• English
  • Login / Register

ये हैं भारत की 10 सबसे सस्ती सीएनजी कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: फरवरी 27, 2025 11:36 am । सोनूमारुति वैगन आर

  • 269 Views
  • Write a कमेंट

सबसे सस्ती सीएनजी कार की लिस्ट में आधे से ज्यादा गाड़ी मारुति की है

कंप्रेस्ड नैचुरल गैस जिसे आमतौर पर सीएनजी कहा जाता है, भारत में दो दशकों से ज्यादा समय से मौजूद है। इसे सबसे पहले सस्ते और क्लिन फ्यूल ऑप्शन के रूप में पेश किया गया और सीएनजी कार की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि सीएनजी से चलने वाली कार की कीमत रेगुलर पेट्रोल मॉडल से ज्यादा होती है, लेकिन इनकी कम रनिंग कॉस्ट समय के साथ इसकी भरपाई कर देती है। अगर आप भी सीएनजी पावर्ड कार लेना चाहते हैं और आपका बजट सीमित है, तो यहां हमनें भारत की 10 सबसे सस्ती सीएनजी कार की लिस्ट बनाई है जिस पर डालिए एक नजर:

रेनो क्विड

कीमत: 5.45 लाख रुपये से 6.75 लाख रुपये

Renault KWID Front Right Side

इंजन 

1-लीटर पेट्रोल 

पावर

68 पीएस 

टॉर्क

91 एनएम 

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी*/एटी**

*एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन

**एटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

नोट: यह स्पेसिफिकेशन पेट्रोल इंजन के हैं।

  • रेनो ने अपनी तीनों कार को सीएनजी पावरट्रेन के साथ अपडेट किया है जिनमें क्विड भारत की सबसे सस्ती सीएनजी कार है।

  • क्विड के सभी मैनुअल वेरिएंट में यह विकल्प मिलता है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सीएनजी किट ऑथराइज्ड डीलर द्वारा कार में फिट की जाएगी और कंपनी फैक्ट्री फिटेड किट इसमें नहीं देती है।

  • रेनो ने सीएनजी पावर आउटपुट की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन हमारा मानना है कि सीएनजी मॉडल पेट्रोल इंजन से कम पावरफुल हो सकता है।

मारुति ऑल्टो के10

कीमत: 5.80 लाख रुपये से 6.05 लाख रुपये

Maruti Alto K10 Front Left Side

स्पेसिफिकेशन 

1-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

56.6 पीएस

टॉर्क

82.1 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

माइलेज

33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

  • मारुति ऑल्टो के10 में सीएनजी किट एंट्री-लेवल और मिड वेरिएंट एलएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) में दी गई है।

  • ऑल्टो के10 सीएनजी का पावर आउटपुट 56.6 पीएस और 82.1 एनएम है, और इसका माइलेज 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

मारुति एस-प्रेसो

कीमत: 5.91 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये

Maruti S-Presso Front Left Side

स्पेसिफिकेशन 

1-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

56.6 पीएस

टॉर्क

82.1 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

माइलेज

32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

  • मारुति एस-प्रेसो में सीएनजी का विकल्प मिड और टॉप मॉडल एलएक्सआई और वीएक्सआई में दिया गया है।

  • इसके सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट ऑल्टो के10 के समान है, लेकिन माइलेज थोड़ा कम 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

टाटा टियागो

कीमत: 6 लाख रुपये से 8.75 लाख रुपये

Tata Tiago Front Left Side

स्पेसिफिकेशन 

1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

73.4 पीएस

टॉर्क

95 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

माइलेज

28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (एटी)

  • टाटा टियागो के पांच वेरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प दिया गया है और ये अपने सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसके सीएनजी मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

  • टियागो सीएनजी ऑटोमैटिक का माइलेज भी मैनुअल वर्जन से ज्यादा है।

मारुति वैगनआर

कीमत: 6.55 लाख रुपये से 7 लाख रुपये

Maruti Wagon R Front Left Side

स्पेसिफिकेशन 

1-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

56.7 पीएस

टॉर्क

82.1 एनएम

गियरबॉक्स

एमटी

माइलेज

33.47 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

  • मारुति ने वैगनआर में 1-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी पावरट्रेन दिया है।

  • सीएनजी का विकल्प दो लोअर वेरिएंट: एलएक्सआई और वीएक्सआई में दिया गया है।

मारुति ईको

कीमत: 6.70 लाख रुपये

Maruti Eeco Front Left Side

स्पेसिफिकेशन 

1.2-लीटर पेट्रोल+ सीएनजी

पावर

72 पीएस 

टॉर्क

95 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

माइलेज

26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

  • मारुति ईको में सीएनजी पावरट्रेन केवल 5 सीटर वेरिएंट में दिया गया है।

  • मारुति वैन का माइलेज 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

मारुति सेलेरियो

कीमत: 6.90 लाख रुपये

Maruti Celerio Front Left Side

स्पेसिफिकेशन 

1-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

56.7 पीएस

टॉर्क

82.1 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

माइलेज

34.43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

  • मारुति सेलेरियो के एक मिड वेरिएंट वीएक्सआई में सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है।

  • सेलेरियो का माइलेज सबसे ज्यादा 34.43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, जबकि इसका पावर आउटपुट वैगनआर के बराबर है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन Vs टाटा सफारी डार्क: डिजाइन कंपेरिजन

रेनो काइगर/ट्राइबर

कीमत: 6.90 लाख रुपये से 9.26 लाख रुपये/6.90 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये

Renault Kiger Front Left Side

मॉडल

रेनो ट्राइबर/काइगर

इंजन 

1-लीटर पेट्रोल इंजन 

पावर

72 पीएस 

टॉर्क

96 एनएम 

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/एएमटी

नोट: ये स्पेसिफिकेशन पेट्रोल इंजन के हैं।

चुनिंदा शहरों में क्विड के साथ ही काइगर और ट्राइबर में भी रेट्रोफिटेड सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प दिया गया है।

काइगर और ट्राइबर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन सीएनजी पावरट्रेन का पावर आउटपुट आमतौर पर पेट्रोल मॉडल से कम होता है।

टाटा पंच

कीमत: 7.30 लाख रुपये से 10 लाख रुपये

Tata Punch Front Left Side

स्पेसिफिकेशन 

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल + सीएनजी 

पावर

73.5 पीएस

टॉर्क

103 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

माइलेज

-

  • इस लिस्ट में टाटा इकलौती कंपनी है जो टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ भी सीएनजी किट का विकल्प देती है।

  • पंच कार के 7 वेरिएंट में यह कॉम्बिनेशन दिया गया है और इसके टॉप मॉडल क्रिएटिव में यह विकल्प नहीं मिलता है।

टाटा टिगोर

कीमत: 7.70 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये

Tata Tigor Front Left Side

स्पेसिफिकेशन 

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल + सीएनजी 

पावर

74.5 पीएस

टॉर्क

96.5 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/एएमटी

माइलेज

-

  • टाटा ने टिगोर के बेस मॉडल एक्सएम को छोड़कर बाकी चार वेरिएंट में सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प दिया है।

  • टर्बोचार्ज्ड सीएनजी इंजन सबसे ज्यादा पावर और टॉर्क आउटपुट देता है और मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्प में उपलब्ध है।

आपकी इनमें से कौनसी सीएनजी कार खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी है? हमें कमेंट में बताएं।

was this article helpful ?

मारुति वैगन आर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience