• English
  • Login / Register

2024 फोर्स गुरखा 3-डोर से उठा पर्दाः नए फीचर और ज्यादा पावरफुल इंजन से हुई लैस, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024 04:12 pm । सोनूफोर्स गुरखा

  • 536 Views
  • Write a कमेंट

2024 Gurkha 3-door

  • गुरखा 3-डोर में नई गुरखा 5-डोर वाले फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

  • इसमें अभी भी 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया है, लेकिन इसका पावर आउटपुट 140 पीएस और 320 एनएम है।

  • बॉक्सी शेप के साथ इसकी आईकॉनिक स्टाइल, राउंड एलईडी हेडलैंप्स, ऊंचा बॉडी स्टांस और एयर इनटेक स्नोकर्ल बरकरार रखे गए हैं।

  • नई प्राइस से मई की शुरुआत में पर्दा उठेगा और इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

फोर्स ने आज 5-डोर गुरखा से पर्दा उठाया है और इसी के साथ कंपनी ने 2024 गुरखा 3-डोर मॉडल को भी शोकेस किया है। इसमें नई सीटें और अतिरिक्त दरवाजें तो नहीं दिए गए हैं लेकिन नए 5-डोर वर्जन वाले फीचर और डिजाइन अपडेट जरूर दिए गए हैं।

ज्यादा फीचर लोडेड

2024 Gurkha 3-door interior

ग्राहक इन दिनों ऑफ रोडिंग कार में भी बेसिक कंफर्ट फीचर की चाहत रखते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नई गुरखा 3-डोर मॉडल की फीचर लिस्ट को अपडेट किया गया है, जिसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर शामिल है। इसके अलावा इसमें मैनुअल एसी, टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और ऑल पावर विंडो जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

ज्यादा पावरफुल

2024 Force Gurkha engine

तीन दरवाजों वाली फोर्स गुरखा में अभी भी 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, लेकिन इसे ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ इसमें दिया गया है। यह इंजन अब 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, और इसका पावर व टॉर्क आउटपुट पहले से बेहतर है। इंजन के साथ अभी भी इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

ऑफ रोडिंग में सक्षम

अपडेट फोर्स गुरखा में 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम अभी भी स्टैंडर्ड मिलता है, जिसके साथ मैनुअल लॉकिंग फ्रंट और रियर डिफरेंशियल दिए गए हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 233 मिलीमीटर है। इसमें अब इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई सिस्टम दिया गया है जिसे सेंट्रल ट्यूनल पर दिए गए ट्विस्ट-डायल से (2एच, 4एच और 4एल) में स्विच किया जा सकता है। इसमें फैक्ट्री फिटेड एयर इनटेक स्नोकर्ल दिया गया है जिससे इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 700 मिलीमीटर हो गई है।

Force Gurkha shift-on-the-fly

पहचान बरकरार

फोर्स गुरखा 3-डोर मॉडल का डिजाइन करीब-करीब पहले जैसा ही है, जिसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ सर्कुलर एलईडी हेडलैंप्स, मोटी क्लेडिंग और स्कवायर-ऑफ व्हील आर्क, और टेलगेट माउंटेड स्पेयर टायर शामिल है। हालांकि राइडिंग के लिए इसमें नए 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

2024 Gurkha 3-door rear

इसके अलावा इसमें लैडर के साथ रूफ कैरियर, और हेडलैंप्स के लिए प्राटेक्टिव ग्रिल जैसी एडवेंचर एसेसरीज भी मिलेगी।

नई प्राइस

2024 फोर्स गुरखा 3-डोर को 25,000 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। इसकी नई कीमत से मई की शुरुआत में पर्दा उठेगा और इसकी डिलीवरी महीने के आखिर से मिलेगी। यह मौजूदा गुरखा से थोड़ी महंगी हो सकती है, वहीं वर्तमान में गुरखा की कीमत 15.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इसका मुकाबला महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी से रहेगा।

यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience