• English
  • Login / Register

वीडियोः 2024 हुंडई क्रेटा वेरिएंट एनालिसिस: आप कौनसा मॉडल लेना चाहेंगे?

प्रकाशित: मार्च 18, 2024 07:51 pm । सोनूहुंडई क्रेटा

  • 322 Views
  • Write a कमेंट

नई क्रेटा सात वेरिएंट्सः ई, ईएक्स, एस, एस(ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है

Hyundai Creta variants explained

सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा को भारत में करीब 4 साल पहले उतारा गया था और हाल ही में जनवरी 2024 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया गया है। नई क्रेटा सात वेरिएंट्सः ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक, और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। कई वेरिएंट का ऑप्शन मिलने से कई ग्राहकों के लिए इनमें से सही वेरिएंट का चयन करना काफी मुश्किल वाला काम है।

हमनें डीटेल में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें क्रेटा कार के सभी वेरिएंट वाइज पावरट्रेन की जानकारी देने से शुरुआत की है। इसके बाद यह बताया है कि क्रेटा के प्रत्येक वेरिएंट में क्या कुछ खास दिया गया है। हमारे वीडियो में देखिए हर वेरिएंट के फीचर और पावरट्रेन ऑप्शन की जानकारीः

क्रेटा प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

ईएक्स

एस

एस (ओ)

एसएक्स

एसएक्स टेक

एसएक्स (ओ)

1.5-लीटर पेट्रोल डीसीटी

11 लाख रुपये

12.18 लाख रुपये

13.39 लाख रुपये

14.32 लाख रुपये

15.27 लाख रुपये*

15.95 लाख रुपये*

17.24 लाख रुपये*

1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी

15.82 लाख रुपये

17.45 लाख रुपये*

18.70 लाख रुपये*

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

20 लाख रुपये*

1.5-लीटर डीजल एमटी

12.45 लाख रुपये

13.68 लाख रुपये

14.89 लाख रुपये

15.82 लाख रुपये

17.45 लाख रुपये

18.74 लाख रुपये*

1.5-लीटर डीजल एटी

17.32 लाख रुपये

20 लाख रुपये*

*ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है जिसके लिए 15,000 रुपये अतिरिक्त लगेंगे

फीचर और सेफ्टी

Hyundai Creta cabin

नई क्रेटा में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, 10.25-इंच टचस्क्रीन, और 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिशन अवॉइडेंस और लैन असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ईवी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, भारत में 2025 में हो सकती है लॉन्च

इंजन

क्रेटा कार में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं जो कुछ इस प्रकार हैंः

2024 Hyundai Creta turbo-petrol engine

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी

7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

*ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

नई हुंडई क्रेटा कार में मुकाबले में मौजूदा कारों की तरह टर्बो-मैनुअल कॉम्बिनेशन नहीं दिया गया है। अगर आपको यह पावरट्रेन ऑप्शन चाहिए तो आप क्रेटा एन लाइन लेने पर विचार कर सकते हैं। क्रेटा एन लाइन केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

कंपेरिजन

2024 Hyundai Creta rear

2024 हुंडई क्रेटा का मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience