• English
  • Login / Register

2024 बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन भारत में लॉन्च, कीमत 1.53 करोड़ रुपये

प्रकाशित: मई 02, 2024 07:20 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू एम4 कम्पटीशन

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

2024 BMW M4 Competition launched in India

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें हाई-परफॉर्मेंस कारें पसंद है तो ये खबर आपके काम की है। बीएमडब्ल्यू ने एम4 कॉम्पिटिशन का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे एक वेरिएंट एम एक्सड्राइव में पेश किया गया है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इसकी कीमत 1.53 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है।

पावरफुल इंजन

2024 BMW M4 Competition

चूंकि यह एक हाई-परफॉर्मेंस कार है ऐसे में सबसे पहले 2024 बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन के इंजन की बात करना लाजमी है। इसमें 3-लीटर 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 530 पीएस की पावर (20 पीएस ज्यादा) और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इस स्पोर्टी कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 3.5 सेकंड लगते हैं।

बीएमडब्ल्यू ने इसमें एम-स्पेसिफिक डिफरेंशियल और सस्पेंशन भी दिए गए हैं।

एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट

2024 BMW M4 Competition
2024 BMW M4 Competition rear

आगे से यह पहले जैसी है। आगे की तरफ इसमें दो बड़ी एम-स्पेसिफिक किडनी ग्रिल (होरिजोंटल पट्टियों क साथ) दी गई है, जिसके दोनों तरफ अडेप्टिव एलईडी हेडलाइटें लगी है। इसकी एलईडी डीआरएल को अपडेट किया गया है। बीएमडब्ल्यू ने इसमें नए 19 और 20-इंच एम-फॉर्ग्ड अलॉय व्हील (ऑप्शनल रेड ब्रेक क्लिपर के साथ), और कार्बन फाइबर रूफ दी है। पीछे वाले हिस्से की बात करें तो यहां नई एम4 कॉम्पिटिशन में अपडेट एलईडी टेललाइट और दोनों साइड के डबल एग्जॉस्ट पर ब्लैक क्रोम फिनिश दी गई है। इसमें नए बॉडी स्टीकर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आई5 एम60 भारत में लॉन्च, कीमत 1.20 करोड़ रुपये

केबिन और फीचर अपडेट

2024 एम4 कूपे के केबिन में नया 3-स्पोक फ्लेट-बॉटम और लेदर-रेप्ड एम-स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील और कार्बन फाइबर असेंट दिया गया है। इसमें ‘एम’ लेदर सीटें और ‘एम’ सीटबेल्टस भी दिए गए हैं।

2024 BMW M4 Competition cabin

फीचर की बात करें तो इसमें अब बीएमडब्ल्यू का इंटीग्रेटेड ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप दिया गया है, जिसमें 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कंपेरिजन

2024 BMW M4 Competition rear

2024 बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन का मुकाबला ऑडी आरएस5 और अपकमिंग मर्सिडीज-एएमजी सी63 से है।

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू एम4 कम्पटीशन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience