• English
  • Login / Register

2021 मारुति सेलेरियो टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2021 03:04 pm । स्तुतिमारुति सेलेरियो

  • 5.3K Views
  • Write a कमेंट

  • मारुति अपनी 2021 सेलेरियो कार को 10 नवंबर को लॉन्च कर सकती है।

  • सेकंड जनरेशन की सेलेरियो कार को वैगन आर वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।

  • इसके टॉप वेरिएंट में ऑटो एसी, टचस्क्रीन यूनिट और अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

  • मारुति इस अपकमिंग कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर यूनिट और 1.2-लीटर यूनिट दे सकती है।

  • भारत में 2021 सेलेरियो की कीमत 5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

सेकंड जनरेशन की मारुति सेलेरियो भारत में 10 नवंबर को लॉन्च हो सकती है। इस हैचबैक कार का लोअर वेरिएंट लॉन्च से पहले व्हाइट शेड में कैमरे में कैद हुआ है। नई सेलेरियो कार वैगन आर वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।   

तस्वीरों पर गौर करें तो 2021 सेलेरियो के लोअर वेरिएंट में बॉडी कलर्ड बंपर और ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) हाउसिंग दी गई है, लेकिन इस अपकमिंग कार में फॉग लैंप्स का अभाव जरूर नज़र आ रहा है। कैमरे में कैद हुए इस वेरिएंट में व्हील कवर भी नहीं दिए गए हैं, लेकिन हमें लगता है कि कंपनी इसे नई सेलेरियो के टॉप वेरिएंट में जरूर देगी।  

इसमें ऑल-ब्लैक केबिन लेआउट के साथ गियर लीवर और सेंटर कंसोल के आसपास सिल्वर एक्सेंट दिए गए हैं। इसके लोअर वेरिएंट का पता इसमें दिए मैनुअल एसी फीचर से चलता है। इस वेरिएंट में म्यूज़िक और इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर वाइपर और वॉशर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स का भी अभाव रखा गया है। अनुमान है कि यह सभी फीचर्स 2021 सेलेरियो के टॉप वेरिएंट में दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।  

सेकंड जनरेशन की सेलेरियो में मौजूदा मॉडल वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें वैगन आर वाला 1.2-लीटर इंजन (83 पीएस/113 एनएम) भी दिया जा सकता है। अनुमान है कि इंजन के साथ इसमें पहले की तरह ही 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। कंपनी इस हैचबैक कार के सीएनजी वर्जन पर भी काम कर रही है। 

भारत में वर्तमान में मारुति सेलेरियो की कीमत 4.65 लाख रुपए से 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान है कि 2021 मारुति सेलेरियो की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन टाटा टियागो, हुंडई सैंट्रो, मारुति सुजुकी वैगन आर और डैटसन गो से होगा। कंपनी ने फिलहाल इसके एक्स वर्ज़न की कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।  

यह भी देखें: मारुति सेलेरियो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति सेलेरियो पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
m
mukesh gupta
Oct 26, 2021, 6:20:39 PM

nice looking car

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience