• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक के एसेसरीज वाले मॉडल की फोटो आई सामने, जानिए क्या कुछ है इसमें खास

प्रकाशित: जनवरी 23, 2025 05:10 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

  • 208 Views
  • Write a कमेंट

कायलाक की एसेसरीज किट में कार कवर, हेडलाइट के नीचे और फ्रंट फेंडर पर ब्लैक गार्निश, 10.25-इंच टचस्क्रीन, चाइल्ड सीट, फ्लोर मैट और विंडो सनशेड शामिल है

Skoda Kylaq Looks Like This With The Exterior And Interior Accessories

हाल ही में स्कोडा कायलाक को भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी कार के तौर पर लॉन्च किया गया है। कायलाक एक अच्छी दिखने वाली सब-4 मीटर एसयूवी कार है, लेकिन इसे और भी शानदार बनाने के लिए कंपनी इसके साथ कई तरह की एसेसरीज का विकल्प दे रही है। हाल ही में हमें स्कोडा कायलाक का एसेसरीज लगा मॉडल नजदीक से देखने का मौका मिला है, जिसके बारे में जानेंगे यहां:

स्कोडा कायलाक: एक्सटीरियर

आगे का डिजाइन

Skoda Kylaq accessories

आगे की तरफ इसमें ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल की पट्टियों पर वर्टिकल क्रोम एलिमेंट्स दिया गया है। हेडलाइट के नीचे इसमें दोनों तरफ ब्लैक गार्निश दी गई है जिन पर रेड असेंट भी दिया गया है।

Skoda Kylaq accessories

नजदीक से देखने पर आपको इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर भी नजर आएगा, जिसमें ऑप्शनल एसेसरीज के तौर पर रखा गया है। इनके अलावा इसके फ्रंट डिजाइन में और कोई बदलाव नहीं है।

साइड

Skoda Kylaq accessories
Skoda Kylaq accessories

साइड प्रोफाइल की बात करें तो कायलाक में ब्लैक डोर क्लेडिंग के साथ इस पर क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं।

Skoda Kylaq accessories

एसेसरीज के साथ कस्टमाइज की गई कायलाक में डोर ऐज गार्ड, फेंडर गार्निश के साथ स्कोडा ब्रांडिंग और डोर वाइजर भी नजर आ रहे हैं।

स्कोडा ने इसमें ब्लैक अलॉय व्हील दिए हैं जिनमें कायलाक ज्यादा शानदार लगती है, लेकिन यह फोटो में नजर नहीं आएंगे।

पीछे का डिजाइन

पीछे की तरफ कोई एसेसरीज नहीं दी गई है, हालांकि यहां पर कायलाक में मड फ्लेप और अंडरबॉडी लाइट दी गई है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक के माइलेज की जानकारी आई सामने

स्कोडा कायलाक: केबिन और फीचर

Skoda Kylaq accessories
Skoda Kylaq accessories

कायलाक कार के केबिन में एसेसरीज के तौर पर चाइल्ड सीट और डैशकैम दिया गया है।

इसके अलावा स्कोडा ने कायलाक में एक एयर प्यूरीफायर, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, 10.25-इंच टचस्क्रीन और विंडो सनशेड भी दिया है। बूट ऑर्गनाइजर और लगेज नेट, और सिल्वर स्कफ प्लेट ऑप्शनल एसेसरीज के तौर पर भी उपलब्ध है।

स्कोडा कायलाक: इंजन और ट्रांसमिशन

स्कोडा कायलाक में स्कोडा कुशाक वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी*

एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

स्कोडा कायलाक: प्राइस और कंपेरिजन

Skoda Kylaq accessories

स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और हुंडई वेन्यू जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से है।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience