Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो ट्राइबर की प्राइस में 13,000 रुपये तक का हुआ इजाफा, जानिए किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत

संशोधित: सितंबर 30, 2020 05:43 pm | स्तुति | रेनॉल्ट ट्राइबर

  • ट्राइबर की प्राइस अब 5.12 लाख रुपए से 7.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • इसके एमटी वेरिएंट्स पहले से 5,000 रुपए तक महंगे हो गए हैं।
  • इस क्रॉसओवर एमपीवी के एएमटी वेरिएंट्स की कीमतों में 12,000 रुपए तक का इज़ाफा हुआ है।
  • बेस वेरिएंट आरएक्सई को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
  • रेनो जल्द ट्राइबर एमपीवी में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल करने वाली है।

रेनो ट्राइबर की प्राइस में इजाफा हुआ है। कंपनी ने इस क्रॉसओवर एमपीवी के एएमटी और एमटी दोनों वेरिएंट्स की प्राइस में इज़ाफा किया है। यहां देखें रेनो ट्राइबर (Renault Triber) के किस वेरिएंट की प्राइस में कितनी बढ़ोतरी हुई है:-

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

आरएक्सई

4.99 लाख रुपए

5.12 लाख रुपए

+ 13,000 रुपए

आरएक्सएल

5.85 लाख रुपए

5.89 लाख रुपए

+ 4,000 रुपए

आरएक्सएल एएमटी

6.18 लाख रुपए

6.29 लाख रुपए

+ 11,000 रुपए

आरएक्सटी

6.35 लाख रुपए

6.39 लाख रुपए

+ 4,000 रुपए

आरएक्सटी एएमटी

6.68 लाख रुपए

6.79 लाख रुपए

+ 11,000 रुपए

आरएक्सज़ेड

6.89 लाख रुपए

6.94 लाख रुपए

+ 5,000 रुपए

एएमटी एएमटी

7.22 लाख रुपए

7.34 लाख रुपए

+ 12,000 रुपए

इस 7-सीटर कार के एमटी वेरिएंट्स की प्राइस में 5000 रुपए तक की वृद्धि हुई है। वहीं, बेस मॉडल रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सई पहले से 13,000 रुपए महंगा हो गया है। ट्राइबर के आरएक्सई वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। एएमटी से लैस सभी वेरिएंट्स की कीमतें 12,000 रुपए तक बढ़ गई है।

रेनो ट्राइबर में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। जल्द कंपनी इस क्रॉसओवर एमपीवी में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/160 एनएम) भी शामिल करने वाली है। बता दें कि इस इंजन को ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान शोकेस किया गया था। अनुमान है कि यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

ट्राइबर कार मॉड्यूलर सीटिंग लेआउट के साथ आती है, ऐसे में इसमें सात पैसेंजर्स कम्फर्टेबल होकर बैठ पाते हैं। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला डैटसन गो+ से है। इसके अलावा इसका कंपेरिजन मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड फिगो जैसी मिड-साइज़ हैचबैक से भी है।

यह भी पढ़ें : रेनो डस्टर टर्बो पेट्रोल एमटी ऑन रोड कितना माइलेज देती है, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3475 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

H
harsh k. sharma
Sep 30, 2020, 4:04:53 PM

Shame on you to Publish an old news. its about 8 day before company increase the price of Renault Triber.

Read Full News

और देखें on रेनॉल्ट ट्राइबर

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत