• English
  • Login / Register

2021 मारुति सेलेरियो की ऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, इसी महीने होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 02, 2021 03:05 pm । स्तुतिमारुति सेलेरियो

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Celerio 2021

  • नई मारुति सेलेरियो की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है। इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवाया जा सकता है।
  • इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम (90 पीएस) और आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
  • इसमें कम क्षमता वाले 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (68 पीएस) के साथ ऑप्शनल सीएनजी भी दिया जा सकता है।
  • इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिल सकता है।
  • इस हैचबैक कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर पार्किंग कैमरा और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

मारुति ने नई जनरेशन सेलेरियो कार की ऑफिशियल बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इस हैचबैक कार को 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या फिर डीलरशिप के जरिये बुक करवा सकते हैं। यह गाड़ी डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। भारत में इसे 10 नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वह इसमें स्विफ्ट और बलेनो वाला 1.2-लीटर ड्यूलजेट ड्यूल वीवीटी पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) सेगमेंट फर्स्ट आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ देगी। कंपनी का दावा है कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ सेलेरियो सबसे एफिशिएंट पेट्रोल कार बन जाएगी।

अनुमान है कि सेलेरियो में वैगन आर वाला 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन (68 पीएस) भी दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इस अपकमिंग कार में कम क्षमता वाले इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

नई मारुति सेलेरियो में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वैगन आर वाला सेमी-डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और ड्रॉपलेट शेप्ड हेडलाइटें दी जाएंगी।

Maruti Celerio 2021

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर व्यू कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : 2021 मारुति सेलेरियो टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

भारत में 2021 मारुति सेलेरियो की प्राइस मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में सेलेरियो कार की कीमत 4.65 लाख रुपए से 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो, डैटसन गो और मारुति वैगन आर से रहेगा।

यह भी देखें: मारुति सेलेरियो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति सेलेरियो पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
shalna r
Nov 10, 2021, 11:10:11 PM

Because of its mileage and features

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience