• English
    • Login / Register

    किआ सिरोस Vs स्कोडा कायलाक: भारत एनकैप क्रैश टेस्ट रिजल्ट कंपेरिजन

    प्रकाशित: अप्रैल 14, 2025 07:35 pm । सोनू

    105 Views
    • Write a कमेंट

    क्या सिरोस के भारत एनकैप नतीजों के बाद कायलाक भारत में सबसे सुरक्षित सब-4 मीटर एसयूवी कार का खिताब अपने नाम रख पाएगी? जानेंगे आगे

    Kia Syros Bharat NCAP vs Skoda Kylaq Bharat NCAP compared

    हाल ही में किआ सिरोस का भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है और इस टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसका सीधा मुकाबला स्कोडा कायलाक से है, जिसे पहले भारत की सबसे सुरक्षित सब-4 मीटर एसयूवी कार माना जाता था। लेकिन अब सिरोस का क्रैश टेस्ट किया गया है तो क्या कायलाक अभी भी इस सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कार है? जानेंगे आगे:

    भारत एनकैप क्रैश टेस्ट रिजल्ट और स्कोर

    Kia Syros Bharat NCAP test
    Skoda Kylaq Bharat NCAP test

    पैरामीटर

    किआ सिरोस

    स्कोडा कायलाक

    वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन स्कोर

    30.21 / 32 पॉइंट

    30.88 / 32 पॉइंट

    फ्रंटल ऑफसेट डिफोरमेबल बैरियर टेस्ट स्कोर

    14.21 / 16 पॉइंट

    15.04 / 16 पॉइंट

    साइड मूवेबल डिफोरमेबल बैरियर टेस्ट स्कोर

    16 / 16 पॉइंट

    15.84 / 16 पॉइंट

    चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन स्कोर

    44.42 / 49 पॉइंट

    45 / 49 पॉइंट

    चाइल्ड सेफ्टी डायनामिक स्कोर

    23.42 / 24 पॉइंट

    24 / 24 पॉइंट

    सीआरएस इंस्टॉलेशन स्कोर

    12 / 12 पॉइंट

    12 / 12 पॉइंट

    व्हीकल असेसमेंट स्कोर

    9 / 13 पॉइंट

    9 / 13 पॉइंट

    ऊपर दिखाई दे रही टेबल से पता चलता है कि स्कोडा कायलाक अभी भी भारत में सबसे सुरक्षित सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसका वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन और चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन स्कोर टेस्ट में सबसे ज्यादा है। हालांकि किआ सिरोस का साइड मूवेबल बैरियर टेस्ट स्कोर स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी कार से ज्यादा है।

    अब हम दोनों सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार के क्रैश टेस्ट के परिणाम विस्तार से जानेंगे:

    किआ सिरोस भारत एनकैप टेस्ट

    Kia Syros Bharat NCAP Adult Occupant Protection (AOP) tests

    फ्रंटल ऑफसेट डिफोरमेबल बैरियर टेस्ट में किआ सिरोस में ड्राइवर के छाती और दोनों टिबिया को पर्याप्त प्रोटेक्शन मिला, जबकि अन्य सभी महत्वपूर्ण बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन मिला। को-ड्राइवर की दाईं टिबिया को पर्याप्त प्रोटेक्शन मिला, जबकि अन्य सभी बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।

    Kia Syros Bharat NCAP test

    साइड मूवेबल डिफोरमेबल बैरियर और साइड पोल इंपेक्ट टेस्ट में सिरोस में ड्राइवर के सभी बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।

    आगे से हुए चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन टेस्ट में सिरोस का स्कोर 18 महीने के बच्चे की डमी के लिए 8 में से 7.8 पॉइंट और 3 साल के बच्चे की डमी के लिए 8 में से 7.84 पॉइंट रहा। हालांकि साइड इंपेक्ट टेस्ट में 18 महीने और 3 साल के बच्चे की डमी दोनों के लिए इसका स्कोर 4 में से 4 पॉइंट रहा।

    स्कोडा कायलाक भारत एनकैप टेस्ट

    Skoda Kylaq Bharat NCAP Adult Occupant Protection (AOP) tests

    फ्रंटल ऑफसेट डिफोरमेबल बैरियर टेस्ट में स्कोडा कार में को-ड्राइवर के सभी बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन मिला। वहीं ड्राइवर की छाती और बाईं टिबिया को पर्याप्त जबकि अन्य सभी बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।

    Skoda Kylaq Bharat NCAP test

    साइड मूवेबल डिफोरमेबल बैरियर टेस्ट में कायलाक में ड्राइवर की छाती को पर्याप्त सुरक्षा मिली, जबकि अन्य सभी बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन मिला। हालांकि साइड इंपेक्ट टेस्ट में सभी प्रमुख बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।

    आगे और साइड से हुए चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी टेस्ट में कायलाक को 18 महीने और 3 साल के बच्चे की डमी की सुरक्षा के लिए क्रमश: 8 में से 8 और 4 में से 4 पॉइंट मिले।

    यह भी पढ़ें: मार्च 2025 सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार सेल्स रिपोर्ट: सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी डिजायर,जानिए बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

    निष्कर्ष

    Skoda Kylaq Bharat NCAP test

    स्कोडा कायलाक का वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन स्कोर (32 में से 30.88 पॉइंट) किआ सिरोस (32 में से 30.21 पॉइंट) से बेहतर है। ऐसा मुख्य रूप से इसलिए है क्योंकि कायलाक में ड्राइवर की बाईं टिबिया को अच्छा प्रोटेक्शन मिला, ना कि सिरोस की तरह पर्याप्त। हालांकि स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी में को-ड्राइवर की दोनों टिबिया को अच्छा प्रोटेक्शन मिला, जबकि सिरोस में को-ड्राइवर की बाईं टिबिया को पर्याप्त प्रोटेक्शन मिला।

    Kia Syros Bharat NCAP test

    साइड डिफोरमेबल बैरियर और साइड पोल इंपेक्ट टेस्ट में दोनों कार के ड्राइवर को अच्छा प्रोटेक्शन मिला, जबकि कायलाक में ड्राइवर की छाती को पर्याप्त प्रोटेक्शन पर्याप्त था।

    स्कोडा कायलाक का चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन स्कोर भी सिरोस से बेहतर है, जिनका स्कोर 49 पॉइंट में से क्रमश: 45 पॉइंट और 44.42 पॉइंट था। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को चाइल्ड सेफ्टी डायनामिक स्कोर और सीआरएस इंस्टॉलेशन स्कोर में पूरे पॉइंट मिले, जो सिरोस के मामले में नहीं थे। सिरोस और कायलाक दोनों का व्हीकल असेसमेंट स्कोर 13 पॉइंट में से 9 पॉइंट था।

    सेफ्टी फीचर

    किआ सिरोस में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) जैसे फीचर दिए गए हैं। सिरोस के टॉप मॉडल में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

    वहीं स्कोडा कायलाक में भी 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टीपीएमएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर डिफॉगर भी दिया गया है। हालांकि इसमें 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस का अभाव है, ये दोनों फीचर सिरोस में मिलते हैं।

    प्राइस और कंपेरिजन

    Kia Syros rear
    Skoda Kylaq rear

    किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये से 17.80 लाख रुपये के बीच है जबकि स्कोडा कायलाक की प्राइस 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये के बीच है। इन सब-4 मीटर एसयूवी कार का मुकाबला एक-दूसरे से है, इसके अलावा इनकी टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    भारत एनकैप परिणाम देखने के बाद आप किआ सिरोस और स्कोडा कायलाक में से कौनसी एसयूवी कार लेंगे? हमें नीचे कमेंट में बताएं।

    यह भी देखें: किआ सिरोस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience