• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन, टाटा कर्व और टाटा कर्व ईवी को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

संशोधित: अक्टूबर 16, 2024 11:42 am | सोनू | टाटा नेक्सन

  • 479 Views
  • Write a कमेंट

तीनों टाटा एसयूवी कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, और कर्व व कर्व ईवी में लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है

Tata Nexon, Tata Curvv, Tata Curvv EV

भारत एनसीएपी (न्यू कार असिस्ट प्रोग्राम) ने तीन टाटा कार: टाटा नेक्सन, टाटा कर्व और टाटा कर्व ईवी के क्रैश टेस्ट के परिणाम जारी किए हैं। क्रैश टेस्ट में तीनों टाटा एसयूवी को बच्चों और वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यहां देखिए क्रैश टेस्ट में प्रत्येक कार ने कैसा परफॉर्म किया:

टाटा नेक्सन आईसीई

वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए स्कोर 

29.41/32

बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कोर

43.83/49

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

5-स्टार

चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग

5-स्टार

आगे की तरफ से हुए क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सन में ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के सिर और गर्दन को अच्छा प्रोटेक्शन मिला। इस टेस्ट में ड्राइवर की छाती को पर्याप्त सुरक्षा मिली और इस टेस्ट में नेक्सन को 16 में से 14.65 पॉइंट मिले। आगे वाली सीट पर बैठे दोनों लोगों के पैरों की हड्डी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त रेटिंग दी गई।

Tata Nexon, Tata Curvv, Along With Tata Curvv EV Crash Tested By Bharat NCAP, All Three Receive 5-Star Ratings

साइड बैरियर टेस्ट में ड्राइवर के सिर और पेट की सुरक्षा के लिए अच्छा बताया गया, जबकि छाती की सुरक्षा के लिए उचित रेटिंग मिली। इस टेस्ट में नेक्सन कार को 16 में से 14.76 पॉइंट मिले। इसका साइड पोल टेस्ट भी दिया गया था जिसमें ड्राइवर के सिर, छाती, पेट, और पेल्विस को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।

चाइल्ड रेस्टरेंट सिस्टम के साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए नेक्सन को 29 में से 22.83 पॉइंट मिले। 18 महीने के बच्चे की डमी को फ्रंट और साइड इंपेक्ट टेस्ट में क्रमश: 8 में से 7 और 4 में से 4 पॉइंट मिले। इसी तरह 3 साल के बच्चे की डमी का स्कोर 8 में से 7.83 पॉइंट और 4 में से 4 पॉइंट रहा।

टाटा कर्व आईसीई

वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए स्कोर 

29.50/32

बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कोर

43.66/49

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

5-स्टार

चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग

5-स्टार

आगे की तरफ से हुए क्रैश टेस्ट में टाटा कर्व ने ड्राइवर और पैसेंजर के सिर, गर्दन और छाती को अच्छी सुरक्षा दी। हालांकि ड्राइवर के बाएं पैर की सुरक्षा के लिए इसे मार्जिनल रेटिंग मिली। इस टेस्ट में कर्व कार का स्कोर 16 में से 14.65 पॉइंट रहा। साइड बैरियर टेस्ट में ड्राइवर के सिर और पेट को अच्छा प्रोटेक्शन मिला, जबकि छाती का प्रोटेक्शन पर्याप्त बताया गया। साइड बैरियर टेस्ट में टाटा कर्व का स्कोर 16 में से 14.85 पॉइंट रहा। साइड पोल टेस्ट में ड्राइवर के सिर, छाती, पेट और पेल्विस को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।

Tata Nexon, Tata Curvv, Along With Tata Curvv EV Crash Tested By Bharat NCAP, All Three Receive 5-Star Ratings

चाइल्ड रेस्टरेंट सिस्टम के साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए कर्व को 29 में से 22.66 पॉइंट मिले। 18 महीने के बच्चे की डमी को फ्रंट और साइड इंपेक्ट टेस्ट में क्रमश: 8 में से 7.07 और 4 में से 4 पॉइंट मिले। इसी तरह 3 साल के बच्चे की डमी का स्कोर 8 में से 7.59 पॉइंट और 4 में से 4 पॉइंट रहा।

टाटा कर्व ईवी

वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए स्कोर 

30.81/32

बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कोर

44.83/49

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

5-स्टार

चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग

5-स्टार

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक में ड्राइवर और को-ड्राइवर के सिर, गर्दन और छाती को अच्छा प्रोटेक्शन मिला। हालांकि ड्राइवर के पैर और को-ड्राइवर के बाएं पैर के लिए पर्याप्त रेटिंग मिली। आगे से हुए क्रैश टेस्ट में कर्व ईवी का स्कोर 16 में से 15.66 पॉइंट रहा। साइड बैरियर टेस्ट में ड्राइवर के सिर और पेट को अच्छा प्रोटेक्शन मिला, जबकि छाती के लिए पर्याप्त रेटिंग दी गई। साइड बैरियर टेस्ट में कर्व ईवी को 16 में से 15.15 पॉइंट मिले। वहीं साइड पोल टेस्ट में ड्राइवर के सिर, छाती, पेट और पेल्विस को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।

Tata Nexon, Tata Curvv, Along With Tata Curvv EV Crash Tested By Bharat NCAP, All Three Receive 5-Star Ratings

चाइल्ड रेस्टरेंट सिस्टम के साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए टाटा कर्व ईवी को 29 में से 23.83 पॉइंट मिले। 18 महीने के बच्चे की डमी को फ्रंट और साइड इंपेक्ट टेस्ट में क्रमश: 8 में से 8 और 4 में से 4 पॉइंट मिले। इसी तरह 3 साल के बच्चे की डमी का स्कोर 8 में से 7.83 पॉइंट और 4 में से 4 पॉइंट रहा।

सेफ्टी फीचर

तीनों टाटा एसयूवी में सेफ्टी फीचर के तौर पर 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टाटा कर्व और कर्व ईवी में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके चलते अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

प्राइस

टाटा नेक्सन

टाटा कर्व

टाटा कर्व ईवी

8 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये

10 लाख रुपये से 19 लाख रुपये

17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये

इस लेटेस्ट क्रैश टेस्ट रिजल्ट के साथ अब भारत में सभी टाटा कार (टाटा टियागो और टाटा टिगोर को छोड़कर) को ग्लोबल एनसीएपी और भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience