• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू

प्रकाशित: जनवरी 27, 2025 11:09 am । स्तुतिस्कोडा कायलाक

  • 200 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कायलाक एसयूवी चार वेरिएंट : क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में आती है और इसकी कीमत 7.89 लाख रुपए से 14.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है

Skoda Kylaq Deliveries

स्कोडा कायलाक एसयूवी की डिलीवरी शुरू हो गई है। भारत में स्कोडा कायलाक कार को नवंबर में लॉन्च किया गया था और पहले 10 दिनों में इसे 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी। कायलाक एसयूवी को कुशाक वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसे स्कोडा के लाइनअप में कुशाक के नीचे पोजिशन किया गया है। कायलाक सब-4 मीटर एसयूवी कार में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:

डिजाइन

एक्सटीरियर

Skoda Kylaq Grille

कायलाक में स्कोडा की नई 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन थीम अपनाई गई है। इसमें स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल के साथ स्प्लिट एलईडी डीआरएल्स और हेडलैंप्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें डोर हैंडल्स पर क्रोम स्ट्रिप लगी हुई है और इसमें बॉडी-कलर्ड ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स पोजिशन किए हुए हैं। कायलाक कार में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट और चौड़ा रियर बंपर दिया गया है।

इंटीरियर

Skoda Kylaq DashBoard

केबिन के अंदर इसमें ड्यूल टोन कलर थीम के साथ पैटर्न डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें दोनों साइड पर ऑक्टागोनल एसी वेंट्स दिए गए हैं जिस पर क्रोम एलिमेंट्स मिलते हैं। इस गाड़ी में लैदर रैप्ड अपहोल्स्ट्री और फ्रंट पैसेंजर के लिए वेंटिलेशन फंक्शन दिया गया है। जबकि, इसमें रियर सीटों पर तीनों पैसेंजर के लिए फोल्डेबल आर्मरेस्ट के साथ एडजस्टेबल हेडरेस्ट मिलते हैं।

फीचर व सेफ्टी

Skoda Kylaq Steering Controls

स्कोडा कायलाक कार में कुशाक की तरह 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इस गाड़ी में रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा सफारी स्टील्थ एडिशन vs रेगुलर सफारी : एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।

इंजन

स्पेसिफिकेशन 

स्कोडा कायलाक 

इंजन 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर 

115 पीएस 

टॉर्क 

178 एनएम 

ड्राइवट्रेन 

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी 

सर्टिफाइड माइलेज 

19.68 किमी/लीटर (एमटी )* / 19.05 किमी/लीटर (एटी)^ 

*एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन 

एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

प्राइस व कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपए से 14.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार का मुकाबला निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू से है।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience