• English
  • Login / Register

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

संशोधित: अप्रैल 30, 2024 12:32 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 243 Views
  • Write a कमेंट

एक्सयूवी 3एक्सो की कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, यह पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसमें दो टर्बो-पेट्रोल व एक डीजल इंजन की चॉइस दी गई है

Mahindra XUV 3XO Variants Detailed

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक्सयूवी300 एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन है जिसे नए नाम के साथ उतारा गया है। इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है, और इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी। महिंद्रा 3एक्सओ पांच वेरिएंट्सः एमएक्स1, एमएक्स3, एएक्स5, और एएक्स7 में उपलब्ध है, जिनके ‘प्रो’ और ‘एल’ सब-वेरिएंट्स भी उपलब्ध है। अगर आप इस महिंद्रा एसयूवी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचरः

यह भी पढ़ें: महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भारत में लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू

3एक्सओ एमएक्स1

Mahindra XUV 3XO MX1 Variant

इंजनः 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

कीमतः 7.49 लाख रुपये

बेस मॉडल एमएक्स1 में ये फीचर मिलते हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • प्रोजेक्टर हेलोजन हेडलाइटें

  • ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • 16इंच स्टील व्हील

फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

सेकंड रो में एडजस्टेबल हेडरेस्ट

-

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  • 60:40 रियर सीट स्प्लिट

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • मैनुअल एसी

  • रियर एसी वेंट्स

  • सभी पावर विंडो

  • 12वॉट सॉकेट

  • 12वॉट सॉकेट फ्रंट यूएसबी टायप-ए पार्ट और रियर यूएसबी टायप-सी पोर्ट

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

एक्सयूवी 3एक्सओ बेस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है। हालांकि इस वेरिएंट में अच्छे खासे कंफर्ट और सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। यह वेरिएंट केवल 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है।

एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स2

Mahindra XUV 3XO MX2 Variant Cabin

इंजनः 1.5-लीटर डीजल

प्राइसः 9.99 लाख रुपये

बेस मॉडल के मुकाबले एमएक्स2 वेरिएंट में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • फॉलो मी होम हेडलैंप्स

 

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

  • की-लेस एंट्री

 

 

एमएक्स2 वेरिएंट में बड़ी टचस्क्रीन दी गई है और इसमें कुछ अतिरिक्त कंफर्ट फीचर भी मिलते हैं। इस वेरिएंट से एक्सयूवी3एक्सओ में 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलना शुरू होती है।

3एक्सओ एमएक्स2 प्रो

Mahindra XUV 3XO MX2 Pro Variant

इंजनः 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल

प्राइसः 8.99 लाख रुपये से 10.39 लाख रुपये

एमएक्स2 वेरिएंट के मुकाबले एमएक्स2 प्रो में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • व्हील कवर

 

 

  • सिंगल पैन सनरूफ

 

एमएक्स2 प्रो में केवल कुछ फीचर-गुड फीचर जोड़े गए हैं जिनमें सिंगल-पैन सनरूफ शामिल है। हालांकि इसकी प्रैक्टिलिटी और सेफ्टी को इंप्रूव नहीं किया गया है। 3एक्सओ में इस वेरिएंट से ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलना शुरू होता है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

3एक्सओ एमएक्स3

Mahindra XUV 3XO MX3 Wireless Phone Charger

इंजनः 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल

प्राइसः 10.99 लाख रुपये से 11.69 लाख रुपये

एमएक्स2 प्रो वेरिएंट के मुकाबले एमएक्स3 में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

 

 

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो

  • वायर्ड एपल कारप्ले

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन के लिए एचडी डिस्प्ले

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • क्रूज कंट्रोल

 

 एमएक्स3 वेरिएंट से इसमें इंप्रूव इंफोटेनमेंट पैकेज साथ क्रूज कंट्रोल जैसे कुछ अतिरिक्त कंफर्ट फीचर दिए गए हैं। यह वेरिएंट टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, और इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

3एक्सओ एमएक्स3 प्रो

Mahindra XUV 3XO MX3 Pro Styled Steel Wheels

इंजनः 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल

प्राइसः 9.99 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये

एमएक्स3 वेरिएंट के मुकाबले एमएक्स3 प्रो में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें

  • टर्न इंडिकेटर के साथ एलईडी डीआरएल

  • कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स

  • 16-इंच स्टील व्हील

       

एमएक्स3 प्रो वेरिएंट में केवल कुछ एक्सटीरियर अपडेट किए गए हैं जिनमें एलईडी लाइटिंग शामिल है, हालांकि इस वेरिएंट में स्टील व्हील दिए गए हैं। इस वेरिएंट में आपको टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस मिलेगी, लेकिन डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

3एक्सओ एएक्स5

Mahindra XUV 3XO AX5 10.25-inch Digital Driver's Display

इंजनः 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल

प्राइसः 10.69 लाख रुपये से 12.89 लाख रुपये

एएक्स5 वेरिएंट में एमएक्स3 प्रो वेरिएंट के मुकाबले मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • 16-इंच अलॉय व्हील

  • रूफ रेल्स

  • रियर स्पॉइलर

  • लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियर नोब

  • सेकंड रो में मिडिल पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस एपल कारपले

  • बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा के साथ एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 6-स्पीकर

  • बिल्ट-इन ऑनलाइन नेविगेशन

  • ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम

  • कपहोल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • ऑटोमेटिक हेडलैंप्स

  • ड्राइवर के लिए वन-टच अप पावर विंडो

  • रियर वाइपर और वाशर

  • रियर व्यू कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • ऑटोमेटिक वाइपर

  • रियर डिफॉगर

एएक्स5 वेरिएंट के डिजाइन, इंफोटेनमेंट, कंफर्ट और सेफ्टी में कई अपग्रेड किए गए हैं। इस वेरिएंट में टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस दी गई है, इसमें मैनुअल व ऑटोमेटिक (डीजल में एएमटी) का विकल्प मिलता है।

3एक्सओ एएक्स5एल

Mahindra XUV 3XO AX5L Level 2 ADAS

इंजनः 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल

प्राइसः 11.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये

एएक्स5 वेरिएंट के मुकाबले एएक्स5एल में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

 

 

 

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग

  • अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

  • लैन कीप असिस्ट

  • हाई बीम असिस्ट

  • ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग

एएक्स5एल वेरिएंट में अतिरिक्त कंफर्ट फीचर तो नहीं दिए गए हैं लेकिन इसकी सेफ्टी को जरूर बेहतर किया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा के अलावा लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर दिए गए हैं। इस वेरिएंट में आपको ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। हालांकि इसमें दूसरे इंजन ऑप्शन नहीं मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 फोर्स गुरखा 3-डोर से उठा पर्दाः नए फीचर और ज्यादा पावरफुल इंजन से हुई लैस, जल्द होगी लॉन्च

3एक्सओ एएक्स7

Mahindra XUV 3XO AX7 Panoramic Sunroof

इंजनः 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल

प्राइसः 12.49 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये

एएक्स5 वेरिएंट के मुकाबले एएक्स7 में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • 17-इंच अलॉय व्हील

  • एलईडी फॉग लैंप्स

  • लेदरेट सीटें

  • डैशबोर्ड और दरवाजों पर लेदरेट पेडिंग

  • 7-स्पीकर हार्मन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम

  • इल्लुमिनेशन के साथ कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • 65वॉट यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • फ्रंट पार्किंग असिस्ट सिस्टम

टॉप मॉडल से नीचे वाले एएक्स7 वेरिएंट में 65वॉट टाइप-सी फास्ट चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं। इस वेरिएंट में ज्यादा प्रीमियम केबिन और प्रीमियम साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इस वेरिएंट में एडीएएस टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है जो ‘एल’ वेरिएंट में मिलेगी। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 वेरिएंट में टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस मिलती है, और दोनों इंजन के साथ मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (डीजल में एएमटी) का विकल्प रखा गया है।

3एक्सओ एएक्स7एल

Mahindra XUV 3XO AX7L 360-degree Camera

इंजनः 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल

प्राइसः 13.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये

एएक्स7 वेरिएंट के मुकाबले एएक्स7एल में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

 

 

 

 

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग

  • अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

  • लैन कीप असिस्ट

  • हाई बीम असिस्ट

  • ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग

एएक्स7एल वेरिएंट में लेवल 2 एडीएएस फीचर दिए गए हैं। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ टॉप मॉडल में टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस दी गई है, लेकिन डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

नोटः एड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले, और बिल्ट-इन एलेक्सा बाद में ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के रूप में दिया जाएगा।

प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra XUV 3XO

महिद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, और हुंडई वेन्यू है। इसके अलावा इसकी टक्कर रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति ब्रेजा से भी है।

ऊपर बताई सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखेंः महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

 

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience