जल्द फोक्सवैगन वर्टस के टॉप जीटी वेरिएंट में मिलेगा मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2023 03:44 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन वर्टस

  • 341 Views
  • Write a कमेंट

इस सेडान कार में नए कलर ऑप्शंस शामिल किए जाएंगे, जबकि इसका परफॉर्मेंस लाइन जीटी प्लस वेरिएंट आने वाले कुछ महीनों में सस्ता हो जाएगा

  • लॉन्च से लेकर अब तक इसके जीटी प्लस वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ही मिलता था।
  • इसका नया जीटी प्लस एमटी वेरिएंट अब जल्द लॉन्च होने वाला है। इस वेरिएंट के साथ नया 'डीप ब्लैक पर्ल' कलर ऑप्शन भी मिलेगा।
  • वर्टस के बाकी सभी वेरिएंट्स के साथ नया 'लावा ब्लू मेटेलिक' कलर ऑप्शन दिया जाएगा।
  • भारत में फोक्सवैगन वर्टस की कीमत 11.48 लाख रुपए से 18.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

फोक्सवैगन इंडिया ने अपनी लाइनअप की कारों को नया अपडेट देने को लेकर अपने प्लांस साझा किए हैं। कंपनी ने एक सालाना प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया है कि वर्टस सेडान में नया वेरिएंट और दो नए कलर ऑप्शन शामिल किए जाएंगे।

जीटी परफॉर्मेंस वेरिएंट हो जाएगा सस्ता

Volkswagen Virtus GT Plus Manual

वर्टस कार के टॉप परफॉर्मेंस लाइन जीटी प्लस वेरिएंट में जल्द मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल किया जाएगा। इस वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिया गया है जिसके साथ अब 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट अब पहले से सस्ता हो जाएगा।

नए कलर ऑप्शन

VW Virtus Deep Black Pearl
VW Virtus Deep Black Pearl

नए वेरिएंट के अलावा वर्टस कार में दो नए कलर ऑप्शन डीप ब्लैक पर्ल और लावा ब्लू मेटेलिक भी शामिल किए जाएंगे। इस कार में डीप ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन कुछ समय के लिए ही टॉप वेरिएंट जीटी प्लस के साथ मिलेगा, जबकि लावा ब्लू मेटेलिक कलर ऑप्शन इसके सभी वेरिएंट्स के साथ दिया जाएगा। बता दें कि स्कोडा ने हाल ही में लावा ब्लू मेटेलिक कलर ऑप्शन स्लाविया सेडान में भी शामिल किया है। यह नया वेरिएंट और नए कलर ऑप्शंस मार्केट में जून 2023 से मिलने लगेंगे।

फीचर्स

Volkswagen Virtus Cabin

फोक्सवैगन वर्टस के जीटी प्लस वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह सभी फीचर्स इस गाड़ी के जीटी प्लस मैनुअल वेरिएंट के साथ भी मिलेंगे।

सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर अप्रैल से सभी पैसेंजर्स के लिए स्टैंडर्ड कर दिया गया है। इसके अलावा इस गाड़ी की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पावरट्रेन

Volkswagen Virtus Engine

वर्टस कार के परफॉर्मेंस लाइन जीटी वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें जल्द 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी। इस कॉम्पेक्ट सेडान के बाकी वेरिएंट्स में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 115 पीएस और 178 एनएम है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

कीमत व कंपेरिजन

Volkswagen Virtus Deep Black Pearl

अनुमान है कि वर्टस का जीटी प्लस मैनुअल वेरिएंट ऑटोमेटिक वेरिएंट से 1.5 लाख रुपए ज्यादा सस्ता हो सकता है। वर्तमान में फोक्सवैगन वर्टस की कीमत 11.48 लाख रुपये से 18.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया से है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन वर्टस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience