• English
  • Login / Register

इन टॉप 10 कार को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली है सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग

प्रकाशित: नवंबर 18, 2024 06:05 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन

  • 955 Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कारें टाटा और महिंद्रा ब्रांड की है, जिनमें से सबसे ज्यादा हिस्सेदारी एसयूवी कार की है 

Mahindra Thar Roxx, Tata Punch EV, and Tata Safari crash test

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (बीएनकैप) ने भारत में अपने ऑपरेशन अक्टूबर 2023 में शुरू किए थे। यह एजेंसी तब से लेकर अब तक कई सारी कारों का क्रैश टेस्ट कर चुकी है, जिनमें से ज्यादातर कारें टाटा और महिंद्रा जैसे ब्रांड की है। भारत एनकैप द्वारा टेस्ट की गई ज्यादातर कारों को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में किस कार की कैसी रही परफॉर्मेंस जानेंगे इसके बारे में आगे:

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

कीमत : 7.79 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये

Mahindra XUV 3XO BNCAP Crash Test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (29.36/32)

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (43/49)

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को नया मिड-लाइफ अपडेट अप्रैल 2024 में मिला था। इस गाड़ी की ना केवल डिजाइन पहले से नई है बल्कि इसमें ज्यादा बेहतर सेफ्टी फीचर भी शामिल किए गए। भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को वयस्क और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

एक्सयूवी 3एक्सओ एसयूवी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और रोल-ओवर मिटिगेशन जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक समेत कई एडीएएस फीचर जैसे अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट भी दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन

कीमत : 8 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये

Tata Nexon, Tata Curvv, Along With Tata Curvv EV Crash Tested By Bharat NCAP, All Three Receive 5-Star Ratings

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (29.41/32)

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (43.83/49)

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन से है। नेक्सन एसयूवी को अपनी दमदार सेफ्टी व मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जाना जाता है। भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में नेक्सन कार को वयस्क और चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

पैसेंजर सफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर भी मिलते हैं। हालांकि, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले इसमें एडीएएस फीचर नहीं दिया गया है।

टाटा पंच ईवी

कीमत : 9.99 लाख रुपये से 14.29 लाख रुपये

Tata Punch EV Side Impact Crash Test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (31.46/32)

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (45/49)

टाटा पंच ईवी को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी में रेगुलर पंच के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर फीचर मिलते हैं। भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में पंच इलेक्ट्रिक को ना केवल वयस्क और चाइल्ड सेफ्टी के मामले में 5-स्टार मिली है, बल्कि इसका सेफ्टी स्कोर भी सबसे ज्यादा रहा है जिसके चलते यह इस लिस्ट की सबसे सुरक्षित कार साबित होती है।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा हैरियर और सफारी में नए एडीएएस फीचर्स हुए शामिल, कलर ऑप्शंस में भी हुए बदलाव

टाटा कर्व

कीमत : 10 लाख रुपये से 19 लाख रुपये 

Tata Nexon, Tata Curvv, Along With Tata Curvv EV Crash Tested By Bharat NCAP, All Three Receive 5-Star Ratings

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (29.50/32)

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (43.66/49)

टाटा कर्व कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार है जिसे अपनी शानदार कूपे रूफलाइन के लिए जाना जाता है। यूनीक डिजाइन के अलावा टाटा कर्व अपने दमदार सेफ्टी पैकेज के लिए भी काफी पॉपुलर है। भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में कर्व कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और ईएससी जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस और लेवल-2 एडीएएस फीचर जैसे लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट दिए गए हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स

कीमत : 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये 

Mahindra Thar Roxx BNCAP Crash Test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (31.09/32)

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (45/49)

महिंद्रा थार रॉक्स 2024 की पॉपुलर कार में से एक रही है। थार के इस लंबे वर्जन में कई दमदार फीचर दिए गए हैं और सेफ्टी के मामले में भी इस गाड़ी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में थार रॉक्स को वयस्क और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी को लेकर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी कार में 6 एयरबैग, ईएससी, हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और टीपीएमएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लेवल 2 एडीएएस फीचर भी दिए गए हैं जिनमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल है।

टाटा नेक्सन ईवी

कीमत : 12.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये

Tata Nexon EV side pole impact test at Bharat NCAP

एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (29.86/32)

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (44.95/49)

रेगुलर नेक्सन की तरह नेक्सन इलेक्ट्रिक को भी भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। क्रैश टेस्ट में नेक्सन रेगुलर मॉडल के मुकाबले नेक्सन ईवी का स्कोर थोड़ा ज्यादा रहा है।

सुरक्षा के लिए टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आइएसोफिक्स चाइल्ड-सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी

कीमत : 15.49 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये

Mahindra XUV400 EV BNCAP Crash Test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (30.38/32)

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (43/49)

एक्सयूवी400 ईवी इस लिस्ट में महिंद्रा की दूसरी एसयूवी कार है। थार रॉक्स और एक्सयूवी 3एक्सओ की तरह एक्सयूवी400 ईवी को भी भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इस गाड़ी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

टाटा कर्व ईवी

कीमत : 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये

Tata Nexon, Tata Curvv, Along With Tata Curvv EV Crash Tested By Bharat NCAP, All Three Receive 5-Star Ratings

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (30.81/32)

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (44.83/49)

टाटा कर्व ईवी 5-स्टार रेटेड कार की लिस्ट में चौथी इलेक्ट्रिक कार है। भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में कर्व इलेक्ट्रिक को 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और ईएससी जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। कर्व इलेक्ट्रिक कार के टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल-2 एडीएएस फीचर दिए गए हैं जिनमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट शामिल है।

टाटा हैरियर/ सफारी

टाटा हैरियर कीमत : 14.99 लाख रुपये से 25.89 लाख रुपये 

टाटा सफारी कीमत : 15.49 लाख रुपये से 26.79 लाख रुपये

Tata Harrier & Safari Crash Test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (30.08/32)

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी 

5 स्टार (44.54/49)

टाटा हैरियर और टाटा सफारी इस लिस्ट की सबसे महंगी कार है। इन दोनों एसयूवी कार को ना केवल भारत एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, बल्कि यह ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में भी 5 स्टार स्कोर हासिल कर चुकी है।

इन दोनों एसयूवी कार में 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टीपीएमएस और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में इन 10 कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। आप इनमें से किस कार को चुनना पसंद करेंगे और क्यों? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
B
balaji
Nov 20, 2024, 7:31:37 PM

Skoda VW also got 5 star. Missing here

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience