टाटा हैरियर और सफारी में नए एडीएएस फीचर्स हुए शामिल, कलर ऑप्शंस में भी हुए बदलाव
प्रकाशित: नवंबर 15, 2024 06:23 pm । भानु । टाटा हैरियर
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
- टाटा हैरियर और सफारी में अब नया लेन कीपिंग असिस्ट और अडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन सेंटरिंग का फीचर
- हैरियर के लोअर और टॉप वेरिएंट्स में दो एक्सट्रा कलर के दिए गए ऑप्शंस
- सफारी के लोअर वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त कलर के दिए गए हैं ऑप्शंस वहीं टॉप वेरिएंट में एक एक्सट्रा कलर का दिया गया ऑप्शन
- दोनों एसयूवी कारों में मैकेनिकल और फीचर के मोर्चे पर नहीं हुआ है कोई बदलाव
- 14.99 लाख रुपये से लेकर 25.89 लाख रुपये के बीच है हैरियर की कीमत वहीं 15.49 लाख रुपये से लेकर 26.79 लाख रुपये के बीच है सफारी की कीमत
टाटा हैरियर और टाटा सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल्स को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था और मार्केट में लॉन्च के बाद इनमें हल्के फुल्के बदलाव होते आए हैं। टाटा की इन दोनों एसयूवी कारों में 11 अलग अलग एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के फंक्शंस दिए गए हैं और अब इनमें दो नए एडीएएस फीचर्स भी दे दिए गए हैं। टाटा ने इनके कलर ऑप्शंस में भी बदलाव किया है और हर वेरिएंट में एडिशनल कलर्स के ऑप्शंस दिए गए हैं।
टाटा हैरियर और सफारी में शामिल हुए नए एडीएएस फीचर्स
अब इनके ड्राइवर असिस्टेंस पैक में लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन सेंटरिंग का फीचर दे दिया गया है। लेन की असिस्ट कार की लेन पोजिशन की मॉनिटरिंग करता है और कार को लेन में चलते रहने में मदद करता है। दूसरी तरफ अडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ साथ काम करता है जिससे क्रूजिंग स्पीड मेंटेन रहती है और कार भी लेन में रहती है।
टाटा सफारी और हैरियर में एडीएएस के तहत 11 फीचर्स पहले से ही दिए जा रहे थे जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग,फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और हाई बीम असिस्ट शामिल हैं।
टाटा हैरियर में ये कलर्स हुए शामिल
टाटा हैरियर वेरिएंट्स |
टाटा हैरियर कलर्स |
स्मार्ट |
|
प्योर |
|
एडवेंचर |
|
फीयरलेस |
|
टाटा सफारी अपडेटेड वेरिएंट कलर्स
टाटा सफारी वेरिएंट्स |
टाटा सफारी कलर्स |
स्मार्ट |
|
प्योर |
|
एडवेंचर |
|
अकंप्ल्श्डि |
|
टाटा ने दोनों एसयूवी कारों के वेरिएंट लाइनअप में केवल कलर्स की चॉइस को बढ़़ाया है मगर कोई नए कलर की चॉइस नहीं दी गई है।
टाटा हैरियर और सफारी इंजन स्पेसिफिकेशंस
हैरियर और सफारी में 2 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।
टाटा हैरियर और सफारी कीमत और कंपेरिजन
टाटा हैरियर कार की कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 25.89 लाख रुपये के बीच है। टाटा हैरियर का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर और जीप कंपास से है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से भी है।सफारी कार की कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर 26.79 लाख रुपये के बीच है। टाटा सफारी का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful