2021 मारुति सेलेरियो की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, डीलरशिप पर पहुंचने लगी है ये कार
प्रकाशित: नवंबर 01, 2021 03:44 pm । सोनू । मारुति सेलेरियो
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
नई मारुति सेलेरियो कार को 10 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
- डीलरशिप वाले इसे 5,000 से 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर रहे हैं।
- इस हैचबैक कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।
- नई सेलेरियो कार में 68पीएस 1.0 लीटर और 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस मिल सकती है।
नई मारुति सेलेरियो कार की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है। डीलरशिप वाले इस कार को 5,000 से 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर रहे हैं। भारत में इसे 10 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
नई सेलेरियो मौजूदा को मॉडल से ज्यादा बॉक्सी और टोल बॉय स्टांस दिया गया है। इसमें ड्रोप्लेट हेडलाइटों के साथ टेपर्ड रूफलाइन, मस्क्यूलर बंपर और हंकर्ड-डाउन रियर प्रोफाइल दी गई है। इसके टॉप मॉडल में ब्लैक अलॉय, टर्न इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, फॉग लैंप्स, रियर वाइपर और वाशर और इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर दिया गया जाएगा।
न्यू सेलेरियो में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वैगन आर वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।
2021 सेलेरियो में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 68पीएस 1.0 लीटर और 83पीएस 1.2 लीटर मिल सकते हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 1.0 लीटर इंजन के साथ कंपनी सीएनजी किट का ऑप्शन भी दे सकती है।
यह भी पढ़ें : 2021 मारुति सेलेरियो टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
नई मारुति सेलेरियो की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस मारुति कार की कीमत 4.65 लाख से 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो, डैटसन गो और वैगनआर से होगा।
यह भी देखें: मारुति सेलेरियो ऑन रोड प्राइस