फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन 2025 मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, 49 लाख रुपये रखी गई कीमत
प्रकाशित: अप्रैल 14, 2025 02:18 pm । भ ानु
- Write a कमेंट
- ड्युअल पॉड हेडलाइट्स,कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स ओर टेललाइट्स एवं 19 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसके एक्सटीरियर में
- डैशबोर्ड पर ड्युअल स्क्रीन्स,3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ 19 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसमें
- मसाजिंग फंक्शन के साथ हीटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स,ड्युअल वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- 9 एयरबैग्स स्टैंडर्ड,फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स से है लैस
- 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें जिसके साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है इसमें
- 23 अप्रैल 2025 से डिलीवरी होगी शुरू
फोक्सवैगन टिग्वॉन आर लाइन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। ये भारत में पूरी तरह से इंपोर्ट करके बेची जाएगी और इसी वजह से ये बंद हो चुकी टिग्वान से 10 लाख रुपये महंगी है जिसकी आखिरी बार रिकॉर्ड की गई कीमत 38.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। नई टिग्वान आर लाइन की डिलीवरी 23 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी। इसका एक्सटीरियर काफी फ्रैश है और इसके इंटीरियर में मॉर्डन फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है और इस फ्लैगशिप एसयूवी के साथ फोक्सवैगन की भारत में आर लाइन रेंज का डेब्यू भी हुआ है। नई टिग्वान आर लाइन में क्या कुछ दिया गया है खास: जानिए आगे:
एक्सटीरियर
नई टिग्वान आर लाइन का डिजाइन इसके ग्लोबल मॉडल जैसा ही है जिसमें एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ ट्विन पॉड एलईडी हेडलाइट्स दी गई है जिसे एक स्लीक ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक ट्रिम कनेक्ट कर रही है। स्टैंडर्ड टिग्वान से इसे अलग रखने के लिए इसमेें ग्रिल और फ्रंट फेंडर्स पर 'आर' नाम की बैजिंग दी गई है।
इसके फ्रंट बंपर पर डायमंड शेप इंसर्ट्स के साथ बड़ी सी ग्रिल और नीचे क्रोम स्ट्रिप दी गई है।
इसके अलावा इसमें ड्युअल टोन 19 इंच अलॉय व्हील्स,व्हील आर्क पर स्लिम ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग और पिक्सल जैसी डीटेलिंग के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इसके रियर बंपर पर फ्रंट की तरह ही थीम दी गई है जिसमें ग्लॉस ब्लैक डायमंड एलिमेंट्स और मैचिंग के क्रोम एसेंट शामिल है।
इंटीरियर
इसके इंटीरियर में लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है जिसमें लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ कार की पूरी चौड़ाई को कवर करती ग्लॉस ब्लैक ट्रिम शामिल है। इसके अलावा इसमें फ्लैट बॉटम 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
इसके डैशबोर्ड पर बड़ी 15 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुल डिजिटल 10.25 इंच ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है।
सीटों की बात करें तो इसके फ्रंट में स्पोर्ट सीट्स दी गई है जबकि रियर में स्टैंडर्ड बेंच दी गई है और सभी सीटों पर ब्लू स्टिचिंग के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें रियर पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स के साथ 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट और कपहोल्डर्स के साथ सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।
फीचर्स और सेफ्टी
फीचर्स की बात करें तो नई टिग्वान आर लाइन में डैशबोर्ड पर ड्युअल स्क्रीन्स के साथ साथ 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल वायरलेस फोन चार्जर, 3-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक कलर हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है। साथ ही इसमें मसाज और इलेक्ट्रिक लम्बर सपोर्ट फंक्शन वाली फ्रंट सीट्स भी दी गई है।
सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑल 4 डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन
2025 टिग्वान आर लाइन में पिछले मॉडल की तरह 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है मगर अब इसकी परफॉर्मेंस भी बेहतर हो गई है। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी* |
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
दावाकृत माइलेज |
12.58 किलोमीटर प्रति लीटर |
*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
पुराने मॉडल के मुकाबले नई टिग्वान की फ्यूल एफिशिएंसी 0.03 किलोमीटर प्रति लीटर गिरी है।
मुकाबला
सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस, बीएमडब्ल्यू एक्स1, ऑडी क्यू3 और मर्सिडीज-बेंज जीएलए से रहेगा। कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर ऑडी क्यू3,मर्सिडीज बेंज जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 जैसी एंट्री लेवल लग्जरी कारों से भी रहेगी।