एमजी कॉमेट ईवी : इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए इस छोटी इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर डिजाइन पर एक नजर
प्रकाशित: अप्रैल 20, 2023 11:59 am । भानु । एमजी कॉमेट ईवी
- 603 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट से पर्दा उठा दिया है जिसकी लंबाई 3 मीटर से कम है। इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए नजर इस अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक मॉडल के एक्सटीरियर परः
फ्रंट
कॉमेट ईवी के फ्रंट को काफी सोबर लुक दिया गया है जिसमें कार के सामने की पूरी चौड़ाई तक फैले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स लगे हैं। वहीं डीआरएल स्ट्रिप के नीचे चार्जिंग पोर्ट और फ्रंट कैमरा भी नजर आ रहा है।
इसके अलावा यहां कार के दोनों छोर पर ट्विन पॉड एलईडी हेडलाइट भी दी गई है। वहींं बंपर पर टर्न इंडिकेटर्स भी लगे हैं जिनमें क्रोम इंसर्ट्स दिए गए हैं।
साइड
एमजी कॉमेट ईवी के साइड डिजाइन की बात करें इसका 2 डोर डिजाइन सबसे आकर्षक नजर आ रहा है और इसमें डोर हैंडल्स बी पिलर पर पोजिशन किए गए हैं।
इसके अलावा एक और ध्यान खींचने वाली चीज रियर पैसेंजर के लिए बी पिलर के आगे बड़ा क्वार्टर ग्लास पैनल है।
यह भी पढ़ेंः एमजी कॉमेट ईवी से उठा पर्दा, अप्रैल के आखिर तक हो सकती है लॉन्च
कॉमेट ईवी में फॉक्स व्हील कवर के साथ 12 इंच के छोटे व्हील्स लगे हैं, जो इंडोनेशिया में उपलब्ध वुलिंग एयर ईवी में भी दिए गए हैं।
रियर
पीछे की तरफ इसमें एलईडी लाइट स्ट्रिप दी गई है जो फ्रंट में लगे डेटाइम रनिंग लैंप्स जैसी दिखाई दे रही है। साथ ही इसमें फ्रंट हेडलैंप्स जैसी ही टेललाइट्स भी दी गई है।
इसमें बूट पर लगी एलईडी स्ट्रिप के नीचे ‘एमजी’ और ‘कॉमेट’ की बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा टेलगेट के आधे पोर्शन में नीचे की तरफ ‘इंटरनेट इनसाइड’ और ‘ईवी’ की बैजिंग भी भी नजर आ रही है।
कीमत और लॉन्च डेट
एमजी कॉमेट ईवी को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful