Login or Register for best CarDekho experience
Login

10 लाख रुपये बजट वाली इन टॉप 10 कार में मिलता है ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जुलाई 31, 2023 07:43 pm । स्तुति
340 Views

भारत की सड़कों का हाल किसी से छिपा नहीं है और यहां की टूटी-फूटी सड़कों पर कार ड्राइव करना हर किसी के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। ऐसी सड़कों पर अकसर लोग अपनी गाड़ी के निचले हिस्से के टूटने-फूटने को लेकर परेशान रहते हैं। मानसून के कारण पैदा होने वाली बाढ़ जैसी स्थिति में यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है, जिसके चलते हर कोई इस बात को लेकर चिंतित रहता है कि इस स्थिति से कैसे बाहर निकला जाए। ऐसी स्थिति में एसयूवी कारें सबसे ज्यादा अच्छी साबित होती हैं, क्योंकि इनका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा होता है। यहां हमनें 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम बजट वाली 10 सबकॉम्पैक्ट कारों की लिस्ट तैयार की है जिनमें अच्छा ख़ासा ग्राउंड मिलता है, तो चलिए इस पर डालते हैं एक नज़र:

रेनो क्विड - 184 मिलीमीटर

क्विड रेनो की एंट्री लेवल कार है जिसमें काफी अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। भारत में रेनो क्विड हैचबैक की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

हुंडई एक्सटर - 185 मिलीमीटर

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस क्विड हैचबैक के काफी करीब है। यह गाड़ी अपने ऊंचे ग्राउंड क्लियरेंस के साथ गड्ढों और टूटी-फूटी सड़कों को आसानी से पार कर लेती है। एक्सटर एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। यही इंजन इसके सीएनजी वर्जन में भी मिलता है, जिसमें इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा पंच - 187 मिलीमीटर

टाटा पंच कार में एक्सटर से थोड़ा ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। राइडिंग के लिए इसमें एक्सटर (15-इंच) के मुकाबले 16-इंच के व्हील्स लगे हुए हैं। पंच माइक्रो एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (88 पीएस/115 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। पंच कार के टॉप वेरिएंट में कई ट्रेक्शन मोड भी मिलते हैं, जिसके चलते यह अच्छी ऑफ-रोडर कार साबित होती है। इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति फ्रॉन्क्स - 190 मिलीमीटर

मारुति की नई कार फ्रॉन्क्स में भी अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है, जिसके चलते यह टूटी-फूटी सड़कों को आसानी से पार कर लेती है। इस बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर एसयूवी में दो इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर पेट्रोल (90 पीएस/ 113 एनएम) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (100 पीएस/148 एनएम) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके सीएनजी वर्जन में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

हुंडई वेन्यू - 195 मिलीमीटर

हुंडई वेन्यू इस लिस्ट की पहली प्रॉपर एसयूवी कार है, लेकिन इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिलीमीटर से कम है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार में तीन इंजन ऑप्शंस : 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/114 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7 -स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक), और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116पीएस/250एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलते हैं। भारत में हुंडई वेन्यू की कीमत 7.77 लाख रुपये से 13.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति ब्रेज़ा - 200 मिलीमीटर

मारुति ब्रेज़ा में वेन्यू से 5 मिलीमीटर ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है जिसके चलते यह गाड़ी रफ-रोडिंग के लिए बेहतर साबित होती है। ब्रेज़ा एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके सीएनजी वर्जन में भी यही इंजन लगा हुआ है जिसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

मारुति ब्रेज़ा की कीमत 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

रेनो काइगर - 205 मिलीमीटर

रेनो काइगर का ग्राउंड क्लियरेंस ब्रेज़ा से 5 मिलीमीटर ज्यादा है। इस गाड़ी के व्हीलबेस का साइज़ ब्रेज़ा के बराबर है। इसकी ज्यादा ऊंचाई इसे मॉनसून सीजन के दौरान खराब रोड कंडीशन से आसानी से गुज़रने में मदद करती है।

काइगर में दो इंजन ऑप्शंस: 1-लीटर पेट्रोल (72 पीएस/96 एनएम) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (100 पीएस/160 एएनएम) दिए गए हैं। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। भारत में रेनो काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

निसान मैग्नाइट - 205 मिलीमीटर

निसान मैग्नाइट को रेनो काइगर वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस गाड़ी में काइगर जितना ही 205 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इसमें काइगर वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं, लेकिन इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन (72 पीएस/96 एनएम) के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। काइगर के मुकाबले मैग्नाइट की एक खासियत यह है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है, जिससे चुनौतीपूर्ण इलाकों में इसे आसानी से नेविगेट किया जा सकता है। भारत में मैग्नाइट एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

किया सोनेट - 205 मिलीमीटर

किया सोनेट में भी रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जितना ही 205 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इस गाड़ी में वेन्यू वाली ही पावरट्रेन दी गई है, लेकिन इसका ग्राउंड क्लियरेंस इससे 10 मिलीमीटर ज्यादा है।

इस गाड़ी में वेन्यू वाले तीन इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/114 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक), और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116पीएस/250एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।

किया सोनेट की कीमत 7.79 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा नेक्सन - 209 मिलीमीटर

यह भारत की 10 लाख रुपये से कम बजट वाली बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार है जिसमें मुकाबले में मौजूद कारों से 4 मिलीमीटर ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। यह गाड़ी उबड़-खाबड़ सड़कों को आसानी से पार कर लेती है। नेक्सन में दो इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/260 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है। नेक्सन एसयूवी की कीमत 8 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति ऑल्टो के10 - 160 मिलीमीटर

हम सभी ने मारुति ऑल्टो के10 को वीडियो में कीचड़, बर्फ और बाढ़ वाले क्षेत्रों में आसानी से चलाते हुए देखा है, जबकि बड़ी एसयूवी कारें ऐसी जगह पर फंस जाती हैं और उन्हें खींचकर निकालना पड़ता है। हालांकि, इस लिस्ट की दूसरी कारों के मुकाबले इसका ऑन-रोड 160 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस है जो इतना ज्यादा नहीं है, लेकिन फिर भी यह एंट्री-लेवल हैचबैक कार वह करने में सफल रही है जो कई एसयूवी कारें भी नहीं कर पाती हैं।

मानसून सीजन में गाड़ी चलाना बहुत खतरनाक हो सकता है, लेकिन ये सभी कारें आपको टूटी हुई या जलभराव वाली सड़कों से आसानी से निकलने में मदद करेंगी, हम आपको सलाह देते हैं कि सावधानी से गाड़ी चलाएं और केवल तभी बाहर निकलें जब बहुत जरूरी हो।

Share via

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई एक्सटर

4.61.1k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.4 किमी/लीटर
सीएनजी27.1 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई वेन्यू

4.4431 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा पंच

4.51.4k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा नेक्सन

4.6696 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
सीएनजी17.44 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.23 किमी/लीटर

रेनॉल्ट काइगर

4.2503 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति फ्रॉन्क्स

4.5602 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.79 किमी/लीटर
सीएनजी28.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

निसान मैग्नाइट

4.5134 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.4 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सोनेट‎‌

4.4172 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.4 किमी/लीटर
डीजल24.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

रेनॉल्ट क्विड

4.3884 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.46 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति ब्रेजा

4.5721 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.89 किमी/लीटर
सीएनजी25.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति ऑल्टो के10

4.4420 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.39 किमी/लीटर
सीएनजी33.85 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
Rs.4.97 - 5.87 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत