जल्द फोक्सवैगन लाएगी टाइगन के नए जीटी वेरिएंट्स और स्पेशल एडिशन

संशोधित: अप्रैल 18, 2023 03:29 pm | सोनू | फॉक्सवेगन टाइगन

  • 298 Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Taigun new variants and special editions

  • फोक्सवैगन अपनी टाइगन एसयूवी की परफॉर्मेंस लाइन रेंज में जीटी प्लस एमटी और जीटी डीसीटी वेरिएंट्स को शामिल करेगी।
  • दोनों में जीटी लाइनअप वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
  • टाइगन को नए ‘लावा ब्लू’ और ‘डीप ब्लैक पर्ल’ कलर शेड में भी पेश किया जाएगा।
  • इसमें मैट फिनिश के लिए ‘कार्बन स्टील ग्रे’ शेड भी दिया जाएगा।
  • फोक्सवैगन ने एसयूवी के दो कॉन्सेप्ट भी शोकेस किए हैं जिन्हें ‘ट्रैल’ और ‘स्पोर्ट’ नाम दिए हैं और इनमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।

फोक्सवैगन ने अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में टाइगन और वर्टस को लेकर भारतीय मार्केट के अपने प्लान साझा किए हैं। कंपनी ने कॉन्फ्रेंस में टाइगन को दिए जाने वाले अपडेट मॉडल को शोकेस भी किया है। क्या अपडेट मिलेंगे इस कार में, ये हम जानेंगे आगेः

नए जीटी वेरिएंट

Volkswagen Taigun GT Plus MT

फोक्सवैगन इस एसयूवी के दो नए परफॉर्मेंस लाइन जीटी वेरिएंट्स उतारेगी, जिनमें 150पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इन वेरिएंट को जीटी प्लस एमटी और जीटी डीसीटी नाम दिया जाएगा। अभी इसके जीटी प्लस वेरिएंट में 7-स्पीड डीसीटी और जीटी में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

Volkswagen Taigun GT DCT

नए वेरिएंट आने के बाद इसके डीसीटी गियरबॉक्स मॉडल को खरीदना सस्ता हो सकता है, क्योंकि अभी केवल टॉप मॉडल जीटी प्लस में ही यह ट्रांसमिशन मिलता है, वहीं मैनुअल गियरबॉक्स मिलने के बाद जीटी प्लस वेरिएंट भी सस्ता हो जाएगा।

कॉस्मेटिक अपडेट

Volkswagen Taigun Deep Black Pearl shade

फोक्सवैगन एसयूवी में तीन नए एक्सटीरियर कलर शेडः लावा ब्लू, डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील मैट शामिल किए जाएंगे। ब्लू कलर कंपनी इसके सभी वेरिएंट्स में देगी, जबकि अन्य दो कलर टाइगन के केवल जीटी वेरिएंट्स में दिए जाएंगे। डीप ब्लैक पर्ल फिनिश वाले मॉडल में जीटी स्पेसिफिक अपग्रेड दिए हैं जिनमें रेड ब्रेक क्लिपर्स, सीटों पर रेड स्टिचिंग, और रेड एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है। इसके अलावा मैट एडिशन में ओआरवीएम, डोर हैंडल और रियर स्पॉइलर पर ग्लोस ब्लैक फिनिश भी दी गई है।

स्पेशल एडिशन

Volkswagen Taigun Trail concept

नए वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन के अलावा फोक्सवैगन ने इस एसयूवी के दो कॉन्सेप्ट वर्जन भी शोकेस किए हैं जिन्हें नए ‘जीटी लिमिटेड कलेक्शन’ - ट्रैल और स्पोर्ट नाम दिया गया है। ट्रैल कॉन्सेप्ट में हुए कॉस्मेटिक अपडेट की बात करें तो इसमें ‘ट्रैल’ इंस्पायर्ड बॉडी साइड ग्राफिक्स और लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, रूफ रेक और पडल लैंप्स शामिल है।

Volkswagen Taigun Sport concept

‘स्पोर्ट’ कॉन्सेट में ‘स्पोर्ट’ स्पेसिफिक बॉडी ग्राफिक्स और लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और रेड इनसर्ट के साथ ब्लैक ओआरवीएम दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में ऐसे करें अपनी कार की केयर, नहीं आएगी कोई परेशानी

कॉमन अपडेट

1 अप्रैल 2023 से मैन्युफैक्चर हुई टाइगन के सभी वेरिएंट में अब सीटबेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड मिलने लगा है। ग्लोबल एनकैप द्वारा इस कार का पहले ही टेस्ट किया जा चुका है जिसमें इसे सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कार का खिताब दिया जा चुका है।

Volkswagen Taigun Trail concept side

वर्तमान में फोक्सवैगन टाइगन की कीमत 11.62 लाख रुपये से 19.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर और स्कोडा कुशाक से है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience