• English
  • Login / Register

हुंडई आयोनिक 5 नए टाइटन ग्रे कलर में हुई लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 09, 2024 01:09 pm । सोनूहुंडई आयनिक 5

  • 417 Views
  • Write a कमेंट

आयोनिक 5 में नया ऑल-ब्लैक केबिन भी दिया गया है

Hyundai Ioniq 5 Titan Grey colour introduced

  • आयोनिक 5 भारत में हुंडई की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है जिसकी अब तक 1400 से ज्यादा ग्राहकों को डिलीवरी दी जा चुकी है। 

  • इसके अलावा यह व्हाइट, मैट गोल्ड और ब्लैक एक्सटीरियर शेड में भी उपलब्ध है।

  • इसमें 72.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 631 किलोमीटर बताई गई है।

  • यह एक वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 46.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है।

भारत में हम पिछले कुछ समय से फेसलिफ्ट हुंडई आयोनिक 5 के आने का इंतजार कर रहे हैं जिसे कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले ही पेश कर चुकी है, लेकिन कंपनी ने यहां पर इसे नए एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम के रूप में छोटा का कॉस्मेटिक अपडेट दिया है।

नए कलर में हुई लॉन्च

Hyundai Ioniq 5 Titan Grey colour
Hyundai Ioniq 5 Obsidian Black interior colour option

आयोनिक 5 को नए टाइटन ग्रे एक्सटीरियर शेड में पेश किया गया है, इसके अलावा यह ग्रेविटी गोल्ड मैट, ओप्टिक व्हाइट, और मिडनाइट ब्लैक पर्ल कलर में भी उपलब्ध है। हुंडई आयोनिक 5 के केबिन में अब ऑल-ब्लैक थीम दी गई है, जबकि डार्क पेबल ग्रे इंटीरियर में यह पहले से उपलब्ध है।

हुंडई ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में और कोई कॉस्मेटिक व फीचर अपडेट नहीं किए हैं।

हुंडई आयोनिक 5: प्लेटफार्म, बैटरी पैक, रेंज और फीचर

आयोनिक 5, हुंडई के ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है जिसे भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस और लॉन्च किया गया था। कंपनी के अनुसार भारत में इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की 1400 से ज्यादा ग्राहकों को डिलीवरी दी जा चुकी है।

इसमें रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 72.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 217 पीएस / 350 एनएम है। इसकी फुल चार्ज में सटिफाइड रेंज 631 किलोमीटर बताई गई है। यह दो चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करती है। 11 किलोवॉट एसी चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में करीब सात घंटा लगते हैं, जबकि 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में करीब एक घंटा लगता है। यह 100 किलोवॉट से ज्यादा कैपेसिटी वाला फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करती है, लेकिन ऐसे चार्जर भारत आपको आसानी से नहीं मिलेंगे।

Hyundai Ioniq 5 cabin

हुंडई ने इसमें ड्यूल 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट और दूसरी इंफोटेनमेंट), पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: किया कैरेंस ईवी भारत में 2025 तक होगी लॉन्च

प्राइस और कंपेरिजन

Hyundai Ioniq 5 rear

हुंडई आयोनिक 5 की कीमत 46.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इसका मुकाबला वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से है, इसके अलावा इसे किया ईवी6, बीएमडब्ल्यू आई4 और अपकमिंग स्कोडा एन्याक आईवी के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

was this article helpful ?

हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई आयनिक 5

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience