• English
  • Login / Register

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (8 से 12 अप्रैल): एमजी हेक्टर व हेक्टर प्लस ऑल-ब्लैक एडिशन लॉन्च, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का टीजर जारी और बहुत कुछ

प्रकाशित: अप्रैल 15, 2024 02:57 pm । स्तुतिएमजी हेक्टर

  • 462 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह एमजी मोटर्स और जीप ने अपनी एसयूवी कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए, जबकि महिंद्रा ने अपनी नई सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार का टीज़र जारी किया। वहीं, फोक्सवैगन ने अपनी कई कारों की कीमतें घटाई, जबकि कई अपकमिंग कारों को टेस्ट करते देखा गया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज:

एमजी हेक्टर व हेक्टर प्लस ऑल-ब्लैक एडिशन लॉन्च

MG Hector & Hector Plus Blackstorm Launched

एमजी ने हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी कार का ऑल-ब्लैक ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया। हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में ना केवल ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर कलर शेड दिया गया है, बल्कि इसमें एक्सटीरियर व इंटीरियर पर रेड इंसर्ट भी दिए गए हैं। यहां हमनें तस्वीरों के जरिए हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म और टाटा हैरियर डार्क एडिशन का कंपेरिजन किया है।

जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन लॉन्च

2024 Jeep Compass Night Eagle edition launched

जीप ने कंपास एसयूवी का नाइट ईगल एडिशन लॉन्च किया है जिसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर और ग्लॉस ब्लैक फिनिश्ड डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। कंपास का यह स्पेशल एडिशन मॉडल सबसे पहले 2020 में लॉन्च हुआ था और फिर 2022 इसे फेसलिफ्ट वर्जन के साथ उतारा गया था।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का नया टीज़र जारी

Mahindra XUV 3XO cabin and premium features teased

महिंद्रा ने 'एक्सयूवी 3एक्सओ' का नया टीज़र जारी किया है जिसमें इस गाड़ी के डैशबोर्ड और कई नए फीचर्स की झलक देखने को मिली है। भारत में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कार से 29 अप्रैल 2024 को पर्दा उठेगा।

फोक्सवैगन टाइगन की प्राइस हुई कम

Volkswagen Taigun

यदि आप इस महीने फोक्सवैगन टाइगन कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए इस कार को कम प्राइस पर खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है। कंपनी ने इस गाड़ी के कई वेरिएंट की प्राइस एक लाख रुपए से ज्यादा कम कर दी है। इस कार के टॉप जीटी प्लस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती हुई है।

किया कैरेंस ईवी का भारत आना हुआ कंफर्म

Kia Carens EV confirmed for India

2024 किया इंवेस्टर डे मीट के दौरान अपने फ्यूचर प्लान की घोषणा करते हुए कंपनी ने कैरेंस ईवी का भारत आना भी कंफर्म कर दिया है। यह भारत में कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एमपीवी कार हो सकती है जिसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को मिली एक लाख से ज्यादा बुकिंग

Hyundai Creta achieves over 1 lakh bookings

हुंडई क्रेटा को फेसलिफ्ट अपडेट 2024 में मिला था। लॉन्चिंग के तीन महीने के अंदर इस गाड़ी ने एक लाख से ज्यादा बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।

टेस्टिंग के दौरान नज़र आई कारें

Tata Curvv Rear Spy Shot

पिछले हफ्ते टाटा कर्व एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान नए सेफ्टी फीचर के साथ देखा गया, जबकि 2024 मारुति स्विफ्ट के इंटीरियर की झलक सामने आई है। इसके अलावा हमें हुंडई क्रेटा ईवी के केबिन की झलक भी देखने को मिली।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience