2024 हुंडई क्रेटा ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा किया पार, 71 प्रतिशत ग्राहकों ने सनरूफ वेरिएंट खरीदा
प्रकाशित: अप्रैल 10, 2024 06:23 pm । स्तुति । हुंडई क्रेटा
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
-
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को भारत में जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था।
-
इसकी बुकिंग जनवरी में शुरू हुई थी।
-
कुल बुकिंग में से कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी वाले वेरिएंट की हिस्सेदारी 52 फीसदी है।
-
इस एसयूवी कार ने 10 लाख से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा हाल ही में पार किया था।
-
हुंडई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शंस : दो पेट्रोल और एक डीजल दिए गए हैं।
-
इस एसयूवी कार की कीमत 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग 2 जनवरी को शुरू हुई थी और इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को अब तक एक लाख रुपये से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। क्रेटा एसयूवी ने 50,000 बुकिंग के आंकड़े को लॉन्चिंग के एक महीने के अंदर पार किया है।
सनरूफ वेरिएंट सबसे ज्यादा पॉपुलर
हुंडई के अनुसार, कुल बुकिंग में से इसके सनरूफ (पैनोरमिक यूनिट) वाले वेरिएंट की हिस्सेदारी 71 प्रतिशत है। कंपनी इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में यह कंफर्ट फीचर मिड-वेरिएंट एस(ओ) से देती है। हुंडई ने यह भी खुलासा किया है कि कुल बुकिंग में से 52 प्रतिशत बुकिंग इसके कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी वाले वेरिएंट्स को मिली है। नई क्रेटा एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर टॉप वेरिएंट एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) के साथ मिलता है।
हुंडई क्रेटा से जुड़ी जानकारी
सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा को भारत में मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और इस गाड़ी को नया फेसलिफ्ट अपडेट जनवरी 2024 में मिला था। हुंडई की इस एसयूवी कार ने लॉन्चिंग से लेकर अब तक 10 लाख से ज्यादा बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है।
इस एसयूवी कार में ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले (इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए 10.25-इंच), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।
यह भी पढ़ें: वीडियोः 2024 हुंडई क्रेटा वेरिएंट एनालिसिस: आप कौनसा मॉडल लेना चाहेंगे?
2024 हुंडई क्रेटा कार में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं:
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, सीवीटी |
7-स्पीड डीसीटी * |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
*डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
हुंडई अपनी क्रेटा एसयूवी का ज्यादा स्पोर्टी वर्जन क्रेटा एन लाइन भी भारत में लॉन्च कर चुकी है जिसमें केवल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
कीमत व मुकाबला
भारत में हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है।
यह भी पढ़ें: हुंडई आयोनिक 5 नए टाइटन ग्रे कलर में हुई लॉन्च
यह भी देोंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful