पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
पिछले सप्ताह एमजी ने कॉमेट ईवी से पर्दा उठाया, वहीं टाटा ने अल्ट्रोज सीएनजी की बुकिंग शुरू की और फोक्सवैगन ने अपने जीटी लाइनअप के प्रोडक्ट को शोकेस किया
पिछले सप्ताह भारत और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कई नई कारों को शोकेस किया गया। एमजी ने अपनी अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी से पर्दा उठाया, वहीं टाटा ने अल्ट्रोज सीएनजी की बुकिंग शुरू की। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः
एमजी कॉमेट ईवी से उठा पर्दा
एमजी ने अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी से पर्दा उठाया है। यह टू-डोर इलेक्ट्रिक कार है जिसमें चार लोग बैठ सकते हैं। हमनें इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर और कलर ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताया है। कंपनी ने कॉमेट ईवी की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है।
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की बुकिंग शुरू
टाटा ने अल्ट्रोज के सीएनजी वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है। यह टाटा की नई सीएनजी कार है जिसका मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा। अल्ट्रोज सीएनजी में बलेनो सीएनजी के मुकाबले पांच नए फीचर्स मिलेंगे।
सिट्रोएन की अपकमिंग एसयूवी के नाम का हुआ खुलासा
सिट्रोएन ने अपनी अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी के नाम का खुलासा कर दिया है। भारत में इस कार को सी3 एयरक्रॉस नाम से उतारा जाएगा। इस गाड़ी को अब तक कई बार टेस्टिंग के दोरान देखा जा चुका है। कंपनी अप्रैल के आखिरी सप्ताह में इस कार से पर्दा उठाएगी।
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन लॉन्च
टाटा ने नेक्सन ईवी मैक्स का डार्क एडिशन लॉन्च किया है। इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं और यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके मैकेनिकल पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
फोक्सवैगन जीटी लाइनअप
फोक्सवैगन ने वर्टस और टाइगन के कई नए जीटी लाइन मॉडल को डिस्प्ले किया है। नए जीटी मॉडल्स के साथ ही कंपनी ने आईडी.4 जीटीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी शोकेस किया है।
लेक्सस आरएक्स भारत में लॉन्च
लेक्सस ने अपनी लग्जरी हाइब्रिड एसयूवी आरएक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था और उसी दौरान इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई थी। इसे दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव आर रियर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इन मॉडल्स से उठा पर्दा
इलेक्ट्रिक मेबैकः मर्सिडीज ने पहली इलेक्ट्रिक मेबैक ईक्यूएस 680 से पर्दा उठाया है। यह एक अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है।
सेकंड जनरेशन लेक्सस एलएमः लेक्सस ने अपनी फ्लैगशिप प्रीमियम एमपीवी एलएम के पुराने जनरेशन मॉडल को भारत में 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। अब कंपनी ने चीन के 2023 ऑटो शंघाई में सेकंड जनरेशन एलएम से पर्दा उठाया है।
बीवायडी सीगल: चीन में आयोजित ऑटो शो में बीवायडी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक सीगल को शोकेस किया है। यह बीवाईडी की छोटी कार है जिसे सबसे पहले चीन में उतारा जाएगा और बाद में यह दूसरे देशों में पेश की जाएगी।