फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स ईवीः जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें

प्रकाशित: अप्रैल 19, 2023 04:44 pm । सोनू

  • 655 Views
  • Write a कमेंट

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को हाल ही में फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी सालाना प्रेस कॉन्फेंस में शोकेस किया था

Volkswagen ID.4 GTX

फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्टस और टाइगन के नए वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन के अलावा एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी आईडी.4 जीटीएक्स को भी शोकेस किया है। इस कार को भारत में उतारने की संभावनाएं है। क्या मिलेगा इसमें खास, ये हम जानेंगे आगेः

डिजाइन

Volkswagen ID.4 GTX Front

आगे की तरफ इस इलेक्ट्रिक कार में एक मोटी ब्लैक स्ट्रिप के साथ क्लोज्ड ग्रिल दी गई है जिस पर फॉक्सवैगन लोगो लगा है। इस ब्लैक पट्टी के दोनों तरफ पतले हेडलैंप्स लगे हैं जो एक पतली लाइट स्ट्रिप से आपस में कनेक्टेड हैं। इसके एयर डैम पर ग्लोसी ब्लैक फिनिश दी गई है।

Volkswagen ID.4 GTX Side
Volkswagen ID.4 GTX Rear

आईडी.4 जीटीएक्स में 20-इंच अलॉय व्हील, स्टाइलिश डोर हैंडल और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के साथ स्लोपी रूफलाइन दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक दे रहे हैं। पीछे की तरफ आईडी.4 जीटीएक्स में फॉक्सवैगन की दूसरी कारों जैसा ही कनेक्टेड टेललैंप्स सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जल्द फोक्सवैगन वर्टस के टॉप जीटी वेरिएंट में मिलेगा मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन

बैटरी पैक और रेंज

Volkswagen ID.4 GTX Battery Pack

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आईडी.4 जीटीएक्स में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है जिसे 77केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसकी मोटर का पावर आउटपुट 299पीएस और 460एनएम है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे 6.2 सेकंड का समय लगता है। आईडी.4 जीटीएक्स की फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर है। यह 135किलोवॉट तक का डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी 5 से 80 प्रतिशत महज 36 में चार्ज हो जाती है।

फीचर

Volkswagen ID.4 GTX Cabin

आईडी.4 एक प्रीमियम कार है जिसमें अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं। इसमें 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छोटी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले, थ्री-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, हीटेड फ्रंट सीट, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए जानिए अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन मैट एडिशन में क्या मिलेगा खास

सेफ्टी

Volkswagen ID.4 GTX Surround View Camera

सुरक्षा के लिए आईडी.4 जीटीएक्स में सात एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और सराउंड व्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें लैन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर भी दिए गए हैं।

कीमत और कंपेरिजन

Volkswagen ID.4 GTX

फॉक्सवैगन आईडी.4 को भारत में 2025 के बाद पेश किया जा सकता है। यहां इसका जीटीएक्स वेरिएंट उतारा जा सकता है जिसकी जानकारी कंपनी ने कॉन्फ्रेंस में दी थी। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। आईडी.4 जीटीएक्स की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किया ईवी6 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience