• English
  • Login / Register

एमजी कॉमेट ईवी : इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए इस छोटी इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर डिजाइन पर एक नजर

प्रकाशित: अप्रैल 20, 2023 11:59 am । भानुएमजी कॉमेट ईवी

  • 603 Views
  • Write a कमेंट

MG Comet EV

एमजी मोटर्स ने भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट से पर्दा उठा दिया है जिसकी लंबाई 3 मीटर से कम है। इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए नजर इस अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक मॉडल के एक्सटीरियर परः

फ्रंट

MG Comet EV Front
MG Comet EV Charging Port

कॉमेट ईवी के फ्रंट को काफी सोबर लुक दिया गया है जिसमें कार के सामने की पूरी चौड़ाई तक फैले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स लगे हैं। वहीं डीआरएल स्ट्रिप के नीचे चार्जिंग पोर्ट और फ्रंट कैमरा भी नजर आ रहा है। 

MG Comet EV Headlamps

इसके अलावा यहां कार के दोनों छोर पर ट्विन पॉड एलईडी हेडलाइट भी दी गई है। वहींं बंपर पर टर्न इंडिकेटर्स भी लगे हैं जिनमें क्रोम इंसर्ट्स दिए गए हैं। 

साइड

MG Comet EV Side

एमजी कॉमेट ईवी के साइड डिजाइन की बात करें इसका 2 डोर डिजाइन सबसे आकर्षक नजर आ रहा है और इसमें डोर हैंडल्स बी पिलर पर पोजिशन किए गए हैं। 

MG Comet EV Quarter Glass

इसके अलावा एक और ध्यान खींचने वाली चीज रियर पैसेंजर के लिए बी पिलर के आगे बड़ा क्वार्टर ग्लास पैनल है। 

यह भी पढ़ेंः एमजी कॉमेट ईवी से उठा पर्दा, अप्रैल के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

MG Comet EV Wheels

कॉमेट ईवी में फॉक्स व्हील कवर के साथ 12 इंच के छोटे व्हील्स लगे हैं, जो इंडोनेशिया में उपलब्ध वुलिंग एयर ईवी में भी दिए गए हैं। 

रियर

MG Comet EV Rear

पीछे की तरफ इसमें एलईडी लाइट स्ट्रिप दी गई है जो फ्रंट में लगे डेटाइम रनिंग लैंप्स जैसी दिखाई दे रही है। साथ ही इसमें फ्रंट हेडलैंप्स जैसी ही टेललाइट्स भी दी गई है। 

MG Comet EV Rear

इसमें बूट पर लगी एलईडी स्ट्रिप के नीचे ‘एमजी’ और ‘कॉमेट’ की बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा टेलगेट के आधे पोर्शन में नीचे की तरफ ‘इंटरनेट इनसाइड’ और ‘ईवी’ की बैजिंग भी भी नजर आ रही है। 

कीमत और लॉन्च डेट 

MG Comet EV

एमजी कॉमेट ईवी को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी कॉमेट ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience