एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म vs टाटा हैरियर डार्क एडिशनः डिजाइन कंपेरिजन
प्रकाशित: अप्रैल 12, 2024 02:40 pm । सोनू । एमजी हेक्टर
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म के एक्सटीरियर पर कुछ रेड इनसर्ट दिए गए हैं, वहीं हैरियर डार्क वेरिएंट्स पूरे ब्लैक एक्सटीरियर में हैं
एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन हाल ही में लॉन्च हुआ है, इसे ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर, रेड इनसर्ट, और ऑल-ब्लैक केबिन में पेश किया गया है। यह दिखने में काफी अच्छी है, लेकिन यह एकमात्र ऑल-ब्लैक मिड-साइज एसयूवी कार नहीं है, इसी प्राइस रेंज में आप टाटा हैरियर डार्क एडिशन को भी चुन सकते हैं जिसे भी ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। हालांकि इन दोनों में इस स्पोर्टी अप्रोच के लिए अलग-अलग तरीके अपानएं गए हैं। यहां हमनें इन दोनों का डिजाइन के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः
एक्सटीरियर
शुरुआत करते हैं एमजी हेक्टर से.. ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को स्टारी ब्लैक एटीरियर शेड में उतारा गया है और इसकी ग्रिल पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। इसके बंपर और क्लेडिंग पर भी यही डार्क क्रोम दिया गया है, वहीं हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में हेडलाइट के चारों ओर रेड इनसर्ट भी दिए गए हैं।
हैरियर डार्क में भी ऑल-ब्लैक शेड दिया गया है, इसकी ग्रिल और बंपर को भी पूरा ब्लैक रखा गया है। टाटा ने इसमें कहीं पर भी क्रोम एलिमेंट्स नहीं दिए हैं और ना ही कोई रेड डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।
साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में क्लेडिंग पर डार्क क्रोम और ओआरवीएम पर छोटे रेड इनसर्ट दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील और रेड क्लिपर्स दिए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर हैरियर डार्क वेरिएंट्स में 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, और डार्क क्रोम फिनिश में ‘हैरियर’ बैजिंग दी गई है जो इसे अलग दिखाते हैं। इसमें रेड क्लिपर्स नहीं दिए गए हैं।
पीछे की तरफ हेक्टर के बूट लिप पर पतली रेड स्ट्रिप और बंपर व रियर स्किड प्लेट पर डार्क क्रोम टच दिया गया है।
हैरियर में पीछे की तरफ ‘हैरियर’ लोगो डार्क क्रोम फिनिश में और बाकी ऑल ब्लैक कलर में है।
केबिन
हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म का डैशबोर्ड काफी हद तक एक्सटीरियर जैसा ही है, इसे भी ब्लैक कलर में रखा गया है जबकि स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल, डोर हैंडल्स और एसी वेंट्स जैसी कुछ जगह पर क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें रेड एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप, और डोर बॉटल होल्डर पर रेड एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
हैरियर डार्क में भी ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है लेकिन इसमें क्रोम एलिमेंट्स नहीं दिए गए हैं। इसके बजाए इसमें डोर हैंडल्स, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर ग्लोसी ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। हैरियर डार्क में भी एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप दी गई है लेकिन इसका बेस कलर ब्लू है।
हेक्टर की सीटों पर ऑल-ब्लैक लेदरेट फिनिश दी गई है और इसकी फ्रंट रो सीट के हेडरेस्ट पर आप ‘ब्लैकस्टॉर्म’ बैजिंग भी देख सकते हैं। इसमें अपहोल्स्ट्री पर रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग नहीं दी गई है।
हैरियर डार्क के केबिन में आपको ऑल-ब्लैक लेदरेट सीटें मिलेंगी लेकिन इसकी सीटों पर ब्लू स्टिचिंग के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लू डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट रोड सीट के हेडरेस्ट पर डार्क बैजिंग भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन लॉन्च, कीमत 25.04 लाख रुपये से शुरू
एमजी ने 3-रो हेक्टर प्लस का भी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन उतारा है, इसका कंपेरिजन टाटा सफारी डार्क वेरिएंट्स से है।
प्राइस
एक्स-शोरूम प्राइस |
|
एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म (हेक्टर प्लस शामिल नहीं) |
टाटा हैरियर डार्क |
21.25 लाख रुपये से 21.95 लाख रुपये |
19.99 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये |
टाटा हैरियर डार्क एडिशन की शुरुआती कीमत हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म से एक लाख रुपये कम है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि हैरियर डार्क इस एसयूवी के लोअर वेरिएंट से उपलब्ध है, वहीं हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म केवल टॉप मॉडल से नीचे वाले वेरिएंट से उपलब्ध है।
यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस