• English
  • Login / Register

रेनो क्विड बीएस6 हुई लॉन्च, कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 29, 2020 02:11 pm | सोनू | रेनॉल्ट क्विड

  • 413 Views
  • Write a कमेंट

रेनो ने बीएस6 इंजन वाली क्विड हैचबैक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इंजन अपग्रेड के चलते इसकी कीमत 10,000 रुपये तक बढ़ गई है। रेनो क्विड बीएस6 की प्राइस (Renault Kwid BS6 Price) 2.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। 

यहां देखिए रेनो क्विड बीएस6 की वेरिएंट वाइज प्राइस

 

बीएस6 क्विड प्राइस

बीएस4 क्विड प्राइस

अंतर

एसटीडी

2.92 लाख रुपये

2.83 लाख रुपये

9,000 रुपये

आरएक्सई 0.8-लीटर

3.62 लाख रुपये

3.53 लाख रुपये

9,000 रुपये

आरएक्सएल 0.8-लीटर

3.92 लाख रुपये

3.83 लाख रुपये

9,000 रुपये

आरएक्सटी 0.8-लीटर

4.22 लाख रुपये

4.13 लाख रुपये

9,000 रुपये

आरएक्सटी 1.0

4.42 लाख रुपये

4.33 लाख रुपये

9,000 रुपये

आरएक्सटी (ओ) 1.0

4.50 लाख रुपये

4.41 लाख रुपये

9,000 रुपये

आरएक्सटी एएमटी 1.0

4.72 लाख रुपये

4.63 लाख रुपये

9,000 रुपये

आरएक्सटी (ओ) एएमटी 1.0

4.80 लाख रुपये

4.70 लाख रुपये

10,000 रुपये

क्लाइंबर

4.63 लाख रुपये

4.54 लाख रुपये

9,000 रुपये

क्लाइंबर (ओ)

4.71 लाख रुपये

4.62 लाख रुपये

9,000 रुपये

क्लाइंबर एएमटी

4.93 लाख रुपये

4.84 लाख रुपये

9,000 रुपये

क्लाइंबर (ओ) एएमटी

5.01 लाख रुपये

4.92 लाख रुपये

9,000 रुपये

यह भी पढ़ें : ऑन-रोड कितना माइलेज देती है रेनो ट्राइबर, जानें यहां

नई रेनो क्विड दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें पहला है 0.8 लीटर 3-सिलेंडर बीएस6 इंजन, जो 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा है 1.0 लीटर बीएस6 इंजन, यह 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बीएस6 इंजन वाली कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी का भी विकल्प रखा गया है। 

2019 Renault Kwid Mileage: Real vs Claimed

यह भी पढ़ें : रेनो डिस्काउंट ऑफर्स : इन कारों पर मिल रही है दो लाख रुपये तक की छूट

न्यू रेनो क्विड की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह इस 5-सीटर कार के टॉप मॉडल में ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर से लैस कैमरा और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। 2020 रेनो क्विड में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फास्ट यूएसबी चार्जर और वॉइस रिकोग्निशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस कार का कंपेरिजन मारुति ऑल्टो और डैटसन रेडी-गो से है।

यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ रेनो ट्राइबर का बीएस6 वर्जन, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience