एमजी कॉमेट ईवी : तस्वीरों के जरिए डालिए इस छोटी इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर पर एक नजर
संशोधित: अप्रैल 21, 2023 12:56 pm | स्तुति | एमजी कॉमेट ईवी
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
एमजी कॉमेट ईवी एक 2-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है जिसमें चार लोग बैठ सकेंगे।
एमजी ने कॉमेट ईवी से भारत में पर्दा उठा दिया है। यह एक 2-डोर अल्ट्रा-कॉम्पेक्ट ईवी है जिसमें 17.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक (रिपोर्ट के अनुसार) दिया जाएगा। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर होगी। हमनें कॉमेट ईवी के एक्सटीरियर की तस्वीरें हाल ही में साझा की थी, अब इमेज गैलरी के जरिए इस गाड़ी के इंटीरियर पर डालते हैं एक नज़र :-
कॉमेट ईवी में लाइट शेडेड ड्यूल-टोन इंटीरियर दिया गया है। केबिन के अंदर इसमें व्हाइट और ग्रे कलर थीम मिलती है, साथ ही इसमें ए-पिलर और डैशबोर्ड जैसे कई हिस्सों पर कई सारे फ्लैट सरफेस दिए गए हैं।
एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में लैदर रैप्ड 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिस पर स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, फोन और वॉइस असिस्ट कंट्रोल मिलते हैं। इसमें स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए दो बटन काम के नहीं है जो बताते हैं कि कंपनी ने इसके अंतरराष्ट्रीय मॉडल में से कई फीचर हटा दिए हैं।
एमजी कॉमेट ईवी में ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले दिए गए हैं। तस्वीरों में नज़र आ रहा डिस्प्ले इसका डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है जिसके बाएं तरफ आप कार का स्टेटस, ड्राइव मोड, बैटरी रिजनरेशन मोड और चार्ज फ्लो देख सकते हैं। जबकि, स्क्रीन के सेंटर पर इसमें रोड का रियर व्यू दिख पाता है, साथ ही दरवाजा खुले होने और हेडलैंप्स ऑन होने की जानकारी भी मिल पाती है। वहीं, दाएं तरफ इसमें बैटरी चार्ज, रेंज, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर से जुड़ी जानकारी दी गई है।
इसके ड्यूल डिस्प्ले सेटअप का दूसरा हिस्सा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट है। कॉमेट ईवी की टचस्क्रीन यूनिट वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसमें एसी वेंट्स के नीचे की तरफ क्लाइमेट कंट्रोल पेनल्स को पोज़िशन किया गया है जिस पर रोटरी डायल्स और ड्राइव मोड स्विच मिलते हैं।
इसमें फैब्रिक सीटों पर व्हाइट स्ट्राइप के साथ ग्रे कलर की फिनिशिंग दी गई है। इसमें गियर नॉब और मैनुअल पार्किंग ब्रेक के लिए रोटरी डायल दिए गए हैं।
विंडो कंट्रोल्स को इसमें ड्राइव सिलेक्ट रोटरी डायल के पीछे की तरफ दिया गया है। रोटरी डायल पर इसमें हर एक मोड जैसे चार्ज, रिवर्स, न्यूट्रल और ड्राइव के लिए अलग-अलग एलईडी इल्युमिनेशन दिया गया है।
एमजी कॉमेट ईवी की रियर सीट ऐसी है जिसे हर कोई देखना पसंद करेगा। पीछे की तरफ इसमें बेंच लेआउट वाली दो सीटें दी गई हैं। इसमें दोनों रियर पैसेंजर के लिए फिक्सड रियर हेडरेस्ट और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई हैं। सीट के नीचे के हिस्से पर दिया गया ब्लैक डॉट बताता है कि इसमें आइएसोफिक्स एंकरेज फीचर भी मिलता है। रियर पैसेंजर्स के लिए इसमें एरोप्लेन स्टाइल विंडो सेक्शन दिए गए हैं।
भारत में कॉमेट ईवी के टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा।
यह भी पढ़ें : एमजी कॉमेट ईवी : इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए इस छोटी इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर डिजाइन पर एक नजर