टाटा नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट 14 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: अगस्त 25, 2023 06:17 pm । सोनू । टाटा नेक्सन
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
नई नेक्सन कार डिजाइन और फीचर के मामले में पहले से ज्यादा प्रीमियम होगी
- इनमें टच-बेस्ड एसी पेनल, 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए जाएंगे।
- सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
- नई नेक्सन में ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
- नेक्सन ईवी के पावरट्रेन अपग्रेड की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। भारत में इसे 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। टाटा मोटर्स इस कार को हर साल हल्के-फुल्के अपडेट देती है, लेकिन इस बार इसे बड़ा अपग्रेड दिया जाएगा। नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को भी यही डिजाइन और फीचर अपग्रेड दिए जाएंगे और इसी दिन इसे भी लॉन्च किया जाएगा।
नया डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल के अनुसार 2023 नेक्सन कार का डिजाइन पूरी तरह से नया होगा। इसका आगे का डिजाइन टाटा कर्व और हैरियर ईवी से इंस्पायर्ड होगा, जिसमें फुल लेंथ एलईडी डीआरएल, स्लीक ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स और शार्प बंपर शामिल होंगे।
राइडिंग के लिए इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें, नया बंपर और ज्यादा दमदार बूट दिया जाएगा। यही अपग्रेड नेक्सन ईवी में भी मिल सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक विजुअल एलिमेंट्स अलग होंगे।
अपडेट केबिन
नेक्सन और नेक्सन ईवी दोनों के केबिन को अपडेट किया जाएगा। फेसलिफ्ट नेक्सन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-बेस्ड क्लाइमेंट कंट्रोल पेनल, और नई सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। ये अपग्रेड नेक्सन ईवी में भी दिए जा सकते हैं।
मिलेंगे नए फीचर
नई नेक्सन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं। नेक्सन ईवी और इसके आईसीई पावर्ड वर्जन में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है और इस सेफ्टी फीचर के साथ आने वाली नेक्सन पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार होगी।
यह भी देखेंः भारत में इलेक्ट्रिक कार
2023 नेक्सन पावरट्रेन
नेक्सन कार में पहले की तरह पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा। इसके रेगुलर मॉडल में मौजूदा 1.5-लीटर डीजल इंजन (6-स्पीड मैनुअल और एएमटी के साथ) मिलना जारी रहेगा, वहीं 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की जगह इसमें टाटा का नया 1.2 टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस नए इंजन का पावर आउअपुट 125पीएस और 225एनएम है और इसके साथ मैनुअल व 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
नेक्सन इलेक्ट्रिक की बात करें तो इसके पावरट्रेन अपग्रेड से जुड़ी फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। वर्तमान में इसे दो बैटरी पैकः 30.2केडब्ल्यूएच (प्राइम) और 40.5केडब्ल्यूएच (मैक्स) में पेश किया गया है, जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 312 किलोमीटर और 453 किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी पहली बार चार्ज होती आई नजर, जानिए कब तक होगी लॉन्च
2023 नेक्सन प्राइस
नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को अपग्रेड मिलने के बाद इनकी कीमतें बढ़ जाएंगी। वर्तमान में रेगुलर नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये, वहीं नेक्सन ईवी की प्राइस 14.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस