ़, ट्राइसिटी |
फेज 3 |
फरवरी 7, 2025 |
पैन-इंडिया |
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 को ड्राइव करने के बाद पता चली ये 6 खास बातें, लेने से पहले आप भी जरूर देखें
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: बुकिंग
बीई 6 और एक्सईवी 9ई के टॉप मॉडल पैक थ्री (79 केब्ल्यूएच बैटरी पैक मॉडल) की बुकिंग 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी। अन्य वेरिएंट की बुकिंग मार्च 2025 से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: डिलीवरी
महिंद्रा ने कहा है कि ग्राहकों को दोनों इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी मार्च 2025 की शुरूआत से मिलेगी। सबसे पहले टॉप मॉडल की डिलीवरी मिलना शुरू होगी, जबकि अन्य वेरिएंट्स की डिलीवरी कुछ महीनों बाद से मिल सकती है। कुछ ऐसा ही महिंद्रा थार रॉक्स और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के मामले में भी देखा गया था।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: फीचर और सेफ्टी


महिंद्रा ने एक्सईवी 9ई और बीई 6ई में पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, और 1400 वॉट 16-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर दिए हैं। दोनों इलेक्ट्रिक कार में ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले भी दी गई है। एक्सईवी 9ई में तीन 12.3-इंच स्क्रीन (एक ड्राइवर डिस्प्ले, एक टचस्क्रीन, और एक पैसेंजर डिस्प्ले) दी गई है, जबकि बीई 6 में ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों इलेक्ट्रिक कार में 7 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निग जैसे फंक्शन मिलते हैं। इनमें पार्क असिस्ट सिस्टम भी दिया गया है।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: बैटरी पैक, मोटर और रेंज
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई दोनों में एक समान बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन इनकी सर्टिफाइड रेंज अलग-अलग है। यहां देखिए दोनों इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन:
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
535 किलोमीटर (बीई 6) / 542 किलोमीटर (एक्सईवी 9ई) |
682 किलोमीटर (बीई 6) / 656 किलोमीटर (एक्सईवी 9ई) |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये, जबकि एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें होम चार्जर की कॉस्ट शामिल नहीं है, जिसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
महिंद्रा बीई 6 का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और मारुति ई विटारा से रहेगा। वहीं महिंद्रा एक्सईवी 9ई के कंपेरिजन में अभी सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर बीवाईडी एटो 3, अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से रहेगी।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस