एमजी कॉमेट ईवी भारत में 26 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: अप्रैल 21, 2023 01:28 pm । स्तुति । एमजी कॉमेट ईवी
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
एमजी की 2-डोर कॉम्पेक्ट ईवी भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च होगी।
-
यह एमजी की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी और ज़ेडएस ईवी के बाद भारत आने वाली कंपनी की दूसरी कार होगी।
-
लीक हुई जानकारी के अनुसार, इसमें 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा और इसकी सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर होगी।
-
इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में फ्रंट और रियर पर एलईडी स्ट्रिप और बड़ा क्वॉर्टर ग्लास पैनल शामिल होंगे।
-
इंटीरियर पर इसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
-
इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी से रहेगा।
एमजी कॉमेट ईवी की लॉन्च डेट आखिर सामने आ गई है, भारत में इस गाड़ी की बिक्री 26 अप्रैल से शुरू होगी। कॉमेट ईवी एमजी की अब तक की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी और ज़ेडएस ईवी के बाद भारत आने वाली कंपनी की दूसरी कार होगी।
बैटरी व पावरट्रेन
लीक हुए ब्रोशर के अनुसार, कॉमेट ईवी में 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा और इसकी सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर होगी। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। यह एक रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) कार होगी। हालांकि, लीक हुए डॉक्युमेंट में इस गाड़ी के इंडोनेशियन वर्जन 'वुलिंग एयर ईवी' में मिलने वाले बड़े बैटरी पैक से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
डिज़ाइन
कॉमेट ईवी एक अल्ट्रा-कॉम्पेक्ट सब-3 मीटर हैचबैक कार है जिसमें दो दरवाजे मिलेंगे। यह गाड़ी टॉलबॉय स्टेंस के साथ आएगी। इसमें फ्रंट व रियर साइड पर एलईडी स्ट्रिप, बड़े क्वार्टर ग्लास पैनल और छोटे साइज़ के व्हील्स दिए जाएंगे जो इसे बॉक्सी लुक देंगे।
दमदार टेक्नोलॉजी से लैस
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की सबसे बड़ी खासियत इसका ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) है। इस अपकमिंग कार में मैनुअल एसी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
कीमत व मुकाबला
अनुमान है कि एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी से रहेगा।
यह भी पढ़ें :
0 out ऑफ 0 found this helpful