2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन के माइलेज की जानकारी आई सामने, आज होगी लॉन्च
संशोधित: अप्रैल 14, 2025 12:16 pm | सोनू
- Write a कमेंट
2025 टिग्वान पहले से ज्यादा पावरफुल है, जबकि माइलेज मामूली सा कम हुआ है
2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन भारत में आज यानी 14 अप्रैल को लॉन्च होने जा रही है, और कंपनी इसके प्रमुख फीचर, पावरट्रेन और कलर ऑप्शन की जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है। अब कंपनी ने इसके सर्टिफाइड माइलेज से पर्दा उठाया है। लेकिन टिग्वान आर लाइन के माइलेज के बारे में जानने से पहले नजर डालते हैं इसके पावरट्रन ऑप्शन पर:
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन: इंजन
2025 टिग्वान आर-लाइन में एक इंजन ऑप्शन मिलेगा, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी* |
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
यही इंजन पहले वाले मॉडल में भी दिया गया है, लेकिन फोक्सवैगन ने इसे रीट्यून किया है और यह पहले से 14 पीएस ज्यादा पावरफुल है जबकि टॉर्क आउटपुट पहले जितना ही है।
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन: सर्टिफाइड माइलेज
यहां देखिए अपकमिंग फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन के माइलेज का पुराने मॉडल से कंपेरिजन:
मॉडल |
2025 टिग्वान आर लाइन |
पुरानी टिग्वान |
सर्टिफाइड माइलेज |
12.58 किलोमीटर प्रति लीटर |
12.61 किलोमीटर प्रति लीटर |
जैसा कि टेबल में देखा जा सकता है इसका माइलेज ज्यादा कम नहीं हुआ है, वहीं पावर आउटपुट 14 पीएस तक बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: 2025 स्कोडा कोडिएक स्पोर्टलाइन फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलेगा खास
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन: फीचर और सेफ्टी
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन एक फीचर लोडेड कार होगी जिसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 15-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और कलर्ड हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें 3-जोन ऑटो एसी, मसाज फ्रंट सीट के साथ हीटिंग और लंबर सपोर्ट, दो वायरलेस फोन चार्जर और 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक और फ्रंट व रियर पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलेंगे।
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन: संभावित प्राइस और कंपेरिजन
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन, और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से रहेगा।