• English
    • Login / Register

    फोक्सवैगन टाइगन की प्राइस में एक लाख रुपये से ज्यादा की हुई कटौती, कंपनी ने कुछ समय के लिए घटाई एसयूवी कार की कीमत

    संशोधित: अप्रैल 12, 2024 11:54 am | स्तुति | फॉक्सवेगन टाइगन

    • 1.3K Views
    • Write a कमेंट

    Volkswagen Taigun

    फोक्सवैगन टाइगन में नए जीटी वेरिएंट जल्द शामिल किए जाने वाले हैं। लेकिन, इससे कंपनी ने इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के कुछ वेरिएंट्स की कीमतें कम कर दी है, जिसके चलते यह गाड़ी पहले से 1.1 लाख रुपये सस्ती हो गई है। हालांकि, यह ऑफर प्राइस केवल सीमित समय के लिए ही मान्य है। यहां देखें वेरिएंट व उनकी कीमतें:

    वेरिएंट 

    रेगुलर प्राइस 

    ऑफर प्राइस 

    अंतर 

    मैनुअल 

    कंफर्टलाइन 1-लीटर एमटी 

    11.70 लाख रुपये 

    11 लाख रुपये 

    70,000 रुपये 

    जीटी क्रोम ऑटोमेटिक 

    टाइगन जीटी प्लस क्रोम 1.5-लीटर डीसीटी 

    19.44 लाख रुपये 

    18.69 लाख रुपये 

    75,000 रुपये 

    जीटी प्लस क्रोम 1.5-लीटर डीसीटी (अतिरिक्त फीचर्स) 

    19.74 लाख रुपये 

    18.69 लाख रुपये 

    1.05 लाख रुपये

    जीटी प्लस ऐज ऑटोमेटिक (डीप ब्लैक पर्ल एंड कार्बन स्टील ग्रे (मैट) वेरिएंट 

    जीटी प्लस ऐज 1.5-लीटर डीसीटी 

    19.64 लाख रुपये से 19.70 लाख रुपये 

    18.90 लाख रुपये 

    80,000 रुपये तक 

    1.5 जीटी प्लस ऐज डीसीटी (अतिरिक्त फीचर्स) 

    19.94 लाख रुपये से 20 lलाख रुपये 

    18.90 लाख रुपये 

    1.1 लाख रुपये तक 

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

    • फॉक्सवैगन ने टाइगन के एंट्री लेवल कंफर्टलाइन 1-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये कम कर दी है।

    • टाइगन का टॉप जीटी प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट पहले से 1.05 लाख रुपये सस्ता हो गया है।

    • टाइगन के जीटी प्लस ऐज ऑटोमेटिक वेरिएंट (डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन मैट ग्रे वेरिएंट समेत) की प्राइस 1.1 लाख रुपये कम हो गई है। यह सभी वेरिएंट 18.90 लाख रुपये ऑफर प्राइस पर उपलब्ध है।

    फीचर व सेफ्टी

    • फॉक्सवैगन टाइगन के टॉप जीटी प्लस वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। अतिरिक्त फीचर्स के साथ आने वाले वेरिएंट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, फुटवेल इल्युमिनेशन और सबवूफर व एम्प्लिफायर के साथ पहले से ज्यादा बेहतर साउंड सिस्टम शामिल है।

    • सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    इंजन ऑप्शन

    फोक्सवैगन टाइगन में दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

    इंजन 

    1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    पावर 

    115 पीएस 

    150 पीएस 

    टॉर्क 

    178 एनएम 

    250 एनएम

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

    6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी 

    इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एक्टिव सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो रिलैक्स ड्राइविंग कंडीशन में माइलेज को बढ़ाने के लिए चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देता है।

    कीमत व मुकाबला

    फोक्सवैगन टाइगन की कीमत 11.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है। अप्रैल 2024 में यह गाड़ी 11 लाख रुपये से 18.90 लाख रुपये ऑफर प्राइस पर उपलब्ध है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर ,स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

    यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience