2023 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए ये कारदेखो वीडियो
प्रकाशित: दिसंबर 28, 2023 03:40 pm । सोनू । मारुति ईको
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो होने के कारण इस साल भारत के ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की शुरुआत काफी अच्छी रही। इस साल यहां पर काफी सारी इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ कई एसयूवी कारों को उतारा गया, जिनमें हुंडई एक्सटर से लेकर मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी तक शामिल रही। इस आर्टिकल में हमनें 2023 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए कारदेखो वीडियो की लिस्ट तैयार की है, जिनके बारे में हम विस्तार से जानेंगे आगेः
ये हैं 2023 में यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे गए कारदेखो वीडियोः
2023 मारुति ईको रिव्यू
अपलोड 3 जुलाई
3.4 लाख से ज्यादा व्यूज
मारुति ईको उन चुनिंदा कारों में से एक है जो एक दशक से ज्यादा समय से बिक्री के लिए उपलब्ध है और हर महीने ये सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 20 कार की लिस्ट में शामिल रहती है। पिछले कुछ सालों में इसमें कुछ जरूरी अपडेट किए गए हैं और लॉन्च से लेकर यह 2 लाख रुपये से ज्यादा महंगी हो गई है। रिव्यू में हमने यही चीज जानने की कोशिश की है कि आखिर इसे इतना ज्यादा पसंद क्यों किया जा रहा है।
किया कैरेंस डीजल आईएमटी रिव्यू
अपलोड 26 जून
3.1 लाख से ज्यादा व्यूज
2023 की शुरुआत में किया मोटर्स ने अपनी कारों में से डीजल-मैनुअल का ऑप्शन हटा दिया था और इसकी जगह आईएमटी गियरबॉक्स शामिल किया गया था। किया कैरेंस उन चुनिंदा मॉडल में से पहली कार थी जिसमें डीजल इंजन के साथ ये नया ट्रांसमिशन सेटअप दिया गया। ऐसे में हमने किआ कैरेंस डीजल-आईएमटी का रिव्यू किया ताकि आपको यह पता चल सके कि इसे लेने का फायदा है या नहीं।
स्कोडा स्लाविया क्रैश टेस्ट परफॉर्मेंस
अपलोड 18 अप्रैल
2.1 लाख से ज्यादा व्यूज
साल 2023 मेड-इन-इंडिया कारों के लिए ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में बेहतर सेफ्टी स्कोर हासिल करने के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। इस साल स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस ने स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन को पीछे छोड़ भारत की सबसे सुरक्षित कार बनने का मुकाम हासिल किया। हमारे वीडियो में देखें स्कोडा सेडान ने क्रैश टेस्ट में कैसा किया परफॉर्म।
यह भी पढ़ें: 2023 में ग्लोबल एनकैप ने इन सात मेड-इन इंडिया कारों का किया क्रैश टेस्ट, जानिए किसे मिली कितनी सेफ्टी रेटिंग
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी रिव्यू
अपलोड 8 अगस्त
1.7 लाख से ज्यादा व्यूज
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को 2023 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारा गया। यह 5 सीटर और 7 सीटर लेआउट में उपलब्ध है। सिट्रोएन ने इस कार को काफी अग्रेसिव प्राइस रेंज पर उतारा है, लेकिन मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों की तुलना में इसमें फीचर भी कम दिए गए हैं। लेकिन सी3 एयरक्रॉस चलाने में कैसी है और कौनसी चीजें बनाती है इसे खास, ये आप जान सकते हैं हमारे वीडियो में।
2023 हुंडई वरना स्पेस और प्रैक्टिकेलिटी कंपेरिजन
अपलोड 30 जून
1.6 लाख से ज्यादा व्यूज
छठवीं जनरेशन हुंडई वरना भारत में 2023 की शुरुआत से बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह मुकाबले में मौजूद फोक्सवैगन वर्टस व स्कोडा स्लाविया जैसी कॉम्पैक्ट सेडान से ज्यादा मॉडर्न है। हमनें होंडा सिटी और इन तीनों कारों का कंपेरिजन किया है जिसके बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो।
होंडा एलिवेट रिव्यू
अपलोड 2 अगस्त
1.5 लाख से ज्यादा व्यूज
होंडा ने एलिवेट के साथ इसी साल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है। एलिवेट को सिटी सेडान वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसमें इंजन व फीचर भी सिटी वाले दिए गए हैं। क्या इसे लेना है पैसा वसूल डील ये आप जानेंगे वीडियो रिव्यू में।
यह भी पढ़ें: 2023 में 30 लाख रुपये के बजट में इन 7 कारों में एडीएएस फीचर हुआ शामिल, देखिए पूरी लिस्ट
मारुति फ्रॉन्क्सः वेरिएंट एनालिसिस
अपलोड 28 जून
1.5 लाख से ज्यादा व्यूज
2023 में मारुति ने बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर एसयूवी फ्रॉन्क्स को लॉन्च किया। इस कार से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठा था और इसकी मार्केट में एंट्री अप्रैल में हुई। इसमें दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं जिनमें एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसका कौनसा वेरिएंट लेना है पैसा वसूल डील? इसका जवाब मिलेगा आपको हमारे वीडियो में।
फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन रिव्यू
अपलोड 7 सितंबर
1.4 लाख व्यूज
टाटा नेक्सन को सितंबर 2023 में पहला बड़ा अपडेट मिला और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन में अपडेट किए गए, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए गए। इसके अलावा टाटा ने इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल किया है। हमनें नई नेक्सन कार को चलाकर देखा है और इससे हम काफी इंप्रेस हुए हैं।
हुंडई एक्सटरः वेरिएंट एनालिसिस
अपलोड 31 अगस्त
1.4 लाख से ज्यादा व्यूज
2022 के मध्य में हमें रिपोर्ट मिली कि हुंडई एक नई माइक्रो एसयूवी पर काम कर रही है जिसे टाटा पंच के कंपेरिजन में उतारा जाएगा। जुलाई 2023 में नई हुंडई एक्सटर को भारत पेश किया गया और लॉन्च से पहले ही इसे 10,000 से ज्यादा बुकिंग के आंकड़े मिल गए थे। यह पांच वेरिएंट में उपलब्ध है और वीडियो के जरिए हमने आपको यह बताने की कोशिश की है कि आपको इसका कौनसा वेरिएंट लेना चाहिए। हाल ही में इसे 2024 इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी मिला है।
अपकमिंग कार लॉन्च वीडियो
अपलोड 2 जनवरी
1.3 लाख से ज्यादा व्यूज
नया साल अब शुरू होने वाला है और ऐसे समय में हम फिटनेस को लेकर अपने लक्ष्य बनाते हैं और काफी सारे लोग अपनी नई कार के लिए भी प्लान बनाते हैं। ऐसे में ग्राहकों को अलग-अलग कंपनी के सभी अपकमिंग मॉडल के बारे में जानना जरूरी हो जाता है ताकि वे पता कर सके कि उनके लिए कौनसी सही रहेगा। ऊपर वीडियो में हमने अपकमिंग कारों के बारे में बताया जिसमें नई माइक्रो एसयूवी से लेकर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार तक शामिल थी। अगर आप कारों के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो कारदेखो यूट्यूब चैनल को फॉलो जरूर करें।
यह भी पढ़ें: भारी ट्रैफिक में कार फंसने पर उसे कैसे रखें सुरक्षित? जानिए इन 7 टिप्स के जरिए