• English
  • Login / Register

बीवायडी सीगल से उठा पर्दा, एमजी कॉमेट ईवी को दे सकती है कड़ी टक्कर

प्रकाशित: अप्रैल 21, 2023 05:57 pm । भानु

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

BYD Seagull EV

ऑटो शंघाई 2023 मोटर शो के दौरान बीवायडी ने एक और इलेक्ट्रिक हैचबैक सीगल से पर्दा उठाया है। ये बीवायडी की एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है जिसे सबसे पहले चीन में और उसके बाद दूसरे ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। 

काफी अच्छा है इसका डिजाइन

बीवायडी ईवी का डिजाइन टॉलबॉय है जिसमें मारुति रिट्ज और शेव्रले बीट की झलक नजर आती है। इसके फ्रंट में हेडलाइट्स के लिए शार्प लुक वाले क्लस्टर्स के साथ सेंटर पर ‘बीवायडी‘ का लोगो और दमदार सा बंपर दिया गया है। इसमें फ्रंट विंडशील्ड के लिए यूनीक सी सिंगल वायपर ब्लेड दी गई है जो आपको टाटा नैनो की याद दिलाएगी। इसके अलावा यहां विंडशील्ड पर एक कैमरा भी लगा है जिससे लग रहा है कि इसमें ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत कुछ फीचर्स दिए गए हैं। 

BYD Seagull EV side

साइड से देखने पर इसका डिजाइन बॉक्सी नजर नहीं आता है। इसके सी पिलर तक टेपरिंग रूफलाइन दी गई है और इसे फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट दिया गया है। इसके अलावा बीवायडी ने इसमें उभरे हुए व्हील आर्क और साइड मोल्डिंग भी दी है। सीगल में 5 स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो मशीन फिनिशिंग वाले लग रहे हैं। इसके बैक पोर्शन में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और बूट के लोअर साइड पर ‘बीवायडी‘ की बैजिंग दी गई है। 

यह भी पढ़ेंःबीवायडी एटो 3 ईवी की भारत में अब तक 700 से ज्यादा ग्राहकों को मिली डिलीवरी

कैसा है इसका केबिन?

BYD Seagull EV cabin

आपको इसके केबिन को देखकर एटो 3 एसयूवी जैसी समानताएं नजर आएंगी। सीगल में भी छोटी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,पोर्टे्रड या लैंडस्केप व्यू वाली 10.1 इंच की टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बीवायडी ने इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक कार को अनलॉक करने के लिए एनएफसी और कई एयरबैग्स दिए हैं। 

बैट्री पैक और रेंज 

इस कार के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से तो फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है मगर रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें दो तरह के पावरट्रेन ऑप्शंसः स्टैंडर्ड 74 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर और लॉन्ग रेंज 100 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दिए जाएंगे। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 30 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जाएगा तो वहीं लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 38 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जाएगा। इनकी रेंज 305 किलोमीटर और 405 किलोमीटर हो सकती है। 

भारत में कब होगी लॉन्च और किन कारों से रहेगा मुकाबला

BYD Seagull EV rear

अभी कंपनी की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि ये भारत में लॉन्च की जाएगी कि नहीं। हालांकि हमारा मानना है कि बीवायडी इसे सिट्रोएन ईसी3,एमजी कॉमेट ईवी और टियागो ईवी के मुकाबले में उतार सकती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience