पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
पिछले सप्ताह भारत के कार बाजार में काफी कुछ अपडेट हुए। बीते सप्ताह यहां कई नई कारों को लॉन्च किया गया जिनमें से कुछ तो काफी चर्चित थी, साथ ही अपकमिंग कारों से जुड़ी अहम जानकारियां भी सामने आई। कुछ कारों को कई महत्वपूर्ण सेफ्टी अपडेट भी मिले। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए बीते सप्ताह की टॉप कार न्यूजः
लॉन्च
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओः पिछले सप्ताह के सबसे महत्वपूर्ण लॉन्च में से एक महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ थी। यह एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसे नए डिजाइन, अपडेट केबिन और इंप्रूव फीचर व सेफ्टी के साथ पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
2024 फोर्स गुरखा और फोर्स गुरखा 5-डोरः 5-डोर फोर्स गुरखा पर पिछले काफी समय से काम चल रहा था और पिछले सप्ताह इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया। इस ऑफ रोडिंग कार को 3-डोर वर्जन जैसा डिजाइन दिया गया है और इसका केबिन अपडेट किया गया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
इसी के साथ कंपनी ने 3-डोर गुरखा को भी अपडेट किया है जिसकी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।
बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशनः पिछले सप्ताह 2024 बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन भारत में लॉन्च हुई। इसे कुछ डिजाइन व केबिन अपडेट, इंप्रूव फीचर और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ प्श किया गया है।
टोयोटा रुमियन न्यू वेरिएंट: टोयोटा ने रुमियन का नया जी वेरिएंट लॉन्च किया है। यह अब तीन ऑटोमेटिक वेरिएंट्सः एस एटी, जी एटी और वी एटी में उपलब्ध है। नया मिड वेरिएंट टॉप ऑटोमेटिक वेरिएंट से 73,000 रुपये तक सस्ता है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 ब्लेज एडिशनः महिन्द्रा एक्सयूवी 700 का स्पेशल ब्लेज एडिशन लॉन्च किया गया है जिसे नए ‘मैट ब्लेज रेड’ एक्सटीरियर शेड, रेड इनसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन, ब्लैक ग्रिल, अलॉय व्हील और ओआरवीएम दिए गए हैं। इस स्पेशल एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड वर्जन से 10,000 रुपये ज्यादा है।
न्यू मारुति स्विफ्ट अपडेट
बुकिंग शुरू और लॉन्च डेट कंफर्टः मारुति ने स्विफ्ट न्यू मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इसी के साथ 2024 मारुति स्विफ्ट की लॉन्च डेट भी कंफर्ट हो गई है।
यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जानिए क्या मिलेगा खास
माइलेज की जानकारी लीकः लॉन्च से पहले नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के माइलेज की जानकारी लीक हुई है। इसमें नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। लीक हुई जानकारी के अनुसार न्यू मारुति स्विफ्ट का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा होगा।
पहले से ज्यादा सुरक्षितः नई स्विफ्ट के लॉन्च से पहले इससे जुड़ी कई जानकारी सामने आई है। सूत्रों से पता चला है कि नई मारुति स्विफ्ट के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे।
अन्य समाचार
स्कोडा कारें हुई सेफः स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक दोनों के सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हो गए हैं। इन दोनों कारों को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इस सेफ्टी फीचर अपडेट से इन दोनों कारों की कीमत भी बढ़ गई है।
2024 इसुजु प्राइस और सेफ्टी अपडेटः इसुजु वी-क्रॉस का 2024 मॉडल लॉन्च हो गया है। इसमें कंपनी ने कई अपडेट किए हैं। इसके टॉप मॉडल का डिजाइन अब ज्यादा स्पोर्टी है, वहीं सभी मैनुअल वेरिएंट्स में ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे कुछ सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड किए गए हैं। इसकी रियर सीट भी अब ज्यादा कंफर्टेबल हो गई है। इन सभी अपडेट के बाद वी-क्रॉस 3.99 लाख रुपये तक महंगी हो गई है।
रुमियन सीएनजी की बुकिंग फिर से शुरूः टोयोटा ने रुमियन का नया पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च करने के साथ ही रुमियन सीएनजी की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग सितंबर 2023 में बंद कर दी थी। टोयोटा रुमियन सीएनजी केवल एक एस सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है।