Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो ट्राइबर टर्बो अब 2022 में होगी लॉन्च, पहले 2021 में आनी थी ये कार

प्रकाशित: फरवरी 16, 2021 03:32 pm । सोनूरेनॉल्ट ट्राइबर
  • ट्राइबर को 2021 में नहीं बल्कि 2022 में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • ट्राइबर में जो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा वो निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर में पहले से मौजूद है।
  • यह इंजन 100 पीएस की पावर ओर 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर (renault triber) कंपनी पॉपुलर कारों में से एक है। कंपनी की योजना 2021 में इसका टर्बो पेट्रोल मॉडल लॉन्च करने की थी, लेकिन हाल ही में काइगर के लॉन्च इंवेट में कंपनी ने जानकारी है कि ट्राइबर टर्बो अभी डवलपमेंट प्रोसेस में है और इसे 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

रेनो ट्राइबर टर्बो में निसान मैग्नाइट और काइगर एसयूवी वाला ही 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वर्तमान में ट्राइबर में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस सब-4 एमपीवी कार में मिलने वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन काइगर और मैगनाइट में भी दिया गया है।

रेनो ट्राइबर में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलने के बाद उन लोगों को इस कार से कोई शिकायत नहीं रहेगी जो इसमें पावर की कमी बताते हैं। मैग्नाइट का टर्बो मॉडल 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जो इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल के 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। ऐसे में इसके टर्बो मॉडल को लेने की यह भी खास वजह हो सकती है।

यह भी पढ़ें : रेनो काइगर प्राइस के मार्चे पर सेगमेंट की दूसरी कारों को कहां तक टक्कर देगी, जानिए यहां

भारत में रेनॉल्ट ट्राइबर कार को सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया गया था और अब यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में शुमार है। कंपनी अगले साल इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल से ही टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन इसमें देगी। रेनॉल्ट काइगर से कंपेरिजन करके देखें तो ट्राइबर में अभी कुछ फीचर की कमी है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल में एलईडी हेडलैंप, बड़े 16 इंच व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑप्शनल एयर प्यूरीफायर और वायरलेस चार्जर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दे सकती है।

वर्तमान में रेनॉल्ट ट्राइबर की प्राइस 5.20 लाख से 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसके टर्बो वेरिएंट की प्राइस एक लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है।

यह भी देखें: रेनॉल्ट ट्राइबर ऑन रोड प्राइस

Share via

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

M
manjeet singh
Sep 27, 2024, 10:38:15 AM

Renault triber me turbo ki ummid h ya nhi Sir 2025 tak

s
sachin
Jul 1, 2022, 2:08:44 AM

triber turbi engine 2022 me konse month me ayega

r
rajnagayach boxer
Dec 17, 2021, 10:42:53 AM

यह सच है इसमे पावर और मायलेज कम है

और देखें on रेनॉल्ट ट्राइबर

रेनॉल्ट ट्राइबर

पेट्रोल20 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत