टाटा सफारी स्टील्थ एडिशन vs रेगुलर सफारी : एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन
संशोधित: जनवरी 24, 2025 10:38 am | स्तुति | टाटा सफारी
- 117 Views
- Write a कमेंट
सफारी स्टील्थ एडिशन में ऑल-ब्लैक मैट एक्सटीरियर शेड के साथ ब्लैक डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं
टाटा ने ऑटो एक्सपो 2025 में कई कॉन्सेप्ट मॉडल्स और मौजूदा कारों के स्पेशल एडिशन शोकेस किए हैं। इनमें टाटा सफारी स्टील्थ एडिशन भी शामिल है जो कि सफारी एसयूवी का मैट ब्लैक एडिशन है। डिजाइन के मामले में स्टैंडर्ड सफारी और सफारी स्टील्थ एडिशन एक दूसरे से कितनी अलग है, जानेंगे आगे:
एक्सटीरियर
आगे की डिजाइन
सफारी स्टील्थ एडिशन में मैट ब्लैक एक्सटीरियर शेड के अलावा ब्लैक ग्रिल, ब्लैक हेडलाइट हाउसिंग, ऑल-ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट दी गई है। जबकि, सफारी रेगुलर मॉडल में हेडलाइट के अंदर क्रोम गार्निश और सिल्वर स्किड प्लेट मिलती है।
साइड
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें ऑल-ब्लैक डोर हैंडल्स और 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में फेंडर पर 'स्टील्थ' ब्रांडिंग भी दी गई है। जबकि, रेगुलर सफारी में क्रोम-फिनिश्ड डोर हैंडल और 19-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे की डिजाइन
सफारी स्टील्थ एडिशन में पीछे की तरफ ब्लैक टाटा लोगो और 'सफारी' बैजिंग दी गई है। इसमें लोअर बंपर पर मौजूद क्रोम एलिमेंट की जगह ब्लैक फिनिशिंग की गई है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक के एसेसरीज वाले मॉडल की फोटो आई सामने, जानिए क्या कुछ है इसमें खास
केबिन
सफारी स्टैंडर्ड मॉडल में केबिन के अंदर ड्यूल-टोन कलर थीम मिलती है, जबकि सफारी स्टील्थ एडिशन में पूरा ब्लैक कलर का केबिन दिया गया है। अनुमान है कि सफारी स्टील्थ एडिशन रेगुलर सफारी के टॉप वेरिएंट अकंप्लिश्ड प्लस 6-सीटर वेरिएंट पर बेस्ड हो सकता है।
फीचर व सेफ्टी
सफारी स्टील्थ एडिशन में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 स्पीकर साउंड सिस्टम और डुअल-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर मिल सकते हैं।
इंजन
सफारी स्टील्थ एडिशन में कई विजुअल बदलाव किए गए हैं, लेकिन इस गाड़ी में स्टैंडर्ड सफारी वाला इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
2-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
170 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
ड्राइवट्रेन |
6-स्पीड एमटी*, 6-स्पीड एटी** |
*एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन
**एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक
प्राइस व कंपेरिजन
रेगुलर सफारी की कीमत 15.50 लाख रुपये से 27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सफारी स्टील्थ एडिशन की प्राइस फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत सफारी टॉप वेरिएंट से ज्यादा रखी जा सकती है। टाटा सफारी का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है।
यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस