कैमरे में कैद हुई रेनो क्विड पर बनी नई एमपीवी
प्रकाशित: नवंबर 27, 2018 06:53 pm । raunak । रेनॉल्ट ट्राइबर
- 21 Views
- Write a कमेंट
रेनो की नई सब 4-मीटर एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह रेनो क्विड हैचबैक पर बनी है। भारत में इसे 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। रेनो कारों की रेंज में इसे क्विड और डस्टर के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत पांच लाख रूपए से 7.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
कैमरे में कैद हुई कार को अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजायन को आसानी से समझा जा सकता है। इसे पहले भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसे रेनो की नई डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। इस में रैप अराउंड हैडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं।
नई एमपीवी के केबिन को ड्यूल-टोन लेआउट में पेश किया जाएगा। डैशबोर्ड पर हल्के बैज कलर के हाइलाइटर देखने को मिलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में रेनो डासिया वाला नया मीडिया नव इवोल्यूशन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ दिया जा सकता है। रेनो क्विड की तरह इस में भी फ्रंट और रियर सीट हैडरेस्ट दिया जा सकता है।
रेनो की नई एमपीवी डैटसन गो प्लस से ज्यादा लंबी होगी। इस वजह से इसकी तीसरी रो में गो प्लस से ज्यादा स्पेस दिया जा सकता है। रेनो क्विड पर बनी एमपीवी को केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया जा सकता है। इस में क्विड वाला 1.0 लीटर या डैटसन गो वाला 1.2 लीटर इंजन दिया जा सकता है। ये दोनों ही इंजन सब 4-मीटर सेगमेंट के लिहाज से सही हैं। अब देखना ये होगा कि कंपनी इन में से कौन सा इंजन नई एमपीवी में देती है।
यह भी पढें : इस नाम से आएगी रेनो की नई कूपे एसयूवी