• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन ईवी को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

प्रकाशित: जून 13, 2024 05:10 pm । सोनूटाटा नेक्सन ईवी

  • 467 Views
  • Write a कमेंट

नेक्सन ईवी को वयस्क और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी दोनों के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है

Tata Nexon EV at Bharat NCAP

टाटा नेक्सन ईवी का आखिरकार क्रैश टेस्ट हो गया है और भारत एनकैप ने यह टेस्ट किया है जिसमें इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस इलेक्ट्रिक कार को वयस्क और चाइल्ड पैसेंजर दोनों की सुरक्षा के लए 5 स्टार रेटिंग दी गई है, लेकिन इसका स्कोर टाटा पंच ईवी जितना इंप्रेसिव नहीं था, पंच ईवी को भी भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी गई थी। भारत सरकार ने भारत न्यू कार असिसमेंट प्रोग्र्राम अक्टूबर 2023 में शुरू किया था और इस एजेंसी द्वारा पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर नेक्सन का टेस्ट किया गया है।

भारत एनकैप ने नेक्सन इलेक्ट्रिक टॉप मॉडल एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज का टेस्ट किया है, लेकिन इसके परिणाम सभी वेरिएंट्स पर लागू होते हैं। यहां देखिए टाटा नेक्सन ईवी ने क्रैश टेस्ट में कैसा परफॉर्म कियाः

वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन

32 में से 29.86 पॉइंट

हालांकि यह स्कोर 5-स्टार रेटिंग के लिए पर्याप्त था, लेकिन यह भारत एनकैप द्वारा टाटा कारों पर किए गए वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन के लिए सबसे कम था।

फ्रंटल इंपेक्ट

Tata Nexon EV frontal impact at Bharat NCAP

फ्रंटल इंपेक्ट टेस्ट 64 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर किया गया जिसमें फ्रंट सीट पर बैठे वयस्क पैसेंजर के प्रोटेक्शन के लिए नेक्सन इलेक्ट्रिक को 16 में से 14.26 पॉइंट मिले। नेक्सन ईवी को ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर और गर्दन की सुरक्षा के लिए ‘अच्छा’ बताया गया है। हालांकि ड्राइवर की छाती की सुरक्षा को पर्याप्त बताया गया, जबकि पैसेंजर की छाती का प्रोटेक्शन अच्छा था। वहीं ड्राइवर और पैसेंजर की थाई और पेल्सिव का प्रोटेक्शन अच्छा बताया गया।

साइड इंपेक्ट

Tata Nexon EV side impact test at Bharat NCAP

जब नेक्सन का 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से साइड इंपेक्ट टेस्ट किया गया तो इसे ड्राइवर के सिर, छाती, पेट और हिप के प्रोटेक्शन के लिए अच्छा स्कोर मिला। वहीं पैसेंजर के छाती का प्रोडक्शन पर्याप्त बताया गया।

साइड पोल इंपेक्ट

Tata Nexon EV side pole impact test at Bharat NCAP

साइड पोल टेस्ट का रिजल्ट करीब साइड इंपेक्ट टेस्ट जैसा ही था, हालांकि इसमें अन्य बॉडी पार्ट्स की तरह छाती का प्रोटेक्शन भी अच्छा बताया गया।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी को भारत एनकैप से मिली 5 स्टार रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन

49 में से 44.95 पॉइंट

Tata Nexon EV at Bharat NCAP

नेक्सन ईवी को चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली। टाटा नेक्सन ईवी में रियर फेसिंग चाइल्ड सीट इंस्टॉल की गई थी। यहां देखिए इसका स्कोरः

पैरामीटर

स्कोर

उायनामिक

23.95/24

सीआरएस इंस्टॉलेशन

12/12

व्हीकल असिसमेंट

9/13

18 महीन के बच्चे की सुरक्षा

टेस्ट में जब 18 महीने के बच्चे की डमी का प्रोटेक्शन किया गया तो नेक्सन ईवी को 12 में से 11.95 पॉइंट मिले।

3 साल के बच्चे की सुरक्षा

ग्लोबल एनकैप की तरह भारत एनकैप फैक्ट सीट में बच्चे की सुरक्षा के लिए ज्यादा डीटेल्स नहीं दी गई है, खासकर सिर, छाती और गर्दन की सुरक्षा के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है।

यह भी पढ़ें: डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2024 में न्यू जनरेशन एपल कारप्ले से उठा पर्दा, जानिए इसबार क्या कुछ मिलेगा खास

नेक्सन ईवी सेफ्टी और फीचर

Tata Nexon EV reversing camera

टाटा ने नेक्सन ईवी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ब्रेक असिस्ट, और रियर पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए हैं। इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में 360 डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

भारत एनकैप की रिपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी फीचर की परफॉर्मेंस का परिणाम विस्तृत में नहीं बताया गया है, जैसा कि दूसरे न्यू कार असिसमेंट प्रोग्राम में दिखाया जाता है। हालांकि बीएनकैप रिपोर्ट में कहा गया है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ईएससी स्टैंडर्ड दिया गया है, साथ ही एआईएस-100 के अनुसार पैदल यात्री की सुरक्षा को भी सूचीबद्ध किया गया है, हालांकि इसकी परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है।

नेक्सन ईवी प्राइस और कंपेरिजन

Tata Nexon EV

टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। नेक्सन इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैकः 30 केडब्ल्यूएच और 40.5 केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है। इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 से है, जबकि इसे हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience