टाटा टियागो एनआरजी का स्टॉक पहुंचने लगा डीलरशिप्स पर,4 अगस्त को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 30, 2021 01:10 pm । भानु । टाटा टियागो एनआरजी
- 4.5K Views
- Write a कमेंट
- 4 अगस्त को लॉन्च होगा टाटा टियागो एनआरजी का फेसलिफ्ट मॉडल
- हैरियर जैसे कैमो ग्रीन कलर में आएगी ये कार
- नई फोटोज के अनुसार रूफ और ओआरवीएम्स पर किया जाएगा ब्लैक ट्रीटमेंट साथ ही मिलेंगे नए अलॉय व्हील्स,रूफ रेल्स और बॉडी क्लैडिंग जैसे एलिमेंट्स
- ब्लैक कलर की केबिन थीम रखी गई है और मिलेंगे 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स
- रेगुलर टियागो के मुकाबले 30,000 रुपये ज्यादा होगी टियागो एनआरजी की प्राइस
टाटा टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट का स्टॉक डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुका है जिसकी एक फोटो वायरल हो रही है। ये रेगुलर टियागो हैचबैक का ही एक क्रॉसओवर वर्जन है जिसे 4 अगस्त 2021 के दिन लॉन्च किया जाएगा।
फोटोज पर गौर करें तो नई टियागो एनआरजी में बॉडी क्लैडिंग, सिल्वर स्किड प्लेट्स, रूफ और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स (ओआरवीएम्स), नए अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स के लिए ब्लैक आउट ट्रीटमेंट जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके रियर प्रोफाइल में बूट की हाउसिंग पर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग देखी जा सकती है जहां 'टियागो' और 'एनआरजी' की बैजिंग नजर आ रही है। इसे हैरियर केमो एडिशन की तरह नए केमो ग्रीन कलर में स्पॉट किया गया है।
इसके केबिन में सिल्वर एसेंट्स के साथ ऑल ब्लैक थीम दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी और एक रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : टाटा अल्ट्रोज, नेक्सन और नेक्सन इलेक्ट्रिक के डार्क एडिशन हुए लॉन्च
फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी में स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।
भारत में इसकी प्राइस रेगुलर मॉडल से 30,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में टाटा टियागो की प्राइस 4.99 लाख रुपए से 6.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में टियागो का मुकाबला डैटसन गो, हुंडई सैंट्रो, मारुति सुजुकी सेलेरियो और वैगन आर से है। वहीं, टियागो एनआरजी का मुकाबला सेलेरियो एक्स से होगा।
यह भी पढ़ें : टाटा टियागो का नया एक्सटी (ओ) वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास