• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक के माइलेज की जानकारी आई सामने

संशोधित: जनवरी 22, 2025 07:14 pm | स्तुति | स्कोडा कायलाक

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कायलाक में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देता है

Skoda Kylaq Mileage

  • स्कोडा कायलाक को नवंबर में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी की डिलीवरी 27 जनवरी से शुरू होगी। 

  • कायलाक एसयूवी में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। 

  • इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

  • कायलाक एसयूवी का मैनुअल वेरिएंट 19.68 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.05 किमी/लीटर का माइलेज देता है। 

  • स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपए से 14.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

स्कोडा कायलाक भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की बुकिंग फिलहाल जारी है, जबकि इसकी डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी।  यह गाड़ी कुशाक वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें कुशाक और स्लाविया वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। अब कंपनी ने कायलाक एसयूवी के मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट के माइलेज आंकड़े भी साझा कर दिए हैं जो इस प्रकार है :- 

इंजन व माइलेज  

इंजन 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

पावर 

115 पीएस 

टॉर्क 

178 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी*/ 6-स्पीड एटी^

सर्टिफाइड माइलेज 

19.68 किमी/लीटर (एमटी), 19.05 किमी/लीटर (एटी)

*एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन 

^एटी = टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन 

स्कोडा कायलाक का मैनुअल वेरिएंट ऑटोमेटिक वेरिएंट से थोड़ा ज्यादा माइलेज देता है। हालांकि, यह इंजन कुशाक वाला ही है, लेकिन यह कायलाक में फ्यूल की कम खपत करता है। 

यह भी पढ़ें : टाटा पंच ने भारत में 5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार

स्कोडा कायलाक से जुड़ी जानकारी 

Skoda Kylaq Screen कायलाक कंपनी की पहली सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसमें 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं।  

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। 

प्राइस व कंपेरिजन 

Skoda Kylaq Rivals

स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपए से 14.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।  

was this article helpful ?

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
O
om kesar
Jan 23, 2025, 11:23:32 PM

No comments till driven.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience