• English
  • Login / Register

तस्वीरों के जरिए जानिए अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन मैट एडिशन में क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: अप्रैल 19, 2023 12:17 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन टाइगन

  • 319 Views
  • Write a कमेंट

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के मैट एडिशन की मार्केट में कुछ यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी

Volkswagen Taigun Matte Edition

फोक्सवैगन ने हाल ही में एनुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान टाइगन मैट एडिशन से पर्दा उठाया है, साथ ही कंपनी ने इसके नए एडिशन, वेरिएंट और कलर ऑप्शंस की भी जानकारी साझा की है। यह स्पेशल कलर ऑप्शंस इसके 'जीटी लिमिटेड कलेक्शन' सीरीज़ का ही हिस्सा है और यह जून 2023 से केवल 'परफॉर्मेंस लाइन' जीटी वेरिएंट्स के साथ मिलेंगे। टाइगन मैट एडिशन में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे, इस पर तस्वीरों के जरिए डालते हैं एक नज़र:

मैट ब्लैक एडिशन टाइगन एसयूवी के केवल टॉप जीटी वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध होगा। इसका ऑफिशियल नाम 'कार्बन स्टील मैट' है और इसमें कुछ क्रोम हाइलाइट्स भी दिए गए हैं। इसमें एयर डैम और फॉग लैंप के नीचे की तरफ बंपर पर रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं।

Volkswagen Taigun Matte Edition

टाइगन कार के मैट ब्लैक एडिशन में डोर पैनल्स पर भी रेड एक्सेंट दिए गए हैं, हालांकि यह इसके कुछ हिस्से पर ही मिलते हैं। इसमें ओआरवीएम और डोर हैंडल्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है, जबकि फेंडर पर रेगुलर मॉडल जैसी ही 'जीटी' बैजिंग मिलती है।

Volkswagen Taigun Matte Edition

यह मैट ग्रे कलर इस एसयूवी कार की ब्लैक क्लैडिंग को अच्छा-खासा कॉन्ट्रास्ट देता नज़र आता है। इस गाड़ी के अलॉय व्हील्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें अब भी रेड ब्रेक केलिपर्स मिलते हैं। यह इसके जीटी लाइन वेरिएंट में एक्सक्लूसिव दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जल्द फोक्सवैगन लाएगी टाइगन के नए जीटी वेरिएंट्स और स्पेशल एडिशन

Volkswagen Taigun Matte Edition

इस गाड़ी के रियर साइड पर ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। फर्क केवल इतना है कि इसमें अब बंपर पर पतली रेड स्ट्रिप और ग्लॉस ब्लैक रूफ स्पॉइलर मिलता है। इसमें अब भी कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, बंपर पर क्रोम एलिमेंट्स और स्किड प्लेट मिलनी जारी है। इसमें लगे लाइटिंग एलिमेंट्स इसके मैट ब्लैक कलर को अच्छा-ख़ासा कॉन्ट्रास्ट देते नज़र आते हैं।

Volkswagen Taigun

टाइगन मैट ब्लैक एडिशन के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें जीटी लाइन वेरिएंट वाले ही सभी फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर, 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग, ईएससी और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। मैट एडिशन के केबिन में कुछ स्पेशल एलिमेंट्स दिए जा सकते थे।

यह भी पढ़ें: जल्द फोक्सवैगन वर्टस के टॉप जीटी वेरिएंट में मिलेगा मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन

मैट ब्लैक एडिशन इस कार के केवल जीटी वेरिएंट्स के साथ ही मिलेगा। टाइगन के जीटी वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वर्तमान में फोक्सवैगन टाइगन की कीमत  11.62 लाख रुपए से 19.06 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान है कि टाइगन मैट एडिशन की कीमत जीटी लाइन वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। टाइगन की प्रतिद्वंदी कार हुंडई क्रेटा के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर शेड का ऑप्शन दिया गया है, जबकि सेल्टोस के साथ मैट ग्रे कलर की चॉइस मिलती है।

यह भी देखेंः टाइगन ऑन रोड प्राइस

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के मैट एडिशन की मार्केट में कुछ यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी

Volkswagen Taigun Matte Edition

फोक्सवैगन ने हाल ही में एनुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान टाइगन मैट एडिशन से पर्दा उठाया है, साथ ही कंपनी ने इसके नए एडिशन, वेरिएंट और कलर ऑप्शंस की भी जानकारी साझा की है। यह स्पेशल कलर ऑप्शंस इसके 'जीटी लिमिटेड कलेक्शन' सीरीज़ का ही हिस्सा है और यह जून 2023 से केवल 'परफॉर्मेंस लाइन' जीटी वेरिएंट्स के साथ मिलेंगे। टाइगन मैट एडिशन में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे, इस पर तस्वीरों के जरिए डालते हैं एक नज़र:

मैट ब्लैक एडिशन टाइगन एसयूवी के केवल टॉप जीटी वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध होगा। इसका ऑफिशियल नाम 'कार्बन स्टील मैट' है और इसमें कुछ क्रोम हाइलाइट्स भी दिए गए हैं। इसमें एयर डैम और फॉग लैंप के नीचे की तरफ बंपर पर रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं।

Volkswagen Taigun Matte Edition

टाइगन कार के मैट ब्लैक एडिशन में डोर पैनल्स पर भी रेड एक्सेंट दिए गए हैं, हालांकि यह इसके कुछ हिस्से पर ही मिलते हैं। इसमें ओआरवीएम और डोर हैंडल्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है, जबकि फेंडर पर रेगुलर मॉडल जैसी ही 'जीटी' बैजिंग मिलती है।

Volkswagen Taigun Matte Edition

यह मैट ग्रे कलर इस एसयूवी कार की ब्लैक क्लैडिंग को अच्छा-खासा कॉन्ट्रास्ट देता नज़र आता है। इस गाड़ी के अलॉय व्हील्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें अब भी रेड ब्रेक केलिपर्स मिलते हैं। यह इसके जीटी लाइन वेरिएंट में एक्सक्लूसिव दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जल्द फोक्सवैगन लाएगी टाइगन के नए जीटी वेरिएंट्स और स्पेशल एडिशन

Volkswagen Taigun Matte Edition

इस गाड़ी के रियर साइड पर ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। फर्क केवल इतना है कि इसमें अब बंपर पर पतली रेड स्ट्रिप और ग्लॉस ब्लैक रूफ स्पॉइलर मिलता है। इसमें अब भी कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, बंपर पर क्रोम एलिमेंट्स और स्किड प्लेट मिलनी जारी है। इसमें लगे लाइटिंग एलिमेंट्स इसके मैट ब्लैक कलर को अच्छा-ख़ासा कॉन्ट्रास्ट देते नज़र आते हैं।

Volkswagen Taigun

टाइगन मैट ब्लैक एडिशन के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें जीटी लाइन वेरिएंट वाले ही सभी फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर, 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग, ईएससी और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। मैट एडिशन के केबिन में कुछ स्पेशल एलिमेंट्स दिए जा सकते थे।

यह भी पढ़ें: जल्द फोक्सवैगन वर्टस के टॉप जीटी वेरिएंट में मिलेगा मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन

मैट ब्लैक एडिशन इस कार के केवल जीटी वेरिएंट्स के साथ ही मिलेगा। टाइगन के जीटी वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वर्तमान में फोक्सवैगन टाइगन की कीमत  11.62 लाख रुपए से 19.06 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान है कि टाइगन मैट एडिशन की कीमत जीटी लाइन वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। टाइगन की प्रतिद्वंदी कार हुंडई क्रेटा के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर शेड का ऑप्शन दिया गया है, जबकि सेल्टोस के साथ मैट ग्रे कलर की चॉइस मिलती है।

यह भी देखेंः टाइगन ऑन रोड प्राइस

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के मैट एडिशन की मार्केट में कुछ यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी

Volkswagen Taigun Matte Edition

फोक्सवैगन ने हाल ही में एनुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान टाइगन मैट एडिशन से पर्दा उठाया है, साथ ही कंपनी ने इसके नए एडिशन, वेरिएंट और कलर ऑप्शंस की भी जानकारी साझा की है। यह स्पेशल कलर ऑप्शंस इसके 'जीटी लिमिटेड कलेक्शन' सीरीज़ का ही हिस्सा है और यह जून 2023 से केवल 'परफॉर्मेंस लाइन' जीटी वेरिएंट्स के साथ मिलेंगे। टाइगन मैट एडिशन में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे, इस पर तस्वीरों के जरिए डालते हैं एक नज़र:

मैट ब्लैक एडिशन टाइगन एसयूवी के केवल टॉप जीटी वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध होगा। इसका ऑफिशियल नाम 'कार्बन स्टील मैट' है और इसमें कुछ क्रोम हाइलाइट्स भी दिए गए हैं। इसमें एयर डैम और फॉग लैंप के नीचे की तरफ बंपर पर रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं।

Volkswagen Taigun Matte Edition

टाइगन कार के मैट ब्लैक एडिशन में डोर पैनल्स पर भी रेड एक्सेंट दिए गए हैं, हालांकि यह इसके कुछ हिस्से पर ही मिलते हैं। इसमें ओआरवीएम और डोर हैंडल्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है, जबकि फेंडर पर रेगुलर मॉडल जैसी ही 'जीटी' बैजिंग मिलती है।

Volkswagen Taigun Matte Edition

यह मैट ग्रे कलर इस एसयूवी कार की ब्लैक क्लैडिंग को अच्छा-खासा कॉन्ट्रास्ट देता नज़र आता है। इस गाड़ी के अलॉय व्हील्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें अब भी रेड ब्रेक केलिपर्स मिलते हैं। यह इसके जीटी लाइन वेरिएंट में एक्सक्लूसिव दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जल्द फोक्सवैगन लाएगी टाइगन के नए जीटी वेरिएंट्स और स्पेशल एडिशन

Volkswagen Taigun Matte Edition

इस गाड़ी के रियर साइड पर ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। फर्क केवल इतना है कि इसमें अब बंपर पर पतली रेड स्ट्रिप और ग्लॉस ब्लैक रूफ स्पॉइलर मिलता है। इसमें अब भी कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, बंपर पर क्रोम एलिमेंट्स और स्किड प्लेट मिलनी जारी है। इसमें लगे लाइटिंग एलिमेंट्स इसके मैट ब्लैक कलर को अच्छा-ख़ासा कॉन्ट्रास्ट देते नज़र आते हैं।

Volkswagen Taigun

टाइगन मैट ब्लैक एडिशन के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें जीटी लाइन वेरिएंट वाले ही सभी फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर, 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग, ईएससी और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। मैट एडिशन के केबिन में कुछ स्पेशल एलिमेंट्स दिए जा सकते थे।

यह भी पढ़ें: जल्द फोक्सवैगन वर्टस के टॉप जीटी वेरिएंट में मिलेगा मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन

मैट ब्लैक एडिशन इस कार के केवल जीटी वेरिएंट्स के साथ ही मिलेगा। टाइगन के जीटी वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वर्तमान में फोक्सवैगन टाइगन की कीमत  11.62 लाख रुपए से 19.06 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान है कि टाइगन मैट एडिशन की कीमत जीटी लाइन वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। टाइगन की प्रतिद्वंदी कार हुंडई क्रेटा के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर शेड का ऑप्शन दिया गया है, जबकि सेल्टोस के साथ मैट ग्रे कलर की चॉइस मिलती है।

यह भी देखेंः टाइगन ऑन रोड प्राइस

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के मैट एडिशन की मार्केट में कुछ यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी

Volkswagen Taigun Matte Edition

फोक्सवैगन ने हाल ही में एनुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान टाइगन मैट एडिशन से पर्दा उठाया है, साथ ही कंपनी ने इसके नए एडिशन, वेरिएंट और कलर ऑप्शंस की भी जानकारी साझा की है। यह स्पेशल कलर ऑप्शंस इसके 'जीटी लिमिटेड कलेक्शन' सीरीज़ का ही हिस्सा है और यह जून 2023 से केवल 'परफॉर्मेंस लाइन' जीटी वेरिएंट्स के साथ मिलेंगे। टाइगन मैट एडिशन में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे, इस पर तस्वीरों के जरिए डालते हैं एक नज़र:

मैट ब्लैक एडिशन टाइगन एसयूवी के केवल टॉप जीटी वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध होगा। इसका ऑफिशियल नाम 'कार्बन स्टील मैट' है और इसमें कुछ क्रोम हाइलाइट्स भी दिए गए हैं। इसमें एयर डैम और फॉग लैंप के नीचे की तरफ बंपर पर रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं।

Volkswagen Taigun Matte Edition

टाइगन कार के मैट ब्लैक एडिशन में डोर पैनल्स पर भी रेड एक्सेंट दिए गए हैं, हालांकि यह इसके कुछ हिस्से पर ही मिलते हैं। इसमें ओआरवीएम और डोर हैंडल्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है, जबकि फेंडर पर रेगुलर मॉडल जैसी ही 'जीटी' बैजिंग मिलती है।

Volkswagen Taigun Matte Edition

यह मैट ग्रे कलर इस एसयूवी कार की ब्लैक क्लैडिंग को अच्छा-खासा कॉन्ट्रास्ट देता नज़र आता है। इस गाड़ी के अलॉय व्हील्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें अब भी रेड ब्रेक केलिपर्स मिलते हैं। यह इसके जीटी लाइन वेरिएंट में एक्सक्लूसिव दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जल्द फोक्सवैगन लाएगी टाइगन के नए जीटी वेरिएंट्स और स्पेशल एडिशन

Volkswagen Taigun Matte Edition

इस गाड़ी के रियर साइड पर ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। फर्क केवल इतना है कि इसमें अब बंपर पर पतली रेड स्ट्रिप और ग्लॉस ब्लैक रूफ स्पॉइलर मिलता है। इसमें अब भी कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, बंपर पर क्रोम एलिमेंट्स और स्किड प्लेट मिलनी जारी है। इसमें लगे लाइटिंग एलिमेंट्स इसके मैट ब्लैक कलर को अच्छा-ख़ासा कॉन्ट्रास्ट देते नज़र आते हैं।

Volkswagen Taigun

टाइगन मैट ब्लैक एडिशन के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें जीटी लाइन वेरिएंट वाले ही सभी फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर, 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग, ईएससी और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। मैट एडिशन के केबिन में कुछ स्पेशल एलिमेंट्स दिए जा सकते थे।

यह भी पढ़ें: जल्द फोक्सवैगन वर्टस के टॉप जीटी वेरिएंट में मिलेगा मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन

मैट ब्लैक एडिशन इस कार के केवल जीटी वेरिएंट्स के साथ ही मिलेगा। टाइगन के जीटी वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वर्तमान में फोक्सवैगन टाइगन की कीमत  11.62 लाख रुपए से 19.06 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान है कि टाइगन मैट एडिशन की कीमत जीटी लाइन वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। टाइगन की प्रतिद्वंदी कार हुंडई क्रेटा के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर शेड का ऑप्शन दिया गया है, जबकि सेल्टोस के साथ मैट ग्रे कलर की चॉइस मिलती है।

यह भी देखेंः टाइगन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फॉक्सवेगन टाइगन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience